मधुबनी: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के तीन जमाई आईटी, ईडी और सीबीआई हैं. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने आपत्तिजनक बयान दिया. उन्होंने सीबीआई, ईडी और आईटी को केंद्र सरकार ( Minister Chandrashekhar Targets Central Government ) के लिए काम करने वाली एजेंसी करार दिया. मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि कुत्तों की तरह हुला देते हैं.
पढ़ें- क्यूब मॉल में छापेमारी पर बोले तेजस्वी यादव.. मनोहर लाल खट्टर से पूछिए.. वही उद्घाटन किए थे
शिक्षा मंत्री का विवादास्पद बयान: प्रो चंद्रशेखर मधेपुरा जाने के दौरान झंझारपुर पहुंचे थे. यहां आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. चंद्रशेखर ने इस दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास के लिए शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है. साथ ही उन्होंने भारत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार के तीन जमाई ईडी आईटी और सीबीआई हैं. इनको कुत्तों की तरह हुला (पीछे लगा देना) देते हैं.
केंद्र सरकार पर बड़ा हमला: साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि सीबीआई तोता है. 75 वर्षों में सीबीआई आईटी ईडी का गलत उपयोग नहीं किया गया था, जितना अभी किया जा रहा है. अगर शिक्षा नहीं होता तो मेरे जैसे शिक्षक का पुत्र शिक्षा मंत्री नहीं बन पाता. शिक्षा ही किसानों और मजदूरों के बेटे को बड़े बड़े ओहदे एवं हुक्मरान के पद पर बैठा सकता है.
"जातिवाद देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है. गरीबी ईश्वरी नहीं है. यह मानव निर्मित है. मुझे शिक्षा का महत्व पता है. मैं स्वयं शिक्षक का पुत्र होने के साथ-साथ शिक्षक हूं. अगर मैं शिक्षा प्राप्त नहीं करता तो मैं चरवाहा का काम करता या खेतों में हल चला रहा होता."- चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार
बोले शिक्षा मंत्री- शिक्षक खड़े होकर 6 से 7 घंटे लें क्लास: चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार दस लाख लोगों को नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार सरकार ने सबसे ज्यादा 51 हजार करोड़ रुपए शिक्षा के लिए दिए हैं, जिसमें 42000 करोड़ वेतन मद में खर्च की जा रही है. उन्होंने शिक्षकों, प्रोफेसरों और कुलपतियों से अपील करते हुए कहा कि 6 से 7 घंटे शिक्षकों को अपने वर्ग में खड़ा होकर क्लास लेनी चाहिए. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिक्षक ऐसा नहीं करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी.
"देश के विकास के लिए शिक्षा ही सुगम मार्ग है. गणित का ज्ञान देने वाला बिहार ही है. बिहार ज्ञान की भूमि मगध है. शिक्षा ही भारत को सोने की चिड़िया बना सकता है, विश्व गुरु बना सकता है. लालू जी अगर हमारे शिक्षित नहीं होते तो जेल में बंद नहीं होते. मछुआरे, गाय चराने वाले, भैंस चराने वाले सभी शिक्षा से जुड़ें."- चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार
RJD के कई नेताओं के ठिकानों पर CBI का छापा : बता दें कि सीबीआई ने बुधवार को आरजेडी नेता और विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह, सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद सहित कई राजद नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आरजेडी के कई नेता भी सीबीआई के रडार पर बताए जा रहे हैं.
गुरुग्राम स्थित 3 ठिकानों पर रेड : गौरतलब है कि गुरुग्राम के सेक्टर 71 में अर्बन क्यूब्स मॉल में भी बुधवार को सीबीआई ने छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, इस मॉल में तेजस्वी यादव की हिस्सेदारी है. ये मामला भी नौकरी के बदले जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है. दरअसल, आरोप ये है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तो उस दौरान उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले कई जगहों पर जमीन लिखवाई थी. इसमें आरोप है कि तेजस्वी यादव के नाम भी कई जमीन लिखवाई गई थी. हालांकि, तेजस्वी उस वक्त नाबालिग थे. साथ ही सेक्टर 42 में गोल्फ व्यू कॉरपोरेट टॉवर और सेक्टर 65 में भी छापेमारी की गई थी. बताया जाता है कि तीनों ठिकाने तेजस्वी यादव से जुड़े हैं.