ETV Bharat / bharat

PFI Trainer Yakub Arrested: बिहार में PFI का ट्रेनर याकूब गिरफ्तार, मोतिहारी के चकिया से NIA और ATS ने दबोचा - Phulwari Sharif Terror Module

पीएफआई मामले में एनआईए की टीम को बड़ी सफलता मिली है. कई महीनों से बिहार ATS को चकमा दे रहा पीएफआई का ट्रेनर याकूब आखिरकार पकड़ा गया. पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल केस में भी याकूब वांटेड था. पढ़ें पूरी खबर

Bihar ATS arrested pfi mastermind yakub from motihari
Bihar ATS arrested pfi mastermind yakub from motihari
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 10:20 AM IST

Updated : Jul 19, 2023, 11:04 PM IST

देखें रिपोर्ट

मोतिहारीः एनआईए का वांटेड और बिहार में पीएफआई का ट्रेनर याकूब उर्फ उस्मान सुल्तान खान को एटीएस और पटना और मोतिहारी जिला पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. टीम ने उसे मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र से पकड़ा है. बिहार के मोतिहारी में याकूब पीएफआई का ट्रेनिंग कैंप भी चलाता था. पूर्वी चंपारण के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है.

ये भी पढ़ेंः कैसे ढह गया PFI का किला.. क्या है बैन के बड़े कारण, एक क्लिक में जानें सब

बिहार में PFI का ट्रेनर याकूब गिरफ्तार : मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि मंगलवार रात जिले के गवंद्रा गांव के एक मदरसा से याकूब उर्फ उस्मान सुल्तान खान की गिरफ्तारी हुई है. सूचना के आधार पर एटीएस डीएसपी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसके बाद देर रात मदरसे में याकूब को पकड़ा गया है. सूचना के बाद एनआईए की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और चकिया थाने में याकूब से पूछताछ हो रही है.

GFX ETV  BHARAT
GFX ETV BHARAT

''याकूब खान उर्फ उस्मान सुल्तान की गिरफ्तारी हुई है. याकूब के खिलाफ एनआईए में 2022 आरसी 31 केस दर्ज है. आतंकवाद निरोध दस्ता एटीएस पटना द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी. विशेष दल ने जिला पुलिस के साथ मिलकर याकूब को पकड़ा. इसके विरूद्ध चकिया में 2020 में एक सांप्रदायिक मामला दर्ज है. पूछताछ के बाद याकूब को एनआईए को सौंप दिया जाएगा.'' - कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी, मोतिहारी

पीएफआई के लिए चलाता था ट्रैनिंग कैंप : बता दें कि इससे पहले चकिया के गांधी मैदान का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें याकूब कुछ युवकों को ट्रेनिंग देता नजर आया था. वीडियो को सुल्तान उस्मान खान नाम से बने फेसबुक अकाउंट से डाला गया था. ट्रेनिंग दे रहे युवकों ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला था. जिसके बाद वीडियो वायरल हुआ था.

उस्मान सुल्तान खान उर्फ याकूब
उस्मान सुल्तान खान उर्फ याकूब

चकिया के गांधी मैदान में ट्रेनिंग देता था याकूब : वीडियो पर ट्रेनिंग की तारीख 30 नवंबर 2021 लिखी हुई थी. सुल्तान उस्मान खान ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में खुद को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का सदस्य बताया था. फेसबुक अकाउंट से "गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा" स्लोगन को भी पोस्ट किया था. जिसके बाद से जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए थे.

PFI का चकिया कनेक्शन: बिहार के मोतिहारी जिले के चकिया और मेहसी क्षेत्र में पिछले कुछ सालों से पीएफआई सक्रिय हो गया था. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लगातार इन इलाकों में पीएफआई की ओर से आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जा रहे थे. दूसरी तरफ याकूब उर्फ सुल्तान उस्मान खान के फेसबुक अकाउंट से वीडियो और फोटों लगातार शेयर किए जा रहे थे.

