भोपाल। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट ग्रीन जूलोजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन किंगडम (mukesh ambani green zoological park jamnagar) के लिए आखिरकार वन विहार ने अपना युवा टाइगर पंचम दे दिया है. जामनगर ने आई वन्यप्राणी विषेशज्ञों की टीम इस साढ़े तीन साल उम्र के टाइगर को लेकर रवाना हो गई है. एनटीसीए ने प्रदेश के वन विभाग को 1 बाघ और 3 तेंदुए देने के आदेश दिए हैं. यह अलग बात है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी मध्यप्रदेश को आज तक गिर का एक भी शेर नहीं मिल पाया है. यह पहला मौका है जब मध्यप्रदेश वन विभाग ने किसी प्राइवेट संस्था को बाघ दिया है. (Bhopal Tiger Shifting at Ambani Zoo) (MP News)
प्राइवेट संस्था को पहली बार दिया बाघ: मुकेश अंबानी के ग्रीन्स फाउंडेशन ने पूर्व में वन विभाग को पत्र लिखा था कि मध्यप्रदेश के रेस्क्यू सेंटर्स में वन्य जीवों को रखने की क्षमता नहीं है इसके बाद प्राइवेट संस्था के इस लेटर पर वन विभाग वन्य जीव देने को तैयार हो गया. हालांकि गुजरात को बाघ देने का स्वयं सेवी संस्थाओं ने विरोध जताया था. बाद में NTCA ने ग्रीन्स फाउंडेशन को एक बाघ और 3 तेंदुए वन विहार से देने की अनुमति दे दी. इसके बाद वन विहार प्रबंधन द्वारा साढ़े तीन साल के पंचम को दे दिया.
ग्रीन्स फाउंडेशन जामनगर गुजरात से आई वन्य प्राणी विशेषज्ञों की टीम इसे लेकर रवाना हो गई. वन विहार प्रबंधन के मुताबिक बाघ पंचम को दो साल पहले 17 दिसंबर 2020 को कान्हा टाइगर रिजर्व से रेस्क्यु कर वन विहार लाया गया था. मध्यप्रदेष के लिहाज से पंचम का जाना इसलिए भी नुकसानदायक माना जा रहा है क्योंकि युवा बाघ ब्रीडिंग के लिए उपयोगी था. हालांकि वन विहार के अधिकारी फिलहाल इसको लेकर बात करने से बच रहे हैं.
"टाइगर स्टेट" में देश भर में सबसे ज्यादा बाघों की मौत, छिन सकता है एमपी से दर्जा
280 एकड़ में बन रहा ग्रीन किंगडम: ग्रीन जूलोजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन किंगडम गुजरात के जामनगर में बनाया जा रहा है. यह प्रोजेक्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक और सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल मुकेश अंबानी का है. बताया जा रहा है कि इस चिडियाघर में अफ्रीकी चीता, जेब्रा ऑस्ट्रिच, अफ्रीकी हाथी, ओरंगुटन जैसे तमाम वन्य प्राणी होंगे. यह चिडियाघर 280 एकड में बनाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत देख रहे हैं. (Bhopal Tiger Shifting at Ambani Zoo) (MP News) (mukesh ambani green zoological park jamnagar)