ETV Bharat / bharat

Bihar Violence: बिहारशरीफ में हिंसा के बाद बाजार खुले, सासाराम में स्कूल बंद, इंटरनेट ठप.. जानें कैसे हैं हालात - सासाराम में अशांति और हिंसा

बिहार के दो जिलों में रामनवमी के बाद भड़की हिंसा की आग सरकार से लेकर प्रशासन तक के लिए चुनौती बनी हुई है. तमाम कोशिशों के बाद भी दोनों जिलों में अब तक शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम नहीं हो सकी है, बिहार पुलिस पूरी मुस्तैदी से कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जोर लगा रही है. अब खुद डीजीपी आरएस भट्टी ग्राउंड पर उतर चुके हैं. पैरा मिल्ट्री फोर्स की 9 कंपनियां संवेदनशील इलाकों में उतारी जा चुकीं हैं. डीजीपी बिहारशरीफ में पहुंचकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं सासाराम में सोमवार सुबह बमबाजी की घटना हुई है. जानें बिहार के सासाराम और नालंदा के बिहार शरीफ में हिंसा के बाद कैसे हैं हालात

डीजीपी आरएस भट्टी
डीजीपी आरएस भट्टी
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 8:35 AM IST

Updated : Apr 3, 2023, 1:02 PM IST

सासाराम में RAF और पुलिस का फ्लैग मार्च

पटनाः बिहार के नालंदा और सासाराम में अशांति और हिंसा रुकने के नाम नहीं ले रही है. मौके की नजाकत को देखते हुए डीजीपी आरएस भट्टी ने अब खुद दोनों जिलों की कमान अपने हाथ में ले ली है. पूरे देश में सरकार और प्रशासन की किरकिरी होने के बाद डीजीपी ने ये बड़ा फैसला लिया और अब अपने दल बल के साथ नालंदा में मौजूद हैं. इसके अलावा कमिश्नर कुमार रवि और डीआईजी राकेश कुमार राठी भी बिहारशरीफ में हिंसा के दिन से ही मौजूद हैं. साथ ही एटीएस एसपी संजय कुमार सिंह को नालंदा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जो पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं. संजय कुमार भोजपुर के एसपी भी रह चुके हैं, वे 2012 बैच के आईपीएस हैं, इनका नाम कड़क व तेज-तर्रार अधिकारियों में शमिल है.

ये भी पढ़ेंः Nalanda Violence: 'क्या उपद्रवियों का एनकाउंटर कर दें?' शांति समिति की बैठक में बोले SP अशोक मिश्रा


बमबाजी पर जिला प्रशासन का बयान जारी: सासाराम में बम ब्लास्ट की घटना के बाद DM धर्मेंद्र कुमार ने कहा है कि ''घटना स्थल से सुतली बरामद हुआ है. SDPO और SHO जांच कर रहे हैं. FSL की टीम से भी जांच कराई जाएगी''. वहीं SP विनीत कुमार ने कहा कि -''किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें ,ब्लास्ट मामले में तीन FIR दर्ज हो चुकी हैं, अब तक 43 को गिरफ्तार किया गया है.''

सासाराम में बमबाजी की खबर


सासाराम में फिर हुई बमबाजी: वहीं, सासाराम के नगर थाना इलाके के मोची टोला में बमबाजी की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने सुबह 4 बजकर 52 मिनट पर बम से धमाका किया. धमाके के बाद घटना वाली जगह पर SSB के जवानों को मौके पर भेजा गया है. वहां पर फ्लैग मार्च कराया जा रहा है. एएसआई रामनरेश सिंह ने बताया कि ''हम लोग ड्यूटी पर थे. मुझे धमाके की आवाज सुनाई दी. ये बम था या पटाखा क्लियर नहीं हो पाया है. हम मौके पर पहुंचे तो देखे कि चारों तरफ धुएं से घर घिरा हुआ है. कोई भी दिखाई नहीं दे रहा था.''

