नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दी है. केंद्र सरकार ने राज्यपाल को ‘संभावित खतरे’ के मद्देनजर वीआईपी सुरक्षा कवर दिया है.
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को धनखड़ की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया है. राज्यपाल को सुरक्षा कवर समूचे देश में दिया जाएगा.
‘जेड’ श्रेणी के तहत पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जब भी कहीं जाएंगे, उनके साथ करीब 8-10 सुरक्षाकर्मी होंगे.
उन्होंने कहा कि अर्द्धसैनिक बल उनकी सुरक्षा का जिम्मा जल्द संभालेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की खतरे की मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर राज्यपाल को सीआरपीएफ का सुरक्षा कवर दिया गया है.
एजेंसियों ने पाया है कि जाधवपुर विश्वविद्यालय की घटना के बाद धनखड़ को पेशेवर सुरक्षाकर्मियों द्वारा सुरक्षा देने की जरूरत है.
पढ़ें - इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के डिप्टी चीफ बने लेफ्टिनेंट जनरल तरणजीत सिंह
दरअसल, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ विश्वविद्यालय में धक्का-मुक्की की गई थी और राज्यपाल उन्हें बचाने के लिए गये थे, जिसके