नयी दिल्ली : केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि एयर इंडिया की बोली लगाने में रुचि रखने वाली इकाइयों (क्यूआईबी) की ओर से 15 सितंबर तक वित्तीय बोलियां आ सकती हैं. उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.
केंद्र सरकार ने 27 जनवरी, 2020 को एयर इंडिया के लिए रुचि-पत्र (ईओआई) आमंत्रित किये थे. कोरोना वायरस महामारी के कारण कई बार इसके लिए समय-सीमा बढ़ाई गई.
पढ़ेंः एयर इंडिया के 100% विनिवेश को सरकार की मंजूरी, अदालत जा सकते हैं स्वामी
सिंह ने कहा, 'लेनदेन सलाहकार को कई रुचि-पत्र मिले थे. 30 मार्च, 2021 को हिस्सेदारी खरीद समझौते (एसपीए) के मसौदे और प्रस्ताव के लिए आग्रह (आरपीएफ) को क्यूआईबी के साथ साझा किया गया था ताकि वे वित्तीय बोली सौंप सकें.' उन्होंने कहा कि इन इकाइयों की ओर से 15 सितंबर तक वित्तीय बोलियां आ सकती हैं.
पढ़ेंः एयर इंडिया के मुद्दे पर विमानन सचिव ने निजी हवाईअड्डा संचालकों से की मुलाकात