ETV Bharat / bharat

राजधानी एक्सप्रेस हाईजैक मामला : ममता के सहयोगी समेत 10 माओवादियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल - ममता के सहयोगी के नाम शामिल

NIA ने राजधानी एक्सप्रेस हाईजैक मामले में ममता बनर्जी के पूर्व सहयोगी छत्रधर महतो सहित माओवादी के 10 नेताओं के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद NIA ने पिछले साल 12 साल पुराने मामले की जांच अपने हाथ में ली थी. और इसी साल मार्च में छत्रधर महतो को NIA ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीपीएम नेता प्रबीर महतो हत्या और राजधानी ट्रेन हाईजैक मामले में गिरफ्तार किया था. पढ़ें पूरी खबर...

NIA
NIA
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 11:01 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency - NIA) ने भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के अपहरण से जुड़े मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पूर्व सहयोगी छत्रधर महतो (Chhatradhar Mahato) सहित भाकपा (माओवादी) के 10 नेताओं के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है. NIA अधिकारी ने कहा कि 2009 में हुई अपहरण की साजिश में 13 आरोपी व्यक्ति थे.

आरोप पत्र गुरुवार को कोलकाता की एनआईए की विशेष अदालत में दाखिल किया गया.

NIA के एक अधिकारी ने कहा, यह मामला 27 अक्टूबर 2009 को पश्चिम मिदनापुर जिले के झारग्राम थाना क्षेत्र के बनस्तला पैसेंजर हॉल्ट स्टेशन पर भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाईजैक करने, चालक दल के सदस्यों और यात्रियों को बंधक बनाने, रेलवे संपत्ति लूटने आदि से संबंधित है..

NIA की जांच से पता चला है कि सभी आरोपियों ने माओवादी समर्थित पीपुल्स कमेटी अगेंस्ट पुलिस एट्रोसिटीज (Peoples Committee Against Police Atrocities - PCPA) के पूर्व नेता छत्रधर महतो की रिहाई के लिए रंधी एक्सप्रेस को हाईजैक करने की आपराधिक साजिश रचने और उसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी.

NIA ने पहले चार्जशीट में 13 लोगों को नामजद किया था. हालांकि किशनजी उर्फ ​​कोटेश्वर राव, शशधर महता और सुशेन महता की मौत के बाद आरोपपत्र से नाम हटा दिया गया है. NIA ने चार्जशीट में माओवादियों की दो महिला सदस्यों का भी नाम लिया है.

जिन 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी, उनमें छत्रधर महता, मनसा राम हेम्ब्रम, साहेब्रम मुर्मू उर्फ ​​बुलेट, सनातन सोरेन, ठाकुरमणि हेम्ब्रम, सिख, असारी महता, दशरथ बस्के, धनपति महता और दिलेश्वर महता शामिल थे.

पढ़ें : बंगाल: लालगढ़ में NIA का शिकंजा, हत्या मामले में तृणमूल नेता छत्रधर महतो गिरफ्तार

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद NIA ने पिछले साल 12 साल पुराने मामले की जांच अपने हाथ में ली थी. और इस साल मार्च में NIA ने महतो को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले CPM नेता प्रबीर महतो हत्या मामले में गिरफ्तार किया था.

बता दें, 2020 में, महतो को 10 साल की जेल की सजा काटने के बाद जेल से रिहा किया गया था. यह सजा उन्हें पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के काफिले को निशाना बनाते हुए 2008 में सालबोनी में माओवादियों द्वारा किए गए एक बारूदी सुरंग विस्फोट में शामिल होने के लिए मिली थी.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency - NIA) ने भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के अपहरण से जुड़े मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पूर्व सहयोगी छत्रधर महतो (Chhatradhar Mahato) सहित भाकपा (माओवादी) के 10 नेताओं के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है. NIA अधिकारी ने कहा कि 2009 में हुई अपहरण की साजिश में 13 आरोपी व्यक्ति थे.

आरोप पत्र गुरुवार को कोलकाता की एनआईए की विशेष अदालत में दाखिल किया गया.

NIA के एक अधिकारी ने कहा, यह मामला 27 अक्टूबर 2009 को पश्चिम मिदनापुर जिले के झारग्राम थाना क्षेत्र के बनस्तला पैसेंजर हॉल्ट स्टेशन पर भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाईजैक करने, चालक दल के सदस्यों और यात्रियों को बंधक बनाने, रेलवे संपत्ति लूटने आदि से संबंधित है..

NIA की जांच से पता चला है कि सभी आरोपियों ने माओवादी समर्थित पीपुल्स कमेटी अगेंस्ट पुलिस एट्रोसिटीज (Peoples Committee Against Police Atrocities - PCPA) के पूर्व नेता छत्रधर महतो की रिहाई के लिए रंधी एक्सप्रेस को हाईजैक करने की आपराधिक साजिश रचने और उसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी.

NIA ने पहले चार्जशीट में 13 लोगों को नामजद किया था. हालांकि किशनजी उर्फ ​​कोटेश्वर राव, शशधर महता और सुशेन महता की मौत के बाद आरोपपत्र से नाम हटा दिया गया है. NIA ने चार्जशीट में माओवादियों की दो महिला सदस्यों का भी नाम लिया है.

जिन 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी, उनमें छत्रधर महता, मनसा राम हेम्ब्रम, साहेब्रम मुर्मू उर्फ ​​बुलेट, सनातन सोरेन, ठाकुरमणि हेम्ब्रम, सिख, असारी महता, दशरथ बस्के, धनपति महता और दिलेश्वर महता शामिल थे.

पढ़ें : बंगाल: लालगढ़ में NIA का शिकंजा, हत्या मामले में तृणमूल नेता छत्रधर महतो गिरफ्तार

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद NIA ने पिछले साल 12 साल पुराने मामले की जांच अपने हाथ में ली थी. और इस साल मार्च में NIA ने महतो को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले CPM नेता प्रबीर महतो हत्या मामले में गिरफ्तार किया था.

बता दें, 2020 में, महतो को 10 साल की जेल की सजा काटने के बाद जेल से रिहा किया गया था. यह सजा उन्हें पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के काफिले को निशाना बनाते हुए 2008 में सालबोनी में माओवादियों द्वारा किए गए एक बारूदी सुरंग विस्फोट में शामिल होने के लिए मिली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.