ETV Bharat / bharat

इन दिनों नीतीश कुमार खुश क्यों रहते हैं? JDU की बैठक में CM ने खोला 'राज' - Alliance between JDU and RJD

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी से अलग होकर खुश हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मुक्ति मिल गई. सीएम ने कहा कि न केवल वह बल्कि जेडीयू के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं के चेहरे पर भी खुशी साफ नजर आ रही है.

नीतीश कुमार खुश क्यों रहते हैं
नीतीश कुमार खुश क्यों रहते हैं
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 10:23 AM IST

Updated : Sep 5, 2022, 11:05 AM IST

पटना: बिहार में जब से जेडीयू का बीजेपी से गठबंधन टूटा है और आरजेडी के साथ नया गठजोड़ (Alliance between JDU and RJD) बना है, तब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) काफी खुश नजर आते हैं. आम लोगों से लेकर सियासी जानकार भी मानते हैं कि 2017 की तुलना में 2022 में पाला बदलने पर नीतीश ज्यादा खुश-खुश रहते हैं. अब इस बारे में सीएम ने खुद ही बता दिया कि वह क्यों इन दिनों हंसते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: आज दिल्ली जाएंगे CM नीतीश, विपक्ष को एकजुट करने के लिए कई नेताओं से करेंगे मुलाकात

नीतीश कुमार खुश क्यों रहते हैं? दरअसल रविवार को पटना में जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council meeting) की बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने अपनी हंसी और खुशी के पीछे की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि आजकल हमलोग बिहार में कोई काम करते हैं तो केंद्र की ओर उसे अपना काम बताने की कोशिश की जाती है. सीएम ने कहा कि केंद्र की तरफ से खूब प्रचार होता है कि वही सब काम करवा रहा है. इस दौरान नीतीश ने मुस्कुराते हुए कहा कि आपलोगों को लगता है कि अब हम आजकल बहुत खुश रहते हैं और हंसते रहते हैं. उसके पीछे का कारण ये है कि बिहार में हमें बीजेपी से मुक्ति मिल गई है. अब एक साथ मिलकर सब लोग मिलकर देश को आगे बढ़ाएंगे.

"एक चीज जान लीजिए कि हमलोगों को तो एकजुट होकर आपलोगों को लगता है कि अब हम खुश रहते हैं, हंसते रहते हैं. तो खुश-हंसते इसलिए कि भाई यहां (बीजेपी) से मुक्ति लेकर अब एक साथ मिलकर सब लोग मिलकर देश को आगे बढ़ावें. इसीलिए और आप लोग भी, देख रहे हैं कि आप लोग भी खुश नजर आ रहे हैं. हंसते हुए नजर आ रहे हैं. तो हमको भी तो खुशी होगी ही"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'2017 में NDA में वापस जाना मूर्खतापूर्ण था': नीतीश ने जेडीयू नेताओं के सामने खुलकर स्वीकार किया कि हमसे 2017 में गलती हुई थी. उन्होंने एनडीए में शामिल होने के निर्णय को मूर्खतापूर्ण तक बताया. नीतीश ने कहा कि 2013 में हम लोग एनडीए से अलग हो गए थे. एक गलती हुई है. 2017 में फिर से एनडीए में वापस चले गए, जिसकी वजह से कुछ राज्यों के कई लोग हम लोग से अलग हो गए. सीएम ने कहा कि फिर से अब जब एनडीए से अलग हुए तो लोग कह रहे हैं कि यह ठीक है.

ये भी पढ़ें: 'संख्या मायने नहीं.. विपक्ष को एकजुट करना अहम', JDU राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद बोले CM नीतीश

पटना: बिहार में जब से जेडीयू का बीजेपी से गठबंधन टूटा है और आरजेडी के साथ नया गठजोड़ (Alliance between JDU and RJD) बना है, तब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) काफी खुश नजर आते हैं. आम लोगों से लेकर सियासी जानकार भी मानते हैं कि 2017 की तुलना में 2022 में पाला बदलने पर नीतीश ज्यादा खुश-खुश रहते हैं. अब इस बारे में सीएम ने खुद ही बता दिया कि वह क्यों इन दिनों हंसते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: आज दिल्ली जाएंगे CM नीतीश, विपक्ष को एकजुट करने के लिए कई नेताओं से करेंगे मुलाकात

नीतीश कुमार खुश क्यों रहते हैं? दरअसल रविवार को पटना में जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council meeting) की बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने अपनी हंसी और खुशी के पीछे की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि आजकल हमलोग बिहार में कोई काम करते हैं तो केंद्र की ओर उसे अपना काम बताने की कोशिश की जाती है. सीएम ने कहा कि केंद्र की तरफ से खूब प्रचार होता है कि वही सब काम करवा रहा है. इस दौरान नीतीश ने मुस्कुराते हुए कहा कि आपलोगों को लगता है कि अब हम आजकल बहुत खुश रहते हैं और हंसते रहते हैं. उसके पीछे का कारण ये है कि बिहार में हमें बीजेपी से मुक्ति मिल गई है. अब एक साथ मिलकर सब लोग मिलकर देश को आगे बढ़ाएंगे.

"एक चीज जान लीजिए कि हमलोगों को तो एकजुट होकर आपलोगों को लगता है कि अब हम खुश रहते हैं, हंसते रहते हैं. तो खुश-हंसते इसलिए कि भाई यहां (बीजेपी) से मुक्ति लेकर अब एक साथ मिलकर सब लोग मिलकर देश को आगे बढ़ावें. इसीलिए और आप लोग भी, देख रहे हैं कि आप लोग भी खुश नजर आ रहे हैं. हंसते हुए नजर आ रहे हैं. तो हमको भी तो खुशी होगी ही"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'2017 में NDA में वापस जाना मूर्खतापूर्ण था': नीतीश ने जेडीयू नेताओं के सामने खुलकर स्वीकार किया कि हमसे 2017 में गलती हुई थी. उन्होंने एनडीए में शामिल होने के निर्णय को मूर्खतापूर्ण तक बताया. नीतीश ने कहा कि 2013 में हम लोग एनडीए से अलग हो गए थे. एक गलती हुई है. 2017 में फिर से एनडीए में वापस चले गए, जिसकी वजह से कुछ राज्यों के कई लोग हम लोग से अलग हो गए. सीएम ने कहा कि फिर से अब जब एनडीए से अलग हुए तो लोग कह रहे हैं कि यह ठीक है.

ये भी पढ़ें: 'संख्या मायने नहीं.. विपक्ष को एकजुट करना अहम', JDU राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद बोले CM नीतीश

Last Updated : Sep 5, 2022, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.