भरतपुर. बताया जा रहा है कि दबिश के दौरान पुलिस की आरोपियों के साथ में मुठभेड़ हुई, जिसमें चारों आरोपियों के गोली लगी है. घायल आरोपियों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि गंभीर रूप से घायल हिस्ट्रीशीटर विनोद पथैना और एक अन्य आरोपी को जयपुर रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार रात करीब 1.30 बजे अचानक से भरतपुर पुलिस चार घायल आरोपियों को लेकर आरबीएम जिला अस्पताल पहुंची. इन आरोपियों में पथैना निवासी विनोद सिंह(44) पुत्र तेज सिंह, दिल्ली लाल कुआ निवासी चंद्रशेखर (22) पुत्र हरवीर, अलीगढ़, नगला खुर्द निवासी परमवीर (21)पुत्र रामवीर व भीम सिंह पुत्र गोपाल सिंह शामिल हैं.
सूत्रों के मुताबिक गंभीर रूप से घायल विनोद और चंद्रशेखर को जयपुर रेफर कर दिया गया है. जबकि अन्य दो आरोपी परमवीर और भीमसिंह अस्पताल के जेल वॉर्ड में भर्ती हैं. आधी रात से ही अस्पताल में तीन थानों की पुलिस हथियारों के साथ तैनात रही. वहीं मौके पर भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह भी मौजूद रहे. इस पूरी घटना को लेकर पुलिस ने अभी तक कोई भी आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं किया है. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई उत्तर प्रदेश में हुई है. जहां पर दबिश के दौरान पुलिस की फायरिंग में चारों आरोपियों को गोली लगी है.
पुलिस के हथियार छीन कर भाग रहे थे बदमाश- ईटीवी भारत को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चारों बदमाशों को हरियाणा से पकड़कर भरतपुर ला रही थी लेकिन उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गुनसारा के पास बदमाशों ने पुलिस के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. इसी दौरान बदमाश और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में चारों बदमाशों के पैर में गोली लगी. हालांकि अभी तक इस पूरी घटना की पुलिस के अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है.
गौरतलब है कि 23 फरवरी को गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान को शहर के काली बगीचे क्षेत्र में जिम से बाहर निकलते समय बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर घायल कर दिया था. लाला पहलवान के हाथ और पैरों में 5 गोलियां लगी थीं. जबकि एक लड़की भी फायरिंग की चपेट में आ गई थी. लड़की के पैर में छर्रे लगे थे, जिसका शनिवार को पुलिस ने आरबीएम अस्पताल में मेडिकल कराया. जबकि घायल लाला पहलवान का एसएमएस अस्पताल जयपुर में उपचार चल रहा है.