ETV Bharat / bharat

सीएम बघेल ने गाली दे रहे नाबालिग का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, भाजपा ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

author img

By

Published : May 4, 2023, 8:16 PM IST

बजरंग दल के नाम पर हो रही सियसत का असर अब छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगा है. सीएम भूपेश बघेल के बजरंग दल पर दिए बयान के बाद प्रदेश में बजरंगियों ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदर्शन के दौरान एक नाबालिग ने सीएम को अपशब्द कहा, जिसका वीडियो खुद सीएम ने पोस्ट किया है. अब इस पोस्ट को लेकर भाजपा ने सीएम के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही है.

bhupesh Baghel posted video of minor
नाबालिग बच्चे का वीडियो
नाबालिग बच्चे का वीडियो

रायपुर: बजरंग दल के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में भी सियासत गरमा गई है. मुख्यमंत्री के बयान के बाद तो बजरंग दल और भी आक्रोशित हो गया है. मुख्यमंत्री के बयान के विरोध में बजरंग दल ने भगत सिंह चौक पर पुतला दहन कर मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं एक नाबालिक बच्चे ने भूपेश बघेल को अपशब्द भी कहे, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिस पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई है. साथ ही इस मामले को लेकर सीएम बघेल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की भी बात कही है.

भाजपा ने खोला मोर्चा: भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोशल मीडिया पर बच्चे के वीडियो को अपलोड किए जाने पर आपत्ति जताई है. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी का कहना है कि "एक नाबालिग बच्चे से अपेक्षा की जा रही है कि वह सही संयमित व्यवहार करे. जैसा कि सीएम साहब की पोस्ट से लगता है कि वे उस बच्चे को गलत बताने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन क्या यह एक मुख्यमंत्री के पद को शोभा देता है कि एक नाबालिक बच्चे का वीडियो पोस्ट करके उसके खिलाफ नफरत फैलाने का काम करें. अगर उस बच्चे को कुछ हो जाता है तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है."

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि "वे सबके पालक हैं, वे मुख्यमंत्री हैं. अच्छा व्यक्ति हो, कांग्रेस का समर्थक हो, उनका समर्थक ना हो, हर व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार और मुख्यमंत्री की है. लेकिन सीएम ने वीडियो पोस्ट करके उस नाबालिक बच्चे की सुरक्षा को दांव पर लगा दिया है. इस विषय पर भाजपा लीगल परामर्श ले रही है. जितने भी विकल्प मौजूद हैं, उन पर विचार करके आगे की कार्रवाई की जाएगी."

यह भी पढ़ें: Bajrang Dal Boy Video सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें गाली देने वाले लड़के का वीडियो ट्वीट किया

सीएम ने ये लिखा: बुधवार को बजरंग दल के प्रमोशन के दौरान एक बच्चे ने मुख्यमंत्री को लेकर अपशब्द कहे. देखते ही देखते इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस बीच इस बच्चे के वीडियो को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने सोशल साइट पर अपलोड कर दिया और लिखा कि भगवान राम का नाम लेने से परहेज कर रहा ये बच्चा मुझे गाली दे रहा है. यह बजरंग दल का सदस्य है. धर्म की आड़ में इन लोगों ने हमारे बच्चों को क्या बना दिया है देखिए. मैं इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. ईश्वर सभी बच्चों को हनुमान जी की तरह ज्ञानवान और बलवान बनाएं."

नाबालिग बच्चे का वीडियो

रायपुर: बजरंग दल के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में भी सियासत गरमा गई है. मुख्यमंत्री के बयान के बाद तो बजरंग दल और भी आक्रोशित हो गया है. मुख्यमंत्री के बयान के विरोध में बजरंग दल ने भगत सिंह चौक पर पुतला दहन कर मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं एक नाबालिक बच्चे ने भूपेश बघेल को अपशब्द भी कहे, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिस पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई है. साथ ही इस मामले को लेकर सीएम बघेल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की भी बात कही है.

भाजपा ने खोला मोर्चा: भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोशल मीडिया पर बच्चे के वीडियो को अपलोड किए जाने पर आपत्ति जताई है. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी का कहना है कि "एक नाबालिग बच्चे से अपेक्षा की जा रही है कि वह सही संयमित व्यवहार करे. जैसा कि सीएम साहब की पोस्ट से लगता है कि वे उस बच्चे को गलत बताने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन क्या यह एक मुख्यमंत्री के पद को शोभा देता है कि एक नाबालिक बच्चे का वीडियो पोस्ट करके उसके खिलाफ नफरत फैलाने का काम करें. अगर उस बच्चे को कुछ हो जाता है तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है."

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि "वे सबके पालक हैं, वे मुख्यमंत्री हैं. अच्छा व्यक्ति हो, कांग्रेस का समर्थक हो, उनका समर्थक ना हो, हर व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार और मुख्यमंत्री की है. लेकिन सीएम ने वीडियो पोस्ट करके उस नाबालिक बच्चे की सुरक्षा को दांव पर लगा दिया है. इस विषय पर भाजपा लीगल परामर्श ले रही है. जितने भी विकल्प मौजूद हैं, उन पर विचार करके आगे की कार्रवाई की जाएगी."

यह भी पढ़ें: Bajrang Dal Boy Video सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें गाली देने वाले लड़के का वीडियो ट्वीट किया

सीएम ने ये लिखा: बुधवार को बजरंग दल के प्रमोशन के दौरान एक बच्चे ने मुख्यमंत्री को लेकर अपशब्द कहे. देखते ही देखते इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस बीच इस बच्चे के वीडियो को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने सोशल साइट पर अपलोड कर दिया और लिखा कि भगवान राम का नाम लेने से परहेज कर रहा ये बच्चा मुझे गाली दे रहा है. यह बजरंग दल का सदस्य है. धर्म की आड़ में इन लोगों ने हमारे बच्चों को क्या बना दिया है देखिए. मैं इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. ईश्वर सभी बच्चों को हनुमान जी की तरह ज्ञानवान और बलवान बनाएं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.