नदबई (भरतपुर). जिले के नदबई थाना क्षेत्र में मूर्ति स्थापना विवाद मामले में पुलिस ने मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. राजकाज में बाधा डालने के आरोप में मंत्री के बेटे अनिरुद्ध समेत चार को नामजद किया गया है. वहीं 12 अप्रैल को मूर्ति स्थापना को लेकर हंगामा, आगजनी औऱ पथराव मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
थाना अधिकारी रामअवतार मीना ने बताया कि 13 अप्रैल गुरुवार को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह, संतोष पुत्र रणवीर सिंह, मनुदेवी सिनसिनी, मुकेश राजघराना को राजकाज में बाधा डालने के मामले में नामजद किया गया है. अनिरुद्ध सिंह सहित करीब 150 लोगों की भीड़ बीते गुरुवार को बैलारा बाईपास चौराहे पर एकत्रित हो गई. पुलिस ने बताया कि नामजद लोगों ने भीड़ को प्रशासन एवं समाज के लोगों के खिलाफ भड़काया. इस दौरान भीड़ में से कुछ लोग चौराहे पर लगे फाउंडेशन पर चढ़कर महाराजा सूरजमल की तस्वीर वहां रख दी. नामजद लोगों ने भीड़ को उकसाने के साथ ही पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर राजकाज में बाधा उत्पन्न की. इस दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
वहीं उप निरीक्षक रमेशचंद ने बताया कि नदबई क्षेत्र में अंबेडकर प्रतिमा और महाराजा सूरजमल की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद चल रहा है. यहां 12 अप्रैल को बैलारा बाईपास के पास मूर्ति स्थापना को लेकर चल रहे विवाद में भीड़ ने आगजनी के साथ पुलिस पर पथराव और फायरिंग करने के साथ ही सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए थे. पुलिस ने राजकाज में बाधा उत्पन्न करने के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने गांव कबई थाना नदबई निवासी रविन्द्र (24) पुत्र गोरधन, कुन्देर थाना अटरू जिला बांरा निवासी हेमराज (35) पुत्र मोहनलाल, बैलारा थाना नदबई निवासी पीतम (60) पुत्र लक्ष्मण, सोनेरा थाना कुम्हेर निवासी नेत्रपाल पुत्र विरजी, बुढ़वारी थाना नदबई निवासी लोका (60) पुत्र पदम सिंह, बुडावन थाना तासगंज जिला आगरा निवासी जीतेन्द्र (25) पुत्र सोपाली और मझावाली थाना पिगांव फरीदाबाद निवासी विजेन्द्र (45) पुत्र मेहराम को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.