नई दिल्ली : गुजरात के वडोदरा जिले में रहने वाली जोया खान कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में एक ऑपरेटर के तौर पर काम करने वाली भारत की पहली ट्रांसजेंडर बनीं हैं. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट के माध्यम से जोया की इस उपलब्धि की जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि जोया खान गुजरात के वडोदरा जिले में कॉमन सर्विस सेंटर पर देश की पहली ट्रांसजेंडर ऑपरेटर हैं. उन्होंने टेलीमेडिसिन परामर्श के साथ सीएससी का काम शुरू किया है.
-
The party that stands for what is “right” in the true sense!#SabkaSaathSabkaVikas https://t.co/1JMBQU4fvC
— Charu Pragya (@CharuPragya) July 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The party that stands for what is “right” in the true sense!#SabkaSaathSabkaVikas https://t.co/1JMBQU4fvC
— Charu Pragya (@CharuPragya) July 4, 2020The party that stands for what is “right” in the true sense!#SabkaSaathSabkaVikas https://t.co/1JMBQU4fvC
— Charu Pragya (@CharuPragya) July 4, 2020
टेलीमेडिसिन परामर्श से मरीज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉक्टर से बात कर सकते हैं और अपनी परेशानी बता सकें. केंद्रीय मंत्री ने इसके लिए उन्हें बधाई भी दी.
रविशंकर प्रसाद ने लिखा कि उनका मुख्य उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय को डिजिटल तौर पर साक्षर बनाना और उन्हें भविष्य के लिए बेहतर अवसर प्रदान करना है.
पढ़ें :- सीएपीएफ में जल्द ही अधिकारी बनेंगे ट्रांसजेंडर, तेज हुई प्रक्रिया
बता दें, कॉमन सर्विस सेंटर भारत सरकार द्वारा ग्रामीण और दूरदराज के स्थानों पर ई-सेवा देने के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं में से एक है. यह सुविधाएं उन क्षेत्रों में दी जाती है, जहां कंप्यूटर और इंटरनेट की उपलब्धता नहीं होती है.