GFX ETV  BHARAT
GFX ETV BHARAT

याकूब ने शालिग्राम पर दिया था विवादित बयान : बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए पड़ोसी देश नेपाल से लाए जा रहे शालिग्राम का याकूब उर्फ उस्मान सुल्तान खान ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था. वीडियो में याकूब ने कहा था कि शालिग्राम पत्थरों को ले जा रहे हो, लेकिन हम वहां जल्द बाबरी मस्जिद बनाएंगे. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने याकूब की तलाश तेज कर दी थी, लेकिन हर बार वो पुलिस को चकमा दे रहा था.

देखें रिपोर्ट

मोतिहारीः एनआईए का वांटेड और बिहार में पीएफआई का ट्रेनर याकूब उर्फ उस्मान सुल्तान खान को एटीएस और पटना और मोतिहारी जिला पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. टीम ने उसे मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र से पकड़ा है. बिहार के मोतिहारी में याकूब पीएफआई का ट्रेनिंग कैंप भी चलाता था. पूर्वी चंपारण के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है.

ये भी पढ़ेंः कैसे ढह गया PFI का किला.. क्या है बैन के बड़े कारण, एक क्लिक में जानें सब

बिहार में PFI का ट्रेनर याकूब गिरफ्तार : मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि मंगलवार रात जिले के गवंद्रा गांव के एक मदरसा से याकूब उर्फ उस्मान सुल्तान खान की गिरफ्तारी हुई है. सूचना के आधार पर एटीएस डीएसपी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसके बाद देर रात मदरसे में याकूब को पकड़ा गया है. सूचना के बाद एनआईए की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और चकिया थाने में याकूब से पूछताछ हो रही है.

GFX ETV  BHARAT
GFX ETV BHARAT

''याकूब खान उर्फ उस्मान सुल्तान की गिरफ्तारी हुई है. याकूब के खिलाफ एनआईए में 2022 आरसी 31 केस दर्ज है. आतंकवाद निरोध दस्ता एटीएस पटना द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी. विशेष दल ने जिला पुलिस के साथ मिलकर याकूब को पकड़ा. इसके विरूद्ध चकिया में 2020 में एक सांप्रदायिक मामला दर्ज है. पूछताछ के बाद याकूब को एनआईए को सौंप दिया जाएगा.'' - कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी, मोतिहारी

पीएफआई के लिए चलाता था ट्रैनिंग कैंप : बता दें कि इससे पहले चकिया के गांधी मैदान का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें याकूब कुछ युवकों को ट्रेनिंग देता नजर आया था. वीडियो को सुल्तान उस्मान खान नाम से बने फेसबुक अकाउंट से डाला गया था. ट्रेनिंग दे रहे युवकों ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला था. जिसके बाद वीडियो वायरल हुआ था.

उस्मान सुल्तान खान उर्फ याकूब
उस्मान सुल्तान खान उर्फ याकूब

चकिया के गांधी मैदान में ट्रेनिंग देता था याकूब : वीडियो पर ट्रेनिंग की तारीख 30 नवंबर 2021 लिखी हुई थी. सुल्तान उस्मान खान ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में खुद को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का सदस्य बताया था. फेसबुक अकाउंट से "गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा" स्लोगन को भी पोस्ट किया था. जिसके बाद से जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए थे.

PFI का चकिया कनेक्शन: बिहार के मोतिहारी जिले के चकिया और मेहसी क्षेत्र में पिछले कुछ सालों से पीएफआई सक्रिय हो गया था. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लगातार इन इलाकों में पीएफआई की ओर से आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जा रहे थे. दूसरी तरफ याकूब उर्फ सुल्तान उस्मान खान के फेसबुक अकाउंट से वीडियो और फोटों लगातार शेयर किए जा रहे थे.

GFX ETV  BHARAT
GFX ETV BHARAT

याकूब ने शालिग्राम पर दिया था विवादित बयान : बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए पड़ोसी देश नेपाल से लाए जा रहे शालिग्राम का याकूब उर्फ उस्मान सुल्तान खान ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था. वीडियो में याकूब ने कहा था कि शालिग्राम पत्थरों को ले जा रहे हो, लेकिन हम वहां जल्द बाबरी मस्जिद बनाएंगे. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने याकूब की तलाश तेज कर दी थी, लेकिन हर बार वो पुलिस को चकमा दे रहा था.

Last Updated : Jul 19, 2023, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.