ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर बोले नीतीश कुमार- इसमें कोई दम नहीं - सीएम नीतीश कुमार होंगे विपक्ष के राष्ट्रपति प्रत्याशी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है. इसे लेकर कई तरह के तर्क दिये जा रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसी किसी संभावना से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि इन बातों में कोई दम नहीं है

CM Nitish Kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 5:59 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 7:47 PM IST

पटना: वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का कार्यकाल जुलाई 2022 में समाप्त हो रहा है. इसके चलते अगले राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. इसी बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार के राष्ट्रपति प्रत्याशी (Nitish Kumar Presidential candidate) बनने को लेकर चर्चा काफी तेज हो गयी है.

कहा जा रहा है कि भाजपा विरोधी कई राजनीतिक पार्टियां अभी से ही इस काम में जुट गयी हैं. तर्क दिया जा रहा है कि कांग्रेस को छोड़कर अन्य कई विपक्षी पार्टियों की रणनीति यह है कि बीजेपी के खिलाफ ऐसा मजबूत उम्मीदवार लाया जाये कि कांग्रेस भी उसे समर्थन देने को मजबूर हो जाए. इन चर्चाओं के बीच नीतीश कुमार ने सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है.

सुनिए नीतीश कुमार ने क्या कहा

उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इन बातों में कोई दम नहीं है. इन सब बातों का हमारे दिमाग में कोई आइडिया नहीं है. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से जब इस मसले पर मीडिया कर्मियों ने पूछा तो उन्होंने भी कहा कि उन्हें इस विषय में कोई जानकारी नहीं है. अभी देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ही हैं.

डिप्टी सीएम तारेश्वर प्रसाद

उधर, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Chief Spokesperson Neeraj Kumar) का कहना है कि कैसे नीतीश कुमार के नाम की चर्चा हो रही है, मुझे नहीं पता है. कैसे इन खबरों को स्पेस दिया जा रहा है, इसकी भी मुझे कोई जानकारी नहीं है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि ना तो अभी राष्ट्रपति चुनाव के लिए सूचना जारी हुई है और ना ही चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की कोई बैठक हुई है. ऐसे में इन सवालों का कोई मतलब नहीं है. नीरज कुमार ने कहा कि जनता ने 2025 तक मैंडेट दिया है. नीतीश कुमार बिहारी प्राइड के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में शिगूफा कहां से उठ गया है?

ये भी पढ़ें: ..तो क्या प्रशांत किशोर के जरिए नीतीश राजनीति की नई पटकथा लिख रहे हैं?

यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार के खिलाफ कोई साजिश हो रही है, इस पर नीरज ने कहा कि हम लोगों के खिलाफ हर तरह का प्रयोग निष्फल हो चुका है. ना मंत्र ना जाप चलेगा. केवल जनता का जाप है. इसलिए जनता के साथ खड़े हैं. नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर कई तरह की चर्चा है. नीरज कुमार ने कहा कि दिल्ली तो वे शादी समारोह में भाग लेने गए थे. मुख्यमंत्री ने खुद प्रशांत किशोर से मुलाकात को लेकर भी बात कही है.

यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के योग्य उम्मीदवार हैं, नीरज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने काम के बदौलत ही देश-दुनिया में कई अवार्ड जीते हैं. अभी राष्ट्रपति के चुनाव की कोई चर्चा ही नहीं है. इसलिए इसी तरह के भ्रम जाल में रहने की जरूरत नहीं है.

जीतनराम मांझी दिया ये बयान

एनडीए के सहयोगी हम प्रमुख जीतनराम मांझी (HAM Chief Jitan Ram Manjhi) से जब पत्रकारों ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि 'मैं तो शुरू से कहता हूं कि नीतीश कुमार हिंदुस्तान का कोई भी बड़ा से बड़ा पद हो, उसके काबिल हैं.'

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि 'मेरा मानना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के किसी भी बड़े पद के काबिल हैं लेकिन उनको अभी राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया जाए या ना बनाया जाए, ये नहीं कह सकते हैं. समय आएगा तो देखा जाएगा. जहां तक समर्थन की बात है तो हम उनके साथ हैं.' मांझी ने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि उनसे मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद नहीं है. अंगद की तरह पैर जमाए हुए हैं और सरकार को बरकरार रखे हुए हैं, इसमें कहां कोई दिक्कत है.

