रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में बीते तीन दिनों से लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. खासकर कांग्रेस पार्टी और बघेल सरकार के अंदर. बुधवार को बस्तर सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नया पीसीसी चीफ बनाया गया. गुरुवार को स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम का इस्तीफा लिया गया. फिर गुरुवार शाम को मोहन मरकाम को मंत्री बनाने का ऐलान किया गया. शुक्रवार सुबह में उनकी ताजपोशी मंत्री के रूप में की गई. मोहन मरकाम ने शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली.
शुक्रवार रात बघेल कैबिनेट में हुआ फेरबदल: शुक्रवार रात में बघेल कैबिनेट में भारी फेरबदल किया गया है. मोहन मरकाम को अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है. जबकि डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को स्वास्थ्य के साथ ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. मंत्री रविंद्र चौबे से कृषि मंत्रालय ले लिया गया है. उन्हें स्कूली शिक्षा मंत्री बनाया गया है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का कद बढ़ाया गया है. मौजूदा समय में उनके पास रहे सभी मंत्रालय की जिम्मेदारी के अलावा उन्हें कृषि मंत्रालय का जिम्मा भी सौंपा गया है.
फेरबदल के बाद एक नजर मंत्रियों के विभागों पर
- भूपेश बघेल, सीएम-सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त, खनिजकर्म, जनसम्पर्क, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आबंटित न हो
- त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव, डिप्टी सीएम- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ऊर्जा, चिकित्सा शिक्षा, बीससूत्रीय, वाणिज्यिक कर
- ताम्रध्वज साहू- लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व एवं पर्यटन, कृषि
- रविन्द्र चौबे-संसदीय कार्य, स्कूल शिक्षा विभाग, जल संसाधन एवं आयाकट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास
- मोहम्मद अकबर-परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग
- कवासी लखमा- वाणिज्यिक कर (आबकारी), उद्योग
- शिव कुमार डहरिया- नगरीय प्रशासन एवं विकास एवं श्रम
- अनिला भेंड़िया- महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण
- जयसिंह अग्रवाल- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास पंजीयन एवं स्टाम्प
- गुरु रुद्रकुमार- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग
- उमेश पटेल- उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- अमरजीत सिंह भगत- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा संस्कृति विभाग
- मोहकन मरकाम - अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
तीन दिनों से छत्तीसगढ़ की सत्ता में जारी है गहमागहमी: बुधवार से लेकर लगातार छत्तीसगढ़ में गहमागहमी का दौर जारी है. शनिवार को दीपक बैज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए पीसीसी चीफ के तौर पर शपथ लेंगे. उससे पहले बघेल कैबिनेट में फेरबदल हुआ. जिसमें कई मंत्रियों के प्रभार में बदलाव हुआ है.