ETV Bharat / bharat

Drugs worth 16 crore seized : मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, सोलापुर में जब्त की 16 करोड़ की ड्रग्स

मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक बंद पड़ी फैक्ट्री से 16 करोड़ रुपये का ड्रग स्टॉक जब्त किया है. क्राइम ब्रांच ने सोलापुर पुणे हाईवे पर चिंचोली एमआईडीसी से लगभग 8 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया है. Drugs worth Rs 16 crore seized, Big action by Mumbai Crime Branch, Drugs worth 16 crore seized in Solapur.

Drugs worth 16 crore seized
सोलापुर में जब्त की 16 करोड़ की ड्रग्स
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 7:23 PM IST

सोलापुर: एमडी ड्रग्स का बड़ा जखीरा जब्त किया गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने सोलापुर पुणे हाईवे पर चिंचोली एमआईडीसी से लगभग 8 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया है. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि इस ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 16 करोड़ रुपये है. इससे पहले 2016 में एवान ऑर्गेनिक कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

एवान ऑर्गेनिक कंपनी का लाइसेंस पहले ही रद्द कर दिया गया था. एवान ऑर्गेनिक कंपनी से दो हजार करोड़ का एफेड्रिन स्टॉक जब्त किया था.

नासिक के बाद सोलापुर में ड्रग स्टॉक जब्त: मुंबई पुलिस की एक टीम ने नासिक से 300 करोड़ से अधिक की ड्रग्स जब्त की. तो वहीं इसके बाद नासिक पुलिस ने भी ड्रग्स को लेकर बड़ी कार्रवाई की.

उस समय नासिक पुलिस ने ड्रग्स बनाने का कच्चा माल जब्त किया था. मुंबई, नासिक के बाद सोलापुर में भी नशे का कारोबार शुरू हुआ. सोलापुर के विभिन्न हिस्सों में नशीली दवाओं का भंडार जब्त किया गया है. यह कारोबार चिंचोली एमआईडीसी में एक बंद फैक्ट्री में चल रहा था.

चिंचोली एमआईडीसी सोलापुर जिले के मोहोल तालुका में स्थित है. चिंचोली एमआईडीसी में विभिन्न प्रकार के कारखाने और गोदाम हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच ने यहां स्थित एक बंद हो चुकी कंपनी से 16 करोड़ रुपये का ड्रग स्टॉक जब्त किया है.

ये भी पढ़ें

Raid In Drug Factory: नासिक में ड्रग फैक्ट्री पर छापेमारी, 135 किलो एमडी ड्रग्स जब्त

सोलापुर: एमडी ड्रग्स का बड़ा जखीरा जब्त किया गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने सोलापुर पुणे हाईवे पर चिंचोली एमआईडीसी से लगभग 8 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया है. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि इस ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 16 करोड़ रुपये है. इससे पहले 2016 में एवान ऑर्गेनिक कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

एवान ऑर्गेनिक कंपनी का लाइसेंस पहले ही रद्द कर दिया गया था. एवान ऑर्गेनिक कंपनी से दो हजार करोड़ का एफेड्रिन स्टॉक जब्त किया था.

नासिक के बाद सोलापुर में ड्रग स्टॉक जब्त: मुंबई पुलिस की एक टीम ने नासिक से 300 करोड़ से अधिक की ड्रग्स जब्त की. तो वहीं इसके बाद नासिक पुलिस ने भी ड्रग्स को लेकर बड़ी कार्रवाई की.

उस समय नासिक पुलिस ने ड्रग्स बनाने का कच्चा माल जब्त किया था. मुंबई, नासिक के बाद सोलापुर में भी नशे का कारोबार शुरू हुआ. सोलापुर के विभिन्न हिस्सों में नशीली दवाओं का भंडार जब्त किया गया है. यह कारोबार चिंचोली एमआईडीसी में एक बंद फैक्ट्री में चल रहा था.

चिंचोली एमआईडीसी सोलापुर जिले के मोहोल तालुका में स्थित है. चिंचोली एमआईडीसी में विभिन्न प्रकार के कारखाने और गोदाम हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच ने यहां स्थित एक बंद हो चुकी कंपनी से 16 करोड़ रुपये का ड्रग स्टॉक जब्त किया है.

ये भी पढ़ें

Raid In Drug Factory: नासिक में ड्रग फैक्ट्री पर छापेमारी, 135 किलो एमडी ड्रग्स जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.