काठमांडू : नेपाल में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 68 यात्री सवार थे. विमान में कई भारतीय भी सवार थे. चार क्रू मेंबर थे. नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. हादसा नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर हुआ है. इस हादसे से पहले भी नेपाल में कई बड़े विमान हादसे हो चुके हैं. आइए इस पर एक नजर डालते हैं.
- यूएस बांग्ला एयरलाइंस 211 दुर्घटना : यह विमान बांग्लादेश की राजधानी ढाका से काठमांडू जा रहा था. लैंडिंग के समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में 51 लोग मारे गए थे. विमान पर 71 लोग सवार थे. यह दुर्घटना 2018 की है. दुर्घटना नेपाल में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर हुआ था.
- तारा विमान 193 दुर्घटना : यह विमान नेपाल में पोखरा से जोमसोम जा रहा था. उड़ान भरने के 10 मि. के अंदर ही विमान रडार से गायब हो गया. इस पर 23 लोग सवार थे. सभी की मृत्यु हो गई थी. यह दुर्घटना फरवीर 2016 की है.
- सीता एयर फ्लाइट 601 दुर्घटना : काठमांडू एयरपोर्ट से विमान ने जैसे ही उड़ान भरी, विमान में खराबी आ गई थी. इसकी लैंडिंग कराई गई, लेकिन लैंडिंग के दौरान ही हादसा हो गया. इस विमान पर 19 लोग सवार थे. सभी की मौत हो गई. यह दुर्घटना 2012 की है.
- अग्नि एयर डोर्नियर 228 दुर्घटना : विमान पोखरा से जोमसोम जा रहा था. लैंडिंग के तुरंत पहले विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. 21 लोग सवार थे. 15 की मौत हो गई. यह दुर्घटना 2012 की है.
- बुद्ध एयर फ्लाइट 103 : इस विमान हादसे में 10 भारतीय भी मारे गए थे. कुल 22 लोग सवार थे. सभी की मौत हो गई. यह दुर्घटना सितंबर 2011 की है.
- तारा ट्विन ओटर हादसा : इस हादसे में 22 लोग मारे गए थे. यह दुर्घटना दिसंबर 2010 की है.
ये भी पढ़ें : Plane Crashed In Nepal : नेपाल के पोखरा में रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त