ETV Bharat / bharat

Etv Bharat News Impact : मोजे बेचने वाले बच्चे को मिला बाल संरक्षण विभाग का सहारा, परिवार को मिलेगी आर्थिक मदद - Etv Bharat News Impact

ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर लुधियाना में देखने को मिला है. यहां आर्थिक तंगी के चलते 12 साल का बालक प्रिंस सड़कों पर मोज़े बेचकर अपना गुजारा कर रहा था. 'ईटीवी भारत' में खबर आने के बाद अब बच्चे को बाल संरक्षण विभाग ने सहारा दिया है. बाल संरक्षण विभाग ने बच्चे की पढ़ाई के साथ ही परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है (Ludhiana boy got help).

Big impact of Etv bharat news
प्रिंस को मिलेगी मदद
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 7:41 PM IST

देखिए वीडियो

लुधियाना: ईटीवी भारत लुधियाना की टीम ने प्रिंस नाम के एक 12 वर्षीय लड़के की खबर प्रकाशित की थी. जो रोजी-रोटी के लिए सड़कों पर मोज़े बेच रहा था. खबर छपने के बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके बाद मामला बाल संरक्षण विभाग लुधियाना के संज्ञान में भी आया. इसके बाद बाल संरक्षण विभाग ने बच्चे की देखभाल और पढ़ाई की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है. अब प्रिंस को स्कूल भेजा जाएगा और उसके परिवार की मदद की जाएगी. उसके साथ मोजे बेचने वाली उनकी बहन को भी सिलाई सिखाई जाएगी (Ludhiana boy got help).

बच्चे की जिम्मेदारी ली: लुधियाना की बाल संरक्षण समिति की सदस्य रश्मि सैनी ने बताया कि खबर देखने के बाद चंडीगढ़ के बाद सुरक्षा विभाग की निदेशक माधुरी कटारिया और उप निदेशक लिली का फोन आया कि बच्चे को खोज लिया जाए. उसकी पूरी मदद की जानी चाहिए. जिसके बाद काफी जद्दोजहद के बाद उन्होंने बच्चे को ढूंढ निकाला और उसके घर चले गए. इससे अधिकारियों को उसके परिवार का हाल पता चला और अब उसकी मदद के लिए दस्तावेज की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने बच्चों से हॉस्टल में रहने की अपील भी की है लेकिन बच्चा अपनी दादी के पास रहना चाहता है.

परिवार ने आभार व्यक्त किया:- वहीं प्रिंस ने ईटीवी भारत की टीम का भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह बड़ा होकर आर्मी मैन बनना चाहता है. उसने कहा कि 'मुझे और मेरे परिवार को विभाग द्वारा खर्च वहन करने का आश्वासन दिया गया है और अब मैं मोजे नहीं बेचूंगा, पढ़ाई करूंगा.' उसने कहा कि 'मेरी बड़ी बहन को भी सिलाई सिखाने और साथ ही परिवार का खर्च उठाने के लिए कहा गया है, इससे मैं काफी खुश हूं.'

पढ़ें- Products from waste: पंजाब की बच्ची ने कचरे से बनाए आकर्षक सामान

देखिए वीडियो

लुधियाना: ईटीवी भारत लुधियाना की टीम ने प्रिंस नाम के एक 12 वर्षीय लड़के की खबर प्रकाशित की थी. जो रोजी-रोटी के लिए सड़कों पर मोज़े बेच रहा था. खबर छपने के बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके बाद मामला बाल संरक्षण विभाग लुधियाना के संज्ञान में भी आया. इसके बाद बाल संरक्षण विभाग ने बच्चे की देखभाल और पढ़ाई की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है. अब प्रिंस को स्कूल भेजा जाएगा और उसके परिवार की मदद की जाएगी. उसके साथ मोजे बेचने वाली उनकी बहन को भी सिलाई सिखाई जाएगी (Ludhiana boy got help).

बच्चे की जिम्मेदारी ली: लुधियाना की बाल संरक्षण समिति की सदस्य रश्मि सैनी ने बताया कि खबर देखने के बाद चंडीगढ़ के बाद सुरक्षा विभाग की निदेशक माधुरी कटारिया और उप निदेशक लिली का फोन आया कि बच्चे को खोज लिया जाए. उसकी पूरी मदद की जानी चाहिए. जिसके बाद काफी जद्दोजहद के बाद उन्होंने बच्चे को ढूंढ निकाला और उसके घर चले गए. इससे अधिकारियों को उसके परिवार का हाल पता चला और अब उसकी मदद के लिए दस्तावेज की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने बच्चों से हॉस्टल में रहने की अपील भी की है लेकिन बच्चा अपनी दादी के पास रहना चाहता है.

परिवार ने आभार व्यक्त किया:- वहीं प्रिंस ने ईटीवी भारत की टीम का भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह बड़ा होकर आर्मी मैन बनना चाहता है. उसने कहा कि 'मुझे और मेरे परिवार को विभाग द्वारा खर्च वहन करने का आश्वासन दिया गया है और अब मैं मोजे नहीं बेचूंगा, पढ़ाई करूंगा.' उसने कहा कि 'मेरी बड़ी बहन को भी सिलाई सिखाने और साथ ही परिवार का खर्च उठाने के लिए कहा गया है, इससे मैं काफी खुश हूं.'

पढ़ें- Products from waste: पंजाब की बच्ची ने कचरे से बनाए आकर्षक सामान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.