ETV Bharat / bharat

बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी

बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों का ऐलान हो चुका है. नतीजे आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम की परीक्षाओं के लिए ऐलान किए गए हैं और तीनों ही स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी है. बिहार इंटरमीडिएट की कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में सुगंधा कुमारी ने 500 में से 471 अंकों के साथ टॉप किया है. बिहार इंटरमीडिएट की टॉपर्स से सुनिए उनकी सफलता की कहानी.

bihar
bihar
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 8:26 AM IST

पटना : एक बार फिर से घर से टॉपर निकलने पर परिवार वाले एक दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस रिजल्ट का इंतजार बिहार के 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं कर रहे थे. 2020 में ब‍िहार बोर्ड ने महज 43 दिन में ही रिजल्ट घोषित कर द‍िया था. इस साल मात्र 40 द‍िन में र‍िजल्‍ट घोष‍ित किया गया. बिहार बोर्ड के इंटर के तीनों संकायों में इस बार बेटियों ने बाजी मारी है. साइंस में सोनाली कुमारी, आर्ट्स में मधु भारती और कॉमर्स में सुगंधा टॉपर आईं हैं.

बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित

बिहार इंटरमीडिएट की कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में सुगंधा कुमारी ने 500 में से 471 अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं खगड़िया की मधु भारती वहीं नालंदा की सोनाली ने किया टॉप करके बिहार में लड़कियों का सिर गर्व से उंचा कर दिया है.

खगड़िया की मधु भारती बनीं टॉपर

खगड़िया के आर लाल कॉलेज की छात्रा मधु भारती ने बिहार बोर्ड के 12वीं के इम्तहान में टॉप किया है. 12वीं के रिजल्ट घोषित होते ही मधु के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. परिजन खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए टॉपर मधु भारती ने कहा कि वह आगे पढ़ाई कर आईएएस बनना चाहती है. खास बात यह है कि साल 2016 में मधु की बहन कृति भी बिहार बोर्ड के 12वीं के आर्ट्स संकाय में टॉपर बनी थी. मधु के पिता विश्वम्भर भारती पेशे से शिक्षक हैं. इनका पैतृक घर मानसी प्रखण्ड के चक हुसैनी गांव है.

बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित

'ट्यूशन जाते वक्त पापा के फोन पर कॉल आया था तब जाकर मुझे पता लगा. मैने अपनी पूरी पढ़ाई टेक्सट बुक से ही की थी. उसके बाद मॉडल पेपर बनाने पर तैयारी पूरी हो गई थी. मैं आगे की पढ़ाई पूरी कर आईएएस बनना चाहती हूं'.- मधु भारती, टॉपर, 12वीं आर्ट्स संकाय

नालंदा की सोनाली ने किया टॉप

कौन कहता है पंखों से उड़ान होता है, अगर हौसला हो तो मंजिल अपने-आप मिल जाती है. इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है बिहार शरीफ के चमन गली निवासी सोनाली कुमारी ने. बिहार इंटरमीडिएट साइंस में 471 नंबर लाकर स्टेट टॉपर बनी सोनाली यूपीएससी में टॉप करना चाहती है.

पिता रोज सुबह से शाम तक ठेले पर मिठाई बेचते हैं ताकि उनके बच्‍चे पढ़ सकें. बच्चों को भी पिता के संघर्ष की कद्र है और अपनी मेहनत से वे उसे सार्थक भी कर रहे हैं. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के रिजल्ट में साइंस में स्टेट टॉपर बनीं सोनाली कुमारी की कहानी काफी प्रेरणादायक है. सोनाली के पिता चुन्नू लाल बिहारशरीफ शहर के रामचन्द्र बस स्टैंड में ठेला पर झिल्ली बेचते हैं. बता दें कि झिल्ली एक तरह की मिठाई होती है. सोनाली की इस सफलता से परिवार में भी खुशी है.

बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित

सोनाली ने इंटर में 471 अंक यानी 94.2 प्रतिशत लाकर नालंदा का नाम रोशन किया है. सोनाली अब यूपीएससी की तैयारी करेगी और आईएएस बनकर समाज की सेवा करना चाहती है.

'टीचर को भी उम्मीद थी की अच्छा नंबर लाऊंगी, लेकिन सोची नहीं थी की टॉप कर जाऊंगी. लॉकडाउन में आर्थिक वजहों से परेशानी हुई लेकिन मैं पढ़ाई जारी रखी.' - सोनाली कुमारी, इंटर साइंस टॉपर

यह भी पढ़ें-निकिता हत्याकांड : दोषी तौसीफ और रेहान को उम्रकैद की सजा

तीन भाई-बहनों में दूसरे नम्बर पर रहने वाली सोनाली मैट्रिक परीक्षा में जिले में चौथे स्थान पर रही थी. मैट्रिक की परीक्षा में उसने 454 अंक प्राप्त की थी. सोनाली यूपीएससी में भी टॉप करना चाहती है. इंटर की रिजल्ट आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. घर पर सोनाली को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है.

