हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. दिल्ली में शुरू हुआ भारत का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर
दिल्ली में 10 हजार बेड का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल आज इसका उद्घाटन किया. राजधानी में करीब एक लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. संक्रमण के कारण तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
2. जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमला, एक जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया है. इसमें एक जवान के घायल होने की खबर आई है. पढे़ं खबर विस्तार से...
3. उत्तर प्रदेश : कानपुर मुठभेड़ में विकास दुबे का साथी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एक साथी दयाशंकर को बीती रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दयाशंकर को कल्याणपुर इलाके में हुई एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया.
4. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं
आज गुरु पूर्णिमा है. गुरु जो हमें भगवान और सृष्टि से रुबरु कराता है. जो हमें जीनव जीना सिखाता है. इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जीवन को सार्थक बनाने वाले गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करने का आज विशेष दिन है. इस अवसर पर सभी गुरुजनों को मेरा सादर नमन. पढे़ं विस्तार से...
5. गुजरात : भारत की पहली ट्रांसजेंडर ऑपरेटर बनी जोया खान
जोया खान भारत की पहली ऐसी ट्रांसजेंडर हैं, जो कॉमन सर्विस सेंटर में बतौर ऑपरेटर कार्य कर रही हैं. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जोया की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी. पढ़ें पूरी खबर...
6. पश्चिम बंगाल : कोलकाता की कैनिंग स्ट्रीट में लगी आग
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कैनिंग स्ट्रीट के पास एक कमर्शियल इमारत में आग लग गई है. खबर लिखे जाने तक घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
7. कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने दुष्कर्म पीड़िता पर की विवादास्पद टिप्पणी
कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीश कृष्ण दीक्षित ने आरोपी की अंतरिम जमानत मंजूर करते समय दुष्कर्म पीड़िता के खिलाफ कटु टिप्पणी की. संशोधित आदेश में न्यायाधीश ने कहा कि जैसा कि राज्य सरकार की अर्जी में मांग की गई है, वह 22 जून के आदेश के पृष्ठ संख्या चार के अनुच्छेद तीन (सी) की अंतिम चार पंक्तियों को मिटाना उचित समझते हैं. पढ़ें खबर विस्तार से...
8. वाट्सएप ने पहली बार भारत में वैश्विक ब्रांड अभियान 'इट्स बिटवीन यू' शुरू किया
वाट्सएप ने भारत में अपना पहला ब्रांड अभियान 'इट्स बिटवीन यू' जारी किया है. इस अभियान में सच्ची कहानियों के बारे में बताया जाएगा कि कैसे लोग रोजाना अपने करीबियों के साथ संपर्क में रहते हैं. पढे़ं खबर विस्तार से...
9. 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 24,850 नए मामले, 613 की मौत
नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 24 घंटे में सर्वाधिक 24,850 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6,73,165 पार चली गई. साथ ही बीते 24 घंटे में 613 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 19268 पहुंच गई है.
10. पब्जी मोबाइल गेम की सालाना कमाई तीन बिलियन डॉलर के पार
पब्जी (PUBG) गेम को भारत में प्रतिबंधित नहीं किया गया है क्योंकि यह पूरी तरह से चीनी नहीं है. वहीं भारत में इसे 175 मिलियन डाउनलोड्स मिले हैं, जिससे इसकी कमाई विश्व स्तर पर बढ़कर 1.3 बिलियन डॉलर (लगभग 9,731 करोड़ रुपये) हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...