ETV Bharat / bharat

Bihar News : भोजपुरी सिंगर हेमा पांडे ने मीसा भारती की ननदों को सुनाया 'गारी', मुस्काते रहे लालू-राबड़ी, देखें VIDEO - भोजपुरी सिंगर हेमा पांडे

बिहार में मांगलिक कार्यक्रमों में 'गारी गीतों' की एक अलग ही चलन है. इन गीतों से कोई नहीं बचा है, चाहे वो लालू यादव का परिवार ही क्यों ना हो. भोजपुरी सिंगर हेमा पांडे और उनकी बहनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लालू यादव के परिवार के सामने मीसा भारती की ननदों को गारी दे रही हैं. यहां देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 11:48 AM IST

Updated : Jun 27, 2023, 5:11 PM IST

भोजपुरी सिंग हेमा पांडेय बहनों संग मीसा भारती की ननद को गारी सुनाते हुए

पटना: भोजपुरी गायन में गारी गीतों का मांगलिक कार्यक्रमों में विशेष महत्व होता है. भोजपुरी परंपरा से जुड़े लोग अपने यहां मांगलिक कार्यक्रमों में गारी गीत गाते हैं. लालू यादव का परिवार भी भोजपुरी परंपराओं का बखूबी पालन करता है. इसकी बानगी इस वीडियो में आपको साफ देखने को मिल जाएगी.

पढ़ें-Neha Singh Rathore : 'चौकीदरबा के देबो चुनि-चुनि गारी..' नेहा सिंह राठौर ने 24 में विरोधियों को बताया मजबूत

मीसा के पति शैलेश का नाम लेते हुए गायी गारी : लालू, तेजस्वी और राबड़ी समेत उनके पूरे परिवार की मौजूदगी में भोजपुरी सिंगर हेमा पांडे और उनकी बहनों ने मीसा भारती की ननदों को खूब गारी सुनाई. हेमा पांडे और उनकी बहनों ने पूरे लालू परिवार के सामने मीसा के पति शैलेश का नाम लेते हुए गारी गीत गाया.

मीसा भारती और उनके पति शैलेश
मीसा भारती और उनके पति शैलेश

गारी गीत सुन खिलखिला उठा लालू परिवार: हेमा पांडे ने जब गाया कि 'शैलेश के तीनों बहिनिया तीनों के तीनों खेलाड़ी हो.. कमर के नीचे पहिन के घूमेली साड़ी हो..' इस मौके पर लालू यादव, राबड़ी देवी, रोहिणी आचार्य सभी मुस्कुराते और ताली बजाते नजर आए.

राबड़ी देवी और लालू यादव.
राबड़ी देवी और लालू यादव.

जब तेजस्वी-रोहिणी हंसी नहीं रोक पाए : हेमा पांडे ने इसके बाद मीसा भारती के हवाले से उनकी ननद के लिए गाना गाया कि 'खईबू ना पियबू मोटईबू कईसे.. ननदो खईबू ना पियबू मोटईबू कईसे..' इसे सुनकर तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्या अपनी हंसी को नहीं रोक नहीं पाए और खिलखिला कर हंसने लगे. इसके बाद मीसा भारती ने रोहिणी आचार्या की तरफ इशारा करते हुए हेमा पांडे से उनके लिए गाना गाने को कहा.

बहन मीसा भारती के साथ तेजस्वी यादव.
बहन मीसा भारती के साथ तेजस्वी यादव.

लालू के करीबी ने शेयर किया वीडियो: बता दें कि इस वीडियो को लालू यादव के करीबी माने जाने वाले एमएलसी सुनील सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो हाल के दिनों का है. बीते दिनों पटना में पूरा लालू परिवार एकत्रित था और इसी मौके पर कोई मांगलिक कार्यक्रम किया गया है. जहां यह वीडियो बनाया गया है. वीडियो में पूरा लालू परिवार आनंदित नजर आ रहा है. लालू यादव के पास में राबड़ी देवी बैठी हुई हैं, जबकि तेजस्वी यादव और मीसा भारती एक सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी सिंग हेमा पांडेय बहनों संग मीसा भारती की ननद को गारी सुनाते हुए

पटना: भोजपुरी गायन में गारी गीतों का मांगलिक कार्यक्रमों में विशेष महत्व होता है. भोजपुरी परंपरा से जुड़े लोग अपने यहां मांगलिक कार्यक्रमों में गारी गीत गाते हैं. लालू यादव का परिवार भी भोजपुरी परंपराओं का बखूबी पालन करता है. इसकी बानगी इस वीडियो में आपको साफ देखने को मिल जाएगी.

पढ़ें-Neha Singh Rathore : 'चौकीदरबा के देबो चुनि-चुनि गारी..' नेहा सिंह राठौर ने 24 में विरोधियों को बताया मजबूत

मीसा के पति शैलेश का नाम लेते हुए गायी गारी : लालू, तेजस्वी और राबड़ी समेत उनके पूरे परिवार की मौजूदगी में भोजपुरी सिंगर हेमा पांडे और उनकी बहनों ने मीसा भारती की ननदों को खूब गारी सुनाई. हेमा पांडे और उनकी बहनों ने पूरे लालू परिवार के सामने मीसा के पति शैलेश का नाम लेते हुए गारी गीत गाया.

मीसा भारती और उनके पति शैलेश
मीसा भारती और उनके पति शैलेश

गारी गीत सुन खिलखिला उठा लालू परिवार: हेमा पांडे ने जब गाया कि 'शैलेश के तीनों बहिनिया तीनों के तीनों खेलाड़ी हो.. कमर के नीचे पहिन के घूमेली साड़ी हो..' इस मौके पर लालू यादव, राबड़ी देवी, रोहिणी आचार्य सभी मुस्कुराते और ताली बजाते नजर आए.

राबड़ी देवी और लालू यादव.
राबड़ी देवी और लालू यादव.

जब तेजस्वी-रोहिणी हंसी नहीं रोक पाए : हेमा पांडे ने इसके बाद मीसा भारती के हवाले से उनकी ननद के लिए गाना गाया कि 'खईबू ना पियबू मोटईबू कईसे.. ननदो खईबू ना पियबू मोटईबू कईसे..' इसे सुनकर तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्या अपनी हंसी को नहीं रोक नहीं पाए और खिलखिला कर हंसने लगे. इसके बाद मीसा भारती ने रोहिणी आचार्या की तरफ इशारा करते हुए हेमा पांडे से उनके लिए गाना गाने को कहा.

बहन मीसा भारती के साथ तेजस्वी यादव.
बहन मीसा भारती के साथ तेजस्वी यादव.

लालू के करीबी ने शेयर किया वीडियो: बता दें कि इस वीडियो को लालू यादव के करीबी माने जाने वाले एमएलसी सुनील सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो हाल के दिनों का है. बीते दिनों पटना में पूरा लालू परिवार एकत्रित था और इसी मौके पर कोई मांगलिक कार्यक्रम किया गया है. जहां यह वीडियो बनाया गया है. वीडियो में पूरा लालू परिवार आनंदित नजर आ रहा है. लालू यादव के पास में राबड़ी देवी बैठी हुई हैं, जबकि तेजस्वी यादव और मीसा भारती एक सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Jun 27, 2023, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.