टोंक. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को टोंक के दौरे पर रहे. यहां जिले के लांबा हरिसिंह में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के मंच से सीएम ने बड़ा एलान किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ''राज्य में भाजपा की सरकार बनी है. पीएम मोदी ने राज्य की जनता से जो भी वादे किए थे, अब उन्हें पूरा करने का वक्त आ गया है.'' इसी बीच सीएम ने उज्ज्वला योजना का लाभ ले रही महिलाओं के लिए घोषणा करते हुए कहा, ''राजस्थान में आगामी 1 जनवरी से उज्ज्वला योजना के तहत पंजीकृत महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा.''
अब कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा : वहीं, पेपर लीक मामले में राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा, ''पिछली सरकार में 19 में से 17 पेपर लीक हुए. पूर्ववर्ती सरकार ने युवाओं और किसानों को धोखा दिया. महिलाओं पर अत्याचार हुए, लेकिन अब हमारी सरकार में जिन्होने पेपर लीक किए थे, उन्हें सजा होगी. कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा.''
इसे भी पढ़ें - 'केंद्र की योजनाएं अब राजस्थान में लागू, सबको मिलकर लाभ दिलाना है' - दीया कुमारी
केंद्र सरकार ने खोला जनता के लिए पिटारा : मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा, ''विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रथ है. पीएम मोदी की गारंटी वाला ये रथ लोगों की आशा और उम्मीदों पर खरा उतरेगा, क्योंकि पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते हैं.'' आगे उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री जी का सपना है कि गांव में बैठा अंतिम व्यक्ति भी किसी योजना के लाभ से अछूता न रहे. वो सबका साथ, सबके विकास और विश्वास की बात करते हैं, लेकिन पिछले 70 सालों तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस ने आम लोगों को झूठ के अलावा और कुछ नहीं दिया. गरीबी हटाओ का नारा देने वालों ने कभी गरीबी नहीं हटाई, लेकिन अब पीएम मोदी ने देश के लोगों के लिए योजनाओं के रूप में पिटारा खोल दिया है. ऐसे में अब हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम जरूरतमंदों की मदद करें.''
कांग्रेस पर साधा निशाना : उन्होंने कहा, ''हमने 68 हजार से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड दिए हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि जब किसान को पैसों की जरूरत होती है तो वो चक्कर लगाने को मजबूर होता है. इसलिए हम किसान क्रेडिट कार्ड लेकर आए. राजस्थान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 11 लाख लोगों के स्वास्थ का परीक्षण हुआ.'' मुख्यमंत्री ने पिछली गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ''पिछली सरकार ने युवाओं और किसानों के साथ धोखा किया. महिलाओ के साथ अत्याचार हुए और तो और राज्य में जमकर भष्टाचार हुए. इससे राज्यवासियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा.''
इसे भी पढ़ें - ERCP पर मध्यप्रदेश और राजस्थान में बनी सहमति, दोनों राज्य अब सरकार के स्तर पर करेंगे चर्चा
अब मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर : मुख्यमंत्री ने जनता से वादा करते हुए कहा, ''हम पिछली सरकार की कल्याणकारी व अच्छी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे, बल्कि उसे दुरुस्त करने का काम करेंगे, ताकि राज्यवासी लाभान्वित होते रहे. इसके अलावा उज्ज्वला परिवार की महिलाओं को सब्सिडी के तहत आगामी 1 जनवरी से 450 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा.''