भीलवाड़ा: राजस्थान का मेवाड़ अपनी प्राचीन परंपराओं को लेकर देश और प्रदेश में अनोखी छाप छोड़ता है. एक ऐसी वर्षों पुरानी परंपरा है जीनगर समाज की कोड़ा मार (Bhilwara Special Kodamar Holi) होली. लगभग 200 सालों से चली आ रही कोड़ामार होली धुलंडी के 13वें दिन रंग तेरस के उपलक्ष्य में खेली जाती है. इस परंपरा को भीलवाड़ा शहर में रहने वाले जीनगर समाज का बुजुर्ग और युवा अब तक निभाता आ रहा है. शहर के सराफा बाजार बड़े मंदिर के पास जिलेभर के जीनगर समाज के लोग एकत्रित होते हैं और कोड़ा मार होली का भरपूर आनंद लेते हैं. इस होली को लेकर पुलिस महकमे की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए. इसमें पुलिस का अतिरिक्त बल सराफा बाजार में तैनात किया गया था और ड्रोन से व्यवस्था पर नजर भी रखी जा रही थी.
200 साल पहले प्रारंभ हुई थी परंपरा : स्थानीय निवासी नंदकिशोर जीनगर ने बताया कि समाज के विभिन्न वर्ग अपने-अपने तरीके से इस आनन्द को प्रकट करते हैं. इसी कड़ी में लगभग 200 वर्ष पूर्व स्थानीय जीनगर समाज के बुजुर्गों ने रंग तेरस पर कोड़ा मार होली के आयोजन को प्रारम्भ किया. तब से यह परंपरा बदस्तूर निभाई जा रही है. भीलवाड़ा की कोड़ामार होली यहां की शान और परंपरा बन गई है. इस रंग तेरस पर्व का जीनगर समाज को भी इंतजार रहता है. सराफा बाजार में पूरे उत्साह के साथ कोड़ामार होली खेली जाती है. इस दौरान समाज के हर वर्ग के लोग शामिल होते हैं.
पढ़ें: कपिल देव पहुंचे अलवर, बोले- युवाओं को अलग पहचान बनाने की जरूरत
महिलाएं बरसाती हैं कोड़ा : जीनगर समाज के अध्यक्ष कैलाश जीनगर ने बताया कि गुलमंडी में पिछले 200 साल से रंग तेरस के दिन कोड़ामार होली खेली जाती है. इसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और देवर और भाभी के अटूट रिश्ते को दर्शाना है. इस परंपरा में भीलवाड़ा जिले और शहर के विभिन्न स्थानों से जीनगर समाज की महिलाएं ढोल नगाड़ों के साथ सराफा बाजार पहुंचती हैं. जहां समाज के बंधू उनका हंसी ठिठोली के साथ स्वागत करते हैं. परंपरा के तहत पुरुष या फिर देवर कड़ाव में भरा रंग महिलाओं पर डालते हैं और उनसे बचने के लिए महिलाएं कपड़े से बने कोड़े से प्रहार करती है.
इस दिन महिलाएं सूती साड़ियों को गूंदकर कोड़े बना लेती हैं और वहां पर रखे पानी और रंग से भरे बड़े कड़ाव के पास खड़ी हो जाती है. वहीं समाज के पुरुष कड़ाव से पानी की डोलची भरकर महिलाओं पर डालते है और महिलाएं उन पर कोड़े बरसाती हैं. कड़ाव पर जिस का कब्जा होता है वही इसमें विजेता होती है. कोड़ामार होली खेलने के बाद समाज के लिए सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जाता है. जिसमें पूरे समाज के लोग स्नेह मिलन करते हैं.