ETV Bharat / bharat

Bigg Boss 16 का ग्रैंड फिनाले आज, कंटेस्टेंट अर्चना गौतम के परिवार वालों को मेरठ से बुलाया गया मुंबई

टीवी शो 'बिग बॉस 16' का फिनाले आज शाम को होने जा रहा है. शो में अब केवल पांच कंटेस्टेंट बचे हैं, जिनमें शिव ठाकरे, शालीन भनौट, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टेन शामिल हैं. अभिनेत्री अर्चना गौतम के परिजनों को भी मेरठ से मुंबई बुलाया गया है.

Etv Bharat
अभिनेत्री अर्चना गौतम
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 5:09 PM IST

अभिनेत्री अर्चना गौतम के परिवार वालों ने मुंबई से शेयर किया वीडियो.

मेरठः बिग बॉस सीजन 16 का रविवार यानी आज शाम को ग्रैंड फिनाले है. साउथ की फिल्मों में अभिनय कर अपनी अलग पहचान बनाने वाली अर्चना गौतम भी आखिरी राउंड तक पहुंची हैं. आज इस सीजन का बिगबॉस चुना जाएगा, उससे पहले अर्चना के परिजनों को भी मेरठ से मुंबई कार्यक्रम में शामिल होने के बुलाया गया है. मुंबई पहुंचे अभनेत्री के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को दुनिया भर से सराहना मिली है. उन्हें भरोसा है कि उनकी बेटी इस प्रतियोगिता में सफल होंगी.

बिग बॉस सीजन 16 की कंटेंस्टेंट अर्चना गौतम के पक्ष में पिछले काफी समय से लगातार लोग न सिर्फ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई दे रहे थे, बल्कि उनके फैन भी उनके पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे थे. अभिनेत्री के पिता गौतमबुद्ध तो मेरठ में खुद भी अपनी बेटी के पक्ष में वोट करने के लिए लोगों से अपील करते दिखाई दिए थे.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अभिनेत्री के पिता गौतमबुद्ध ने कहा कि बिग बॉस ने उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. इसके बाद वह फ्लाइट से मुंबई पहुंचे. एक वैनिटी वैन में उन्हें ठहराया गया है. उनके साथ उनके बेटे हैं और उनकी धर्मपत्नी भी हैं. शाम को जब कार्यक्रम शुरू होगा, तो उसमें यह लोग शामिल होंगे. गौतमबुद्ध ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी बेटी अर्चना गौतम को सभी का प्यार मिला है और वह इस कार्यक्रम में मेरठ का मान बढ़ाएंगी.

वैनिटी वैन में बैठकर एक वीडियो भी अर्चना गौतम के पिता ने साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता गौतम और बेटा गुलशन गौतम उनके साथ बिग बॉस सीजन 16 फिनाले के लिए आमंत्रित किए गए हैं और वह सब लोग यहां पहुंच चुके हैं.

जानिए कौन हैं अर्चना गौतम
अर्चना गौतम 2022 में मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपना भाग्य भी आजमा चुकी हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अर्चना गौतम को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से टिकट दिया था. 27 वर्ष की अर्चना गौतम बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. अर्चना ने 2015 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म से डेब्यू किया था.

इसके अलावा वह श्रद्धा कपूर की लीड रोल वाली मूवी हसीना पार्कर और बरोटा कंपनी जैसी फिल्म भी कर चुकी हैं. इसके अलावा अर्चना कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी रोल कर चुकी हैं. 2018 में अर्चना ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 का खिताब जीतकर अपने नाम किया था. अपनी बोल्ड छवि से उनके फॉलोवर्स की भी संख्या काफी है.

पढ़ेंः Bigg Boss Season 16 : कंटेस्टेंट अर्चना गौतम के पिता दीवारों पर लगा रहे पोस्टर, लोगों से कर रहे अपील

अभिनेत्री अर्चना गौतम के परिवार वालों ने मुंबई से शेयर किया वीडियो.

मेरठः बिग बॉस सीजन 16 का रविवार यानी आज शाम को ग्रैंड फिनाले है. साउथ की फिल्मों में अभिनय कर अपनी अलग पहचान बनाने वाली अर्चना गौतम भी आखिरी राउंड तक पहुंची हैं. आज इस सीजन का बिगबॉस चुना जाएगा, उससे पहले अर्चना के परिजनों को भी मेरठ से मुंबई कार्यक्रम में शामिल होने के बुलाया गया है. मुंबई पहुंचे अभनेत्री के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को दुनिया भर से सराहना मिली है. उन्हें भरोसा है कि उनकी बेटी इस प्रतियोगिता में सफल होंगी.

बिग बॉस सीजन 16 की कंटेंस्टेंट अर्चना गौतम के पक्ष में पिछले काफी समय से लगातार लोग न सिर्फ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई दे रहे थे, बल्कि उनके फैन भी उनके पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे थे. अभिनेत्री के पिता गौतमबुद्ध तो मेरठ में खुद भी अपनी बेटी के पक्ष में वोट करने के लिए लोगों से अपील करते दिखाई दिए थे.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अभिनेत्री के पिता गौतमबुद्ध ने कहा कि बिग बॉस ने उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. इसके बाद वह फ्लाइट से मुंबई पहुंचे. एक वैनिटी वैन में उन्हें ठहराया गया है. उनके साथ उनके बेटे हैं और उनकी धर्मपत्नी भी हैं. शाम को जब कार्यक्रम शुरू होगा, तो उसमें यह लोग शामिल होंगे. गौतमबुद्ध ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी बेटी अर्चना गौतम को सभी का प्यार मिला है और वह इस कार्यक्रम में मेरठ का मान बढ़ाएंगी.

वैनिटी वैन में बैठकर एक वीडियो भी अर्चना गौतम के पिता ने साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता गौतम और बेटा गुलशन गौतम उनके साथ बिग बॉस सीजन 16 फिनाले के लिए आमंत्रित किए गए हैं और वह सब लोग यहां पहुंच चुके हैं.

जानिए कौन हैं अर्चना गौतम
अर्चना गौतम 2022 में मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपना भाग्य भी आजमा चुकी हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अर्चना गौतम को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से टिकट दिया था. 27 वर्ष की अर्चना गौतम बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. अर्चना ने 2015 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म से डेब्यू किया था.

इसके अलावा वह श्रद्धा कपूर की लीड रोल वाली मूवी हसीना पार्कर और बरोटा कंपनी जैसी फिल्म भी कर चुकी हैं. इसके अलावा अर्चना कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी रोल कर चुकी हैं. 2018 में अर्चना ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 का खिताब जीतकर अपने नाम किया था. अपनी बोल्ड छवि से उनके फॉलोवर्स की भी संख्या काफी है.

पढ़ेंः Bigg Boss Season 16 : कंटेस्टेंट अर्चना गौतम के पिता दीवारों पर लगा रहे पोस्टर, लोगों से कर रहे अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.