नई दिल्ली/ पटना : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बिहार में महागठबंधन को परास्त करने के लिए मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है. लव-कुश वोट बैंक को साधने के लिए पार्टी में कुशवाहा जाति के नेता पर दांव लगाया गया है. सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. नवनियुक्त अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की (Samrat Chowdhury Meet PM Modi) है. दिल्ली जाकर सम्राट चौधरी ने यह मुलाकात की.
ये भी पढ़ें - Samrat Choudhary: 'सम्राट की पगड़ी' के क्यों कायल हुए पीएम मोदी और अमित शाह? जानिए राज
पीएम मोदी को दिया श्रीमद् भागवत गीता : इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को श्रीमद् भागवत गीता की प्रति भेंट की. आपको बता दें कि सोमवार को औपचारिक तौर पर सम्राट चौधरी ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया. संजय जायसवाल ने सम्राट चौधरी को कार्यभार सौंपा. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सम्राट चौधरी दिल्ली चले गए थे. जहां पर यह मुलाकात हुई.
जेपी नड्डा से भी कर चुके हैं मुलाकात : बता दें कि इससे पहले सम्राट चौधरी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. जब दिल्ली से सम्राट चौधरी आए थे तो पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया था. पोस्टर लगाया गया था, ''बिहार का योगी आ गया सम्राट भैया. 1 अन्ने मार्ग खाली करो-खाली करो.''
नीतीश कुमार के वोट बैंक पर चोट की तैयारी : दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में मिशन 2024 और 25 को साधने के लिए मास्टर स्ट्रोक लगाया है. पार्टी को मालूम है कि बिहार की राजनीति जाति आधारित होती है. ऐसे में नीतीश कुमार के वोट बैंक में सेंधमारी के लिए कुशवाहा जाति के नेता के प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. भाजपा ने कुशवाहा जाति से आने वाले नेता सम्राट चौधरी पर दांव लगाया है.