ETV Bharat / bharat

राजस्थान: उदयपुर में पुलिस ने निजी बस से बरामद की 8 करोड़ की चांदी! - उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

राजस्थान के उदयपुर स्थित गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में चांदी की सिल्लियां और आभूषण बरामद किए (Big amount of silver ingots and jewellery seized in Udaipur) हैं. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उदयपुर से आ रही एक निजी बस से 105 अलग-अलग वजन के पार्सल से करीब 4 क्विंटल 50 किलो चांदी की सिल्ल्यिां व करीब 7 क्विंटल 72 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए हैं. इनकी मार्केट वैल्यू 8 करोड़ तक बताई जा रही है.

Udaipur Police caught silver worth 8 Crore
बस से बरामद की गई 8 करोड़ की चांदी
author img

By

Published : May 8, 2022, 9:22 AM IST

उदयपुर. शहर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने एक निजी बस से 105 पार्सल से करीब 4 क्विंटल 50 किलो चांदी की सिल्ल्यिां व करीब 7 क्विंटल 72 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए (Big amount of silver ingots and jewellery seized in Udaipur) हैं.

पुलिस को बस में बड़ी संख्या में चांदी की सिल्लियां व आभूषण ले जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद शहर के बलीचा बाईपास पर नाकाबंदी करवाई गई. इस दौरान अहमदाबाद से आगरा जा रही निजी स्लीपर बस को नाकाबंदी के दौरान रोका. बस के अंदर स्लीपर केबिन साइड डिग्गी में भरे पार्सल के बारे में जब बस चालक घेमर भाई से पूछताछ की गई, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जब पुलिस ने बस को चेक किया, तो उसके पीछे बने केबिन साइड की डिग्गी में भारी मात्रा में पैक पार्सल नजर आए.

पढ़ें: धौलपुर: अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश, करीब 30 लाख के सोने-चांदी के आभूषण बरामद

चांदी की सिल्लियां व भारी मात्रा में चांदी के आभूषण के संबंध में बस चालक से कागजात मांगे गए, तो वह उपलब्ध नहीं करा पाया. पुलिस ने बरामद सिल्लियों और आभूषणों का वजन करवाया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. बस चालक ने पूछताछ में बताया कि माल अहमदाबाद से भरा गया था. जिसको उदयपुर शहर, नाथद्वारा, जयपुर व आगरा में विभिन्न स्थानों पर देना था.

इसकी मार्केट वैल्यू 7.5 से 8 करोड़ रुपए के बीच बताई जा रही है. गोवर्धन विलास थाना अधिकारी चैल सिंह ने बताया कि शहर के बलीचा बाईपास पर नाकाबंदी करते हुए अहमदाबाद की तरफ से आ रही श्रीनाथ ट्रेवल्स की स्लीपर बस नंबर आरजे 27 पीबी 3053 को रोक कर पड़ताल के दौरान ये जब्ती हुई. सिल्लियों और जेवरातों का वजन किया गया तो पता चला कि इसमें कुल 1,222 किलोग्राम(1.22 टन) चांदी, 450 किलो की सिल्ली और 772 किलो जेवर हैं.

उदयपुर. शहर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने एक निजी बस से 105 पार्सल से करीब 4 क्विंटल 50 किलो चांदी की सिल्ल्यिां व करीब 7 क्विंटल 72 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए (Big amount of silver ingots and jewellery seized in Udaipur) हैं.

पुलिस को बस में बड़ी संख्या में चांदी की सिल्लियां व आभूषण ले जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद शहर के बलीचा बाईपास पर नाकाबंदी करवाई गई. इस दौरान अहमदाबाद से आगरा जा रही निजी स्लीपर बस को नाकाबंदी के दौरान रोका. बस के अंदर स्लीपर केबिन साइड डिग्गी में भरे पार्सल के बारे में जब बस चालक घेमर भाई से पूछताछ की गई, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जब पुलिस ने बस को चेक किया, तो उसके पीछे बने केबिन साइड की डिग्गी में भारी मात्रा में पैक पार्सल नजर आए.

पढ़ें: धौलपुर: अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश, करीब 30 लाख के सोने-चांदी के आभूषण बरामद

चांदी की सिल्लियां व भारी मात्रा में चांदी के आभूषण के संबंध में बस चालक से कागजात मांगे गए, तो वह उपलब्ध नहीं करा पाया. पुलिस ने बरामद सिल्लियों और आभूषणों का वजन करवाया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. बस चालक ने पूछताछ में बताया कि माल अहमदाबाद से भरा गया था. जिसको उदयपुर शहर, नाथद्वारा, जयपुर व आगरा में विभिन्न स्थानों पर देना था.

इसकी मार्केट वैल्यू 7.5 से 8 करोड़ रुपए के बीच बताई जा रही है. गोवर्धन विलास थाना अधिकारी चैल सिंह ने बताया कि शहर के बलीचा बाईपास पर नाकाबंदी करते हुए अहमदाबाद की तरफ से आ रही श्रीनाथ ट्रेवल्स की स्लीपर बस नंबर आरजे 27 पीबी 3053 को रोक कर पड़ताल के दौरान ये जब्ती हुई. सिल्लियों और जेवरातों का वजन किया गया तो पता चला कि इसमें कुल 1,222 किलोग्राम(1.22 टन) चांदी, 450 किलो की सिल्ली और 772 किलो जेवर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.