'हम तो कहते हैं कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिंदुस्तान का कोई भी बड़ा से बड़ा पद हो, उसके लायक हैं वो लेकिन बनाया जाय या ना बनाया जाय वो हम आप नहीं हैं. समय आएगा तो देखा जाएगा. हम आज नीतीश कुमार के साथ हैं, समर्थन कर रहे हैं. हमने पहले ही कहा है कि मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद नहीं है. अंगद की तरह पैर जमाए हुए हैं और सरकार को बरकरार रखे हुए हैं. इसमें कहां कोई दो बात है'- जीतनराम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

तेजप्रताप ने दिया ये बयान

तेजप्रताप ने साधा निशाना
'देखिये वो राष्ट्रपति बनेंगे या क्या बनेंगे लेकिन पहले तो बिहार को सुधार दें. बिहार में नौजवान बेरोजगार हैं. पहले तो बिहार को ठीक तरीके से चलाएं फिर राष्ट्रपति बनते रहें. नीतीश कुमार के ऊपर हत्या का आरोप है. सीताराम सिंह की हत्या किए थे नीतीश कुमार. वो तो राष्ट्रपति के योग्य नहीं हैं. हत्यारा तो राष्ट्रपति के योग्य नहीं हो सकता है. जो अगर हत्या करता हो, जिसके ऊपर हत्या का मुकदमा चले उसको तो बाहर खुले आसमान में क्या घुमना चाहिए. वैसा आदमी को अच्छा लगेगा राष्ट्रपति बनना?'- तेजप्रताप यादव, विधायक, आरजेडी

'नीतीश कुमार के जिस प्रशांत किशोर के साथ संबंध बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. उसी प्रशांत किशोर के माध्यम से देश में विपक्ष का चेहरा बनने की लालसा नीतीश कुमार में है. वो तमाम राजनेताओं से संपर्क किए जा रहे हैं, जो गैर बीजेपी और गैर कांग्रेसी हैं. इसमें महत्वपूर्ण भूमिका तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी और कई ऐसे नेता हैं.'- चंदन सिंह, प्रवक्ता, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास

चंदन सिंह ने ये कहा

ये भी पढ़ें: JDU में होगी PK की वापसी! दिल्ली में नीतीश कुमार से मिले प्रशांत किशोर तो बिहार में सियासी हलचल तेज

बता दें कि गत शुक्रवार को नई दिल्ली में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की (Prashant Kishor met Nitish Kumar) थी. जिसके बाद इस बात को लेकर अटकलें लगने लगीं कि 'पीके' की जेडीयू में वापसी हो सकती है. हालांकि मुख्यमंत्री ने ऐसी किसी संभावना से फिलहाल इनकार कर दिया है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुलाकात का कोई खास मतलब नहीं है. उनसे मेरा कोई नया रिश्ता नहीं है. काफी पहले से उनके साथ संबंध रहा है.

पटना: वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का कार्यकाल जुलाई 2022 में समाप्त हो रहा है. इसके चलते अगले राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. इसी बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार के राष्ट्रपति प्रत्याशी (Nitish Kumar Presidential candidate) बनने को लेकर चर्चा काफी तेज हो गयी है.

कहा जा रहा है कि भाजपा विरोधी कई राजनीतिक पार्टियां अभी से ही इस काम में जुट गयी हैं. तर्क दिया जा रहा है कि कांग्रेस को छोड़कर अन्य कई विपक्षी पार्टियों की रणनीति यह है कि बीजेपी के खिलाफ ऐसा मजबूत उम्मीदवार लाया जाये कि कांग्रेस भी उसे समर्थन देने को मजबूर हो जाए. इन चर्चाओं के बीच नीतीश कुमार ने सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है.

सुनिए नीतीश कुमार ने क्या कहा

उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इन बातों में कोई दम नहीं है. इन सब बातों का हमारे दिमाग में कोई आइडिया नहीं है. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से जब इस मसले पर मीडिया कर्मियों ने पूछा तो उन्होंने भी कहा कि उन्हें इस विषय में कोई जानकारी नहीं है. अभी देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ही हैं.

डिप्टी सीएम तारेश्वर प्रसाद

उधर, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Chief Spokesperson Neeraj Kumar) का कहना है कि कैसे नीतीश कुमार के नाम की चर्चा हो रही है, मुझे नहीं पता है. कैसे इन खबरों को स्पेस दिया जा रहा है, इसकी भी मुझे कोई जानकारी नहीं है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि ना तो अभी राष्ट्रपति चुनाव के लिए सूचना जारी हुई है और ना ही चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की कोई बैठक हुई है. ऐसे में इन सवालों का कोई मतलब नहीं है. नीरज कुमार ने कहा कि जनता ने 2025 तक मैंडेट दिया है. नीतीश कुमार बिहारी प्राइड के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में शिगूफा कहां से उठ गया है?

ये भी पढ़ें: ..तो क्या प्रशांत किशोर के जरिए नीतीश राजनीति की नई पटकथा लिख रहे हैं?

यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार के खिलाफ कोई साजिश हो रही है, इस पर नीरज ने कहा कि हम लोगों के खिलाफ हर तरह का प्रयोग निष्फल हो चुका है. ना मंत्र ना जाप चलेगा. केवल जनता का जाप है. इसलिए जनता के साथ खड़े हैं. नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर कई तरह की चर्चा है. नीरज कुमार ने कहा कि दिल्ली तो वे शादी समारोह में भाग लेने गए थे. मुख्यमंत्री ने खुद प्रशांत किशोर से मुलाकात को लेकर भी बात कही है.

यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के योग्य उम्मीदवार हैं, नीरज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने काम के बदौलत ही देश-दुनिया में कई अवार्ड जीते हैं. अभी राष्ट्रपति के चुनाव की कोई चर्चा ही नहीं है. इसलिए इसी तरह के भ्रम जाल में रहने की जरूरत नहीं है.

जीतनराम मांझी दिया ये बयान

एनडीए के सहयोगी हम प्रमुख जीतनराम मांझी (HAM Chief Jitan Ram Manjhi) से जब पत्रकारों ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि 'मैं तो शुरू से कहता हूं कि नीतीश कुमार हिंदुस्तान का कोई भी बड़ा से बड़ा पद हो, उसके काबिल हैं.'

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि 'मेरा मानना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के किसी भी बड़े पद के काबिल हैं लेकिन उनको अभी राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया जाए या ना बनाया जाए, ये नहीं कह सकते हैं. समय आएगा तो देखा जाएगा. जहां तक समर्थन की बात है तो हम उनके साथ हैं.' मांझी ने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि उनसे मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद नहीं है. अंगद की तरह पैर जमाए हुए हैं और सरकार को बरकरार रखे हुए हैं, इसमें कहां कोई दिक्कत है.

'हम तो कहते हैं कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिंदुस्तान का कोई भी बड़ा से बड़ा पद हो, उसके लायक हैं वो लेकिन बनाया जाय या ना बनाया जाय वो हम आप नहीं हैं. समय आएगा तो देखा जाएगा. हम आज नीतीश कुमार के साथ हैं, समर्थन कर रहे हैं. हमने पहले ही कहा है कि मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद नहीं है. अंगद की तरह पैर जमाए हुए हैं और सरकार को बरकरार रखे हुए हैं. इसमें कहां कोई दो बात है'- जीतनराम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

तेजप्रताप ने दिया ये बयान

तेजप्रताप ने साधा निशाना
'देखिये वो राष्ट्रपति बनेंगे या क्या बनेंगे लेकिन पहले तो बिहार को सुधार दें. बिहार में नौजवान बेरोजगार हैं. पहले तो बिहार को ठीक तरीके से चलाएं फिर राष्ट्रपति बनते रहें. नीतीश कुमार के ऊपर हत्या का आरोप है. सीताराम सिंह की हत्या किए थे नीतीश कुमार. वो तो राष्ट्रपति के योग्य नहीं हैं. हत्यारा तो राष्ट्रपति के योग्य नहीं हो सकता है. जो अगर हत्या करता हो, जिसके ऊपर हत्या का मुकदमा चले उसको तो बाहर खुले आसमान में क्या घुमना चाहिए. वैसा आदमी को अच्छा लगेगा राष्ट्रपति बनना?'- तेजप्रताप यादव, विधायक, आरजेडी

'नीतीश कुमार के जिस प्रशांत किशोर के साथ संबंध बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. उसी प्रशांत किशोर के माध्यम से देश में विपक्ष का चेहरा बनने की लालसा नीतीश कुमार में है. वो तमाम राजनेताओं से संपर्क किए जा रहे हैं, जो गैर बीजेपी और गैर कांग्रेसी हैं. इसमें महत्वपूर्ण भूमिका तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी और कई ऐसे नेता हैं.'- चंदन सिंह, प्रवक्ता, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास

चंदन सिंह ने ये कहा

ये भी पढ़ें: JDU में होगी PK की वापसी! दिल्ली में नीतीश कुमार से मिले प्रशांत किशोर तो बिहार में सियासी हलचल तेज

बता दें कि गत शुक्रवार को नई दिल्ली में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की (Prashant Kishor met Nitish Kumar) थी. जिसके बाद इस बात को लेकर अटकलें लगने लगीं कि 'पीके' की जेडीयू में वापसी हो सकती है. हालांकि मुख्यमंत्री ने ऐसी किसी संभावना से फिलहाल इनकार कर दिया है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुलाकात का कोई खास मतलब नहीं है. उनसे मेरा कोई नया रिश्ता नहीं है. काफी पहले से उनके साथ संबंध रहा है.

Last Updated : Feb 22, 2022, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.