ETV Bharat / bharat

Watch : बिहार की बच्ची की मिली थी लाश, आरोपी को वारदात की जगह ले जाकर पुलिस ने जुटाए साक्ष्य

केरल में बिहार की पांच साल की बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को वारदात की जगह ले जाकर जांच की. इस दौरान लोगों में आरोपी के लिए गुस्सा साफ तौर पर देखा गया.

Aluva Murder Case   accused
बिहार की बच्ची की हत्या का आरोपी
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 9:22 PM IST

देखिए वीडियो

एर्नाकुलम: अलुवा हत्याकांड के आरोपी असफाक आलम को साक्ष्य जुटाने के लिए रविवार सुबह अलुवा बाजार लाया गया. जांच टीम आरोपी को उन स्थानों पर ले गई जहां वह अपराध के दिन गया था. आरोपी असफाक ने इस दौरान पुलिस को बताया कि उसने कैसे अपराध किया. स्थानीय लोगों और बच्चे की मां के भारी विरोध के बीच जांच टीम ने सबूत इकट्ठा करने का काम पूरा किया. मृतक बच्चे की मां और स्थानीय लोग गुस्से में संदिग्ध की ओर दौड़े. संदिग्ध को हिरासत में लेने के छठे दिन जांच टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए.

कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच आरोपी को पहले अलुवा बाजार मैदान में लाया गया जहां अपराध हुआ था. आरोपी असफाक आलम ने पुलिस के सामने बिना किसी हाव-भाव के अपने क्रूर अपराध के बारे में बताया. पुलिस आशिफ को बाजार में उस पाइप के पास भी ले आई जहां उसने वारदात के बाद हाथ धोए थे. एक शराब की दुकान और एक जूस की दुकान पर भी साक्ष्य जुटाए गए.

पुलिस आरोपी को उस किराए के मकान में भी ले आई जहां वह पहले रहता था. जब पुलिस सबूत जुटाने के लिए आरोपी को उसके घर लेकर आई तो बच्चे की मां गुस्से में संदिग्ध की ओर दौड़ पड़ी. फिर पुलिस ने उन्हें लौटा दिया. पहले पुलिस ने मामले में बिना चश्मदीदों के डमी टेस्ट करने के बारे में सोचा था, लेकिन योजना रद्द कर दी गई.

इस मामले में छह गवाहों के गोपनीय बयान दर्ज किए जाएंगे. मामले की जांच के तहत पुलिस टीम आरोपी के घर बिहार और दिल्ली गई.

हत्या 28 जुलाई को हुई थी. लापता हुई लड़की की 29 जुलाई को अलुवा बाजार के पास एक सुनसान इलाके में लाश मिली थी. 27 जुलाई की दोपहर 3 बजे के आसपास, आरोपी असफाक आलम ने जूस खरीदने का लालच देकर लड़की का अपहरण कर लिया थी. उसे प्रताड़ित किया और बेरहमी से हत्या कर दी. शव 29 जुलाई को सुबह 11 बजे अलुवा बाजार के पास एक कूड़े के ढेर में पाया गया था.

ये भी पढ़ें-

देखिए वीडियो

एर्नाकुलम: अलुवा हत्याकांड के आरोपी असफाक आलम को साक्ष्य जुटाने के लिए रविवार सुबह अलुवा बाजार लाया गया. जांच टीम आरोपी को उन स्थानों पर ले गई जहां वह अपराध के दिन गया था. आरोपी असफाक ने इस दौरान पुलिस को बताया कि उसने कैसे अपराध किया. स्थानीय लोगों और बच्चे की मां के भारी विरोध के बीच जांच टीम ने सबूत इकट्ठा करने का काम पूरा किया. मृतक बच्चे की मां और स्थानीय लोग गुस्से में संदिग्ध की ओर दौड़े. संदिग्ध को हिरासत में लेने के छठे दिन जांच टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए.

कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच आरोपी को पहले अलुवा बाजार मैदान में लाया गया जहां अपराध हुआ था. आरोपी असफाक आलम ने पुलिस के सामने बिना किसी हाव-भाव के अपने क्रूर अपराध के बारे में बताया. पुलिस आशिफ को बाजार में उस पाइप के पास भी ले आई जहां उसने वारदात के बाद हाथ धोए थे. एक शराब की दुकान और एक जूस की दुकान पर भी साक्ष्य जुटाए गए.

पुलिस आरोपी को उस किराए के मकान में भी ले आई जहां वह पहले रहता था. जब पुलिस सबूत जुटाने के लिए आरोपी को उसके घर लेकर आई तो बच्चे की मां गुस्से में संदिग्ध की ओर दौड़ पड़ी. फिर पुलिस ने उन्हें लौटा दिया. पहले पुलिस ने मामले में बिना चश्मदीदों के डमी टेस्ट करने के बारे में सोचा था, लेकिन योजना रद्द कर दी गई.

इस मामले में छह गवाहों के गोपनीय बयान दर्ज किए जाएंगे. मामले की जांच के तहत पुलिस टीम आरोपी के घर बिहार और दिल्ली गई.

हत्या 28 जुलाई को हुई थी. लापता हुई लड़की की 29 जुलाई को अलुवा बाजार के पास एक सुनसान इलाके में लाश मिली थी. 27 जुलाई की दोपहर 3 बजे के आसपास, आरोपी असफाक आलम ने जूस खरीदने का लालच देकर लड़की का अपहरण कर लिया थी. उसे प्रताड़ित किया और बेरहमी से हत्या कर दी. शव 29 जुलाई को सुबह 11 बजे अलुवा बाजार के पास एक कूड़े के ढेर में पाया गया था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.