पटना : एक बार फिर से घर से टॉपर निकलने पर परिवार वाले एक दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस रिजल्ट का इंतजार बिहार के 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं कर रहे थे. 2020 में ब‍िहार बोर्ड ने महज 43 दिन में ही रिजल्ट घोषित कर द‍िया था. इस साल मात्र 40 द‍िन में र‍िजल्‍ट घोष‍ित किया गया. बिहार बोर्ड के इंटर के तीनों संकायों में इस बार बेटियों ने बाजी मारी है. साइंस में सोनाली कुमारी, आर्ट्स में मधु भारती और कॉमर्स में सुगंधा टॉपर आईं हैं.

बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित

बिहार इंटरमीडिएट की कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में सुगंधा कुमारी ने 500 में से 471 अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं खगड़िया की मधु भारती वहीं नालंदा की सोनाली ने किया टॉप करके बिहार में लड़कियों का सिर गर्व से उंचा कर दिया है.

खगड़िया की मधु भारती बनीं टॉपर

खगड़िया के आर लाल कॉलेज की छात्रा मधु भारती ने बिहार बोर्ड के 12वीं के इम्तहान में टॉप किया है. 12वीं के रिजल्ट घोषित होते ही मधु के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. परिजन खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए टॉपर मधु भारती ने कहा कि वह आगे पढ़ाई कर आईएएस बनना चाहती है. खास बात यह है कि साल 2016 में मधु की बहन कृति भी बिहार बोर्ड के 12वीं के आर्ट्स संकाय में टॉपर बनी थी. मधु के पिता विश्वम्भर भारती पेशे से शिक्षक हैं. इनका पैतृक घर मानसी प्रखण्ड के चक हुसैनी गांव है.

बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित

'ट्यूशन जाते वक्त पापा के फोन पर कॉल आया था तब जाकर मुझे पता लगा. मैने अपनी पूरी पढ़ाई टेक्सट बुक से ही की थी. उसके बाद मॉडल पेपर बनाने पर तैयारी पूरी हो गई थी. मैं आगे की पढ़ाई पूरी कर आईएएस बनना चाहती हूं'.- मधु भारती, टॉपर, 12वीं आर्ट्स संकाय

नालंदा की सोनाली ने किया टॉप

कौन कहता है पंखों से उड़ान होता है, अगर हौसला हो तो मंजिल अपने-आप मिल जाती है. इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है बिहार शरीफ के चमन गली निवासी सोनाली कुमारी ने. बिहार इंटरमीडिएट साइंस में 471 नंबर लाकर स्टेट टॉपर बनी सोनाली यूपीएससी में टॉप करना चाहती है.

पिता रोज सुबह से शाम तक ठेले पर मिठाई बेचते हैं ताकि उनके बच्‍चे पढ़ सकें. बच्चों को भी पिता के संघर्ष की कद्र है और अपनी मेहनत से वे उसे सार्थक भी कर रहे हैं. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के रिजल्ट में साइंस में स्टेट टॉपर बनीं सोनाली कुमारी की कहानी काफी प्रेरणादायक है. सोनाली के पिता चुन्नू लाल बिहारशरीफ शहर के रामचन्द्र बस स्टैंड में ठेला पर झिल्ली बेचते हैं. बता दें कि झिल्ली एक तरह की मिठाई होती है. सोनाली की इस सफलता से परिवार में भी खुशी है.

बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित

सोनाली ने इंटर में 471 अंक यानी 94.2 प्रतिशत लाकर नालंदा का नाम रोशन किया है. सोनाली अब यूपीएससी की तैयारी करेगी और आईएएस बनकर समाज की सेवा करना चाहती है.

'टीचर को भी उम्मीद थी की अच्छा नंबर लाऊंगी, लेकिन सोची नहीं थी की टॉप कर जाऊंगी. लॉकडाउन में आर्थिक वजहों से परेशानी हुई लेकिन मैं पढ़ाई जारी रखी.' - सोनाली कुमारी, इंटर साइंस टॉपर

यह भी पढ़ें-निकिता हत्याकांड : दोषी तौसीफ और रेहान को उम्रकैद की सजा

तीन भाई-बहनों में दूसरे नम्बर पर रहने वाली सोनाली मैट्रिक परीक्षा में जिले में चौथे स्थान पर रही थी. मैट्रिक की परीक्षा में उसने 454 अंक प्राप्त की थी. सोनाली यूपीएससी में भी टॉप करना चाहती है. इंटर की रिजल्ट आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. घर पर सोनाली को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.