वैशालीः बिहार के वैशाली में सिपाही की गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस ने दो अपराधियों का एनकाउंटर कर दिया. सोमवार को अपनी ड्यूटी निभाने वाले सिपाही अमिता बच्चन अपराधियों की गोली से शहीद हो गए. पुलिस ने सिपाही की हत्या का बदला लेने के लिए पकड़े गए दो अपराधियों का भी एनकाउंटर कर दिया. अब तक इस घटना को लेकर कई बातें सामने आई है. जानिए सिपाही की हत्या से अपराधियों के ढेर होने की पूरी कहानी..
यह भी पढ़ेंः Bihar Police Constable Shot : बिहार के वैशाली में सिपाही की हत्या, पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा
गश्ती कर रही थी पुलिसः दरअसल, घटना सोमवार की बतायी जा रही है. पुलिस वाहन के चालक घटना के चश्मदीद हैं. उन्होंने बताया कि जिले के सराय थाना की पुलिस गश्ती कर रही थी. यूको बैंक के बास बाइक सवार तीन संदिग्ध युवक मौजूद थे. पुलिस ने शक होने पर युवक से पूछताछ की तो तीनों बाइक पटक कर भागने लगे. पुलिस को आशंका हो गई कि तीनों किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए आए थे.
घटना का सीसीटी वीडियो आया सामनेः पुलिस ने पीछा करते हुए दो अपराधी को पकड़ लिया, लेकिन एक भागने लगा. पुलिस दल में मौजूद सिपाही अमिता बच्चन उक्त अपराधी का पीछा करने लगे. उन्हें अंदाजा नहीं था कि भाग रहे अपराधी के पास हथियार भी हो सकता है. खदेड़ने के दौरान जैसे ही उक्त अपराधी को लगा कि वह पकड़ा जाएगा, उसने सिपाही पर गोली चला दी. इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
![वैशाली में सिपाही की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-10-2023/19787932_vaishaliiiii.jpg)
"हम सभी लोग गश्ती पर थे. इसी दौरान तीन अपराधी भागने लगे. हमलोग पकड़ने के लिए दौड़े थे, जिसमें एक भाग गया. उसी को पकड़ने के लिए सिपाही दौड़े थे. इसी दौरान अपराधी ने फायरिंग कर दी, जिसमें सिपाही की मौत हो गई." -रमेश कुमार, घटना के चश्मदीद
सिपाही को ताबड़तोड़ तीन गोली मारीः सोमवार को हुई इस घटना के वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक अपराधी आगे-आगे भाग रहा है. पीछे-पीछे सिपाही दौड़ रहे हैं. इस बीच सिपाही अपराधी को पकड़ने ही वाले थे कि उनपर गोली चला दी. ताबड़तोड़ तीन गोली सीने में मार दी. गोली लगते ही सिपाही वहीं सड़क पर गिर पड़े. घटनास्थल पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी ने अमिता को इलाज के लिए अस्पताल लाया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
![सोमवार को सिपाही के शहीद होने के बाद सदर अस्पताल में मौजूद पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-10-2023/19787932_vaishalii.jpg)
दोनों अपराधी भी हो गए ढेरः घटना के बाद पुलिस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. जिस दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा था. उसका भी एनकाउंटर कर दिया गया. हालांकि पुलिस इस घटना के बारे में बताया कि दोनों अपराधियों को नगर थाना लाया जा रहा था, इसी दौरान सराय थाना के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच पर अपराधी वाहन से कूदर भागने लगे. पुलिस को जब लगा कि वे भाग जाएंगे तो मजबूरन फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें दोनों को गोली लग गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
"दोनों को पकड़कर नगर थाना लाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में पुलिस वाहन से भागने लगा. पुलिस ने पकड़ने के कोशिश की, लेकिन वह बहुत दूर जा चुका था. मजबूरी में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. इसी फायरिंग में दोनों को गोली लगी, इससे मौत हो गई." -ओमप्रकाश, एसडीपीओ, सदर वैशाली
बैंक लूटने आए थे 6 अपराधीः दोनों मृतक गया जिले के रहने वाला है. जिसकी पहचान बिट्टू कुमार सत्य प्रकाश के रूप में हुई है. इधर, घटना के बाद जो जानकारी आई है, उसके अनुसार अपराधियों का गैंग वैशाली के सराय बाजार स्थित यूको बैंक को लूटने आए थे. बताया जा रहा है कि दो बाइक से 6 अपराधी पहुंचे थे. तीन अपराधी दूर खड़े थे और तीन बैंक के पास. इसी दौरान पुलिस ने शक होने पर पूछताछ की. इसके बाद इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया.
एनएच किनारे अपराधियों का एनकाउंटरः इधर, ईटीवी भारत के संवाददाता ने अपराधियों का एनकाउंटर स्थल का मुआयना किया तो हैरान करने वाली बात सामने आ रही है. दरअसल, जिस जगह पर अपराधियों का एनकाउंटर किया गया है, वहां एक आम का पेड़ है. आम का पेड़ एनएच से मात्र 50 मीटर की दूर है. ऐसे में पुलिस उक्त दोनों अपराधी को पकड़ सकती थी, लेकिन पुलिस ने गोली क्यों चलायी? यह सवाल खड़ा हो रहा है. पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई है.
![इसी आम के पेड़ के पास ढेर हुए अपराधी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-10-2023/19787932_vaishaliii.jpg)
सिपाही के शहीद होने से पुलिस आहतः इधर, सिपाही के शहीद होने से वैशाली पुलिस काफी आहत हुई. सोमवार को सिपाही का पोस्टमार्टम कराने आई सर्किल इंस्पेक्टर उमा कुमारी से जब इस विषय में पूछा गया तो वह काफी भावुक दिखी. उन्होंने कहा कि "वह पहले इस काम को करवा ले फिर वह कुछ बता पाएंगी." हालांकि बाद में पकड़े गए दोनों अपराधी जब पुलिस गाड़ी से भाग रहे थे तब दोनों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया.
तीन महीने पहले हुई थी पोस्टिंगः बताया गया कि अमिता बच्चन की 3 महीने पहले ही सराय थाने में पोस्टिंग हुई थी. सिपाही को एक बड़ा बेटा और एक छोटी बेटी है. सिपाही मुंगेर जिले के खड़कपुर के रहने वाले थे. घटना के बाद शहीद सिपाही का पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर सदर पुलिस लाइन लाया गया, जहां पुलिस कर्मियों के साथ-साथ अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी.
![पुलिस लाइन में सिपाही को श्रद्धांजलि देते विधायक व अन्य पुलिसकर्मी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-10-2023/19787932_vaishali.jpg)
विधायक ने की मुआवजे की मांगः महुआ से राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि मृत कांस्टेबल के परिवार को मुआवजा के लिए वह सरकार से अपील करेंगे. एक करोड़ का मुआवजा और पेंशन का अपील करेंगे ताकि शाहिद कांस्टेबल के परिवार को राहत मिल सके.
"मृत कांस्टेबल के परिवार को मुआवजा के लिए वह सरकार से अपील करेंगे. एक करोड़ का मुआवजा और पेंशन का अपील करेंगे ताकि शाहिद कांस्टेबल के परिवार को राहत मिल सके" - डॉ. मुकेश रौशन, विधायक, महुआ.