बंगलौर (कर्नाटक): हाल ही में कर्नाटक (Karnataka) के बीदर में महमूद गोवा मदरसा (Mahmood Goa Madrasa) में कथित रूप से कुछ फ्रिंज तत्वों ने अतिचार किया और उन्हें अपवित्र किया, जिन्हें अतिचार के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है. इस संबंध में हिंदू जन जागृति समिति (Hindu Jan Jagriti Samiti) के नेता मोहन गौड़ा (Mohan Gowda, leader of Hindu Jan Jagriti Samiti) का कहना है कि महमूद गोअन मदरसे में एक मंदिर है, जहां पर अनुमति के साथ भक्तों ने प्रवेश किया था, इसलिए इस मामले को एफ.आई.आर के तौर पर पंजीकृत नहीं करना चाहिए.
पूर्व मंत्री और जे.डी.एस के अध्यक्ष सी.एम. इब्राहिम ने कहा कि यह राज्य में आगामी चुनाव के लिए भाजपा की तैयारी है.
पढे़ं: कर्नाटक में भीड़ 15वीं सदी के मदरसे में घुसी, जबरन पूजा की