  • बिहार: रोहता के ससासाराम में एक फिर एक बम धमाके की खबर सामने आई।

    स्टेशन हाउस ऑफिसर संतोष कुमार ने बताया, "हमें लोगों द्वारा बताया गया कि किसी चीज़ की आवाज़ आई है। घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि वहां पटाखा जैसी कुछ आवाज़ आई थी। इसके अतिरिक्त कुछ विशेष बात नहीं है।" pic.twitter.com/bVPd60aJny

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

''4 बजकर 52 मिनट पर धमाका हुआ. हम लोग बाहर निकले तो कुछ पुलिसवाले पहुंचे हुए थे लेकिन कुछ जूता पहन रहे थे कुछ सो रहे थे. पूछा तो कह रहे हैं कि उन्होंने धमाके की आवाज सुनी. क्या प्रशासन ने उन्हें सोने के लिए भेजा है. उनकी लापरवाही से 4 लोग आए और बम फेंककर चले गए. इससे हम सभी डरे हुए हैं.''- स्थानीय युवक

नालंदा में स्थिति नियंत्रण में होने का दावा: उधर रविवार को नालंदा पहुंचने के बाद सबसे पहले सर्किट हाउस में ही डीजीपी ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले की स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर जिले के सीजेएम भी मौजूद थे. सर्किट हाउस में ही गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है. नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने बताया है कि नालंदा हिंसा मामले में अब तक 15 एफआईआर और 130 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से पूरे इंतजाम किए गए हैं. शहर में घुड़सवार और सैन्य दस्ते फ्लैग मार्च कर रहे हैं.

नालंदा में बाजार खुले, स्कूल बंद : इस बीच, नालंदा के बिहारशरीफ में हुई हिंसा के बाद आज बाजार कई दिन बाद खुले. इलाके में शांति है. स्थानीय लोगों को सुबह से दुकान खोलने के लिए कहा गया है. लेकिन सेकेंड हॉफ सभी दुकानें बंद रहेगी. हर वार्ड और मोहल्ले में बैठक कर लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. हिंसा होने के बाद बिहारशरीफ में धारा 144 लगाई गई थी. प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है. इस बीच 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. गृह मंत्रालय ने देर शाम पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है. वहीं दोनों जिलों में सभी स्कूलों को भी 4 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है.

''अभी स्थिति नियंत्रण में है. हादसे में एक की मृत्यु हुई है, 130 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोषियों पर कार्रवाई होगी. हम लगातार गश्ती कर रहे हैं. 3 पैरामिलिट्री की कंपनी लगाई गई है. हमारी कोशिश है कि शांति बनी रहे. पुलिस ने समय पर लोगों को बचाया है, हम लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि शांति बनाए रखें''- अशोक मिश्रा, एसपी, नालंदा

''शहर की स्थिति सामान्य है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. सभी दुकाने धीरे-धीरे खुल रही है. लोग भी बाहर निकल रहे हैं. हम 144 के बोर्डर पर सुरक्षा कड़ी करके रखी है. जरुरत पर बाहर निकलने वालों को रोका नहीं जा रहा है. संवाद के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है.'' - शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, बिहार शरीफ

  • शहर की स्थिति सामान्य है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। सभी दुकाने धीरे-धीरे खुल रही है। लोग भी बाहर निकल रहे हैं। हम 144 के बोर्डर पर सुरक्षा कड़ी करके रखी है ज़रुरत पर बाहर निकलने वालों को रोका नहीं जा रहा है। संवाद के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है: नालंदा में शशांक… pic.twitter.com/HGcE6wYCLl

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

"हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. किसी भी तरह की आपात स्थिति और गड़बड़ी से निपटने के लिए अर्धसैनिक बलों की नौ कंपनियों और एक घुड़सवार पुलिस टीम को भी बिहारशरीफ बुलाया गया है, जो भी दोषी हैं उन पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. दोनों जिलों में कुल 109 लोगों की गिरफ्तारी की गई है" - आरएस भट्टी, डीजीपी

मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजाः वहीं, बिहारशरीफ प्रशासन ने हिंसा में मारे गए गुलशन कुमार के परिजनों को 5 लाख रुपये दिए जाने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि पहाड़पुरा मोहल्ला में गोली लगने से गुलशन की मौत हो गई थी. परिवार के सदस्यों के मुताबिक गुलशन कुमार घर से निकला था उसी दौरान उसे गोली लग गई. उसे पटना इलाज के लिए भेजा गया था लेकिन वहीं उसकी मौत हो गई.

सासाराम में RAF और पुलिस का फ्लैग मार्च

पटनाः बिहार के नालंदा और सासाराम में अशांति और हिंसा रुकने के नाम नहीं ले रही है. मौके की नजाकत को देखते हुए डीजीपी आरएस भट्टी ने अब खुद दोनों जिलों की कमान अपने हाथ में ले ली है. पूरे देश में सरकार और प्रशासन की किरकिरी होने के बाद डीजीपी ने ये बड़ा फैसला लिया और अब अपने दल बल के साथ नालंदा में मौजूद हैं. इसके अलावा कमिश्नर कुमार रवि और डीआईजी राकेश कुमार राठी भी बिहारशरीफ में हिंसा के दिन से ही मौजूद हैं. साथ ही एटीएस एसपी संजय कुमार सिंह को नालंदा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जो पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं. संजय कुमार भोजपुर के एसपी भी रह चुके हैं, वे 2012 बैच के आईपीएस हैं, इनका नाम कड़क व तेज-तर्रार अधिकारियों में शमिल है.

ये भी पढ़ेंः Nalanda Violence: 'क्या उपद्रवियों का एनकाउंटर कर दें?' शांति समिति की बैठक में बोले SP अशोक मिश्रा


बमबाजी पर जिला प्रशासन का बयान जारी: सासाराम में बम ब्लास्ट की घटना के बाद DM धर्मेंद्र कुमार ने कहा है कि ''घटना स्थल से सुतली बरामद हुआ है. SDPO और SHO जांच कर रहे हैं. FSL की टीम से भी जांच कराई जाएगी''. वहीं SP विनीत कुमार ने कहा कि -''किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें ,ब्लास्ट मामले में तीन FIR दर्ज हो चुकी हैं, अब तक 43 को गिरफ्तार किया गया है.''

सासाराम में बमबाजी की खबर


सासाराम में फिर हुई बमबाजी: वहीं, सासाराम के नगर थाना इलाके के मोची टोला में बमबाजी की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने सुबह 4 बजकर 52 मिनट पर बम से धमाका किया. धमाके के बाद घटना वाली जगह पर SSB के जवानों को मौके पर भेजा गया है. वहां पर फ्लैग मार्च कराया जा रहा है. एएसआई रामनरेश सिंह ने बताया कि ''हम लोग ड्यूटी पर थे. मुझे धमाके की आवाज सुनाई दी. ये बम था या पटाखा क्लियर नहीं हो पाया है. हम मौके पर पहुंचे तो देखे कि चारों तरफ धुएं से घर घिरा हुआ है. कोई भी दिखाई नहीं दे रहा था.''

  • बिहार: रोहता के ससासाराम में एक फिर एक बम धमाके की खबर सामने आई।

    स्टेशन हाउस ऑफिसर संतोष कुमार ने बताया, "हमें लोगों द्वारा बताया गया कि किसी चीज़ की आवाज़ आई है। घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि वहां पटाखा जैसी कुछ आवाज़ आई थी। इसके अतिरिक्त कुछ विशेष बात नहीं है।" pic.twitter.com/bVPd60aJny

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

''4 बजकर 52 मिनट पर धमाका हुआ. हम लोग बाहर निकले तो कुछ पुलिसवाले पहुंचे हुए थे लेकिन कुछ जूता पहन रहे थे कुछ सो रहे थे. पूछा तो कह रहे हैं कि उन्होंने धमाके की आवाज सुनी. क्या प्रशासन ने उन्हें सोने के लिए भेजा है. उनकी लापरवाही से 4 लोग आए और बम फेंककर चले गए. इससे हम सभी डरे हुए हैं.''- स्थानीय युवक

नालंदा में स्थिति नियंत्रण में होने का दावा: उधर रविवार को नालंदा पहुंचने के बाद सबसे पहले सर्किट हाउस में ही डीजीपी ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले की स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर जिले के सीजेएम भी मौजूद थे. सर्किट हाउस में ही गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है. नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने बताया है कि नालंदा हिंसा मामले में अब तक 15 एफआईआर और 130 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से पूरे इंतजाम किए गए हैं. शहर में घुड़सवार और सैन्य दस्ते फ्लैग मार्च कर रहे हैं.

नालंदा में बाजार खुले, स्कूल बंद : इस बीच, नालंदा के बिहारशरीफ में हुई हिंसा के बाद आज बाजार कई दिन बाद खुले. इलाके में शांति है. स्थानीय लोगों को सुबह से दुकान खोलने के लिए कहा गया है. लेकिन सेकेंड हॉफ सभी दुकानें बंद रहेगी. हर वार्ड और मोहल्ले में बैठक कर लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. हिंसा होने के बाद बिहारशरीफ में धारा 144 लगाई गई थी. प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है. इस बीच 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. गृह मंत्रालय ने देर शाम पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है. वहीं दोनों जिलों में सभी स्कूलों को भी 4 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है.

''अभी स्थिति नियंत्रण में है. हादसे में एक की मृत्यु हुई है, 130 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोषियों पर कार्रवाई होगी. हम लगातार गश्ती कर रहे हैं. 3 पैरामिलिट्री की कंपनी लगाई गई है. हमारी कोशिश है कि शांति बनी रहे. पुलिस ने समय पर लोगों को बचाया है, हम लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि शांति बनाए रखें''- अशोक मिश्रा, एसपी, नालंदा

''शहर की स्थिति सामान्य है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. सभी दुकाने धीरे-धीरे खुल रही है. लोग भी बाहर निकल रहे हैं. हम 144 के बोर्डर पर सुरक्षा कड़ी करके रखी है. जरुरत पर बाहर निकलने वालों को रोका नहीं जा रहा है. संवाद के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है.'' - शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, बिहार शरीफ

  • शहर की स्थिति सामान्य है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। सभी दुकाने धीरे-धीरे खुल रही है। लोग भी बाहर निकल रहे हैं। हम 144 के बोर्डर पर सुरक्षा कड़ी करके रखी है ज़रुरत पर बाहर निकलने वालों को रोका नहीं जा रहा है। संवाद के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है: नालंदा में शशांक… pic.twitter.com/HGcE6wYCLl

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

"हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. किसी भी तरह की आपात स्थिति और गड़बड़ी से निपटने के लिए अर्धसैनिक बलों की नौ कंपनियों और एक घुड़सवार पुलिस टीम को भी बिहारशरीफ बुलाया गया है, जो भी दोषी हैं उन पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. दोनों जिलों में कुल 109 लोगों की गिरफ्तारी की गई है" - आरएस भट्टी, डीजीपी

मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजाः वहीं, बिहारशरीफ प्रशासन ने हिंसा में मारे गए गुलशन कुमार के परिजनों को 5 लाख रुपये दिए जाने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि पहाड़पुरा मोहल्ला में गोली लगने से गुलशन की मौत हो गई थी. परिवार के सदस्यों के मुताबिक गुलशन कुमार घर से निकला था उसी दौरान उसे गोली लग गई. उसे पटना इलाज के लिए भेजा गया था लेकिन वहीं उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Apr 3, 2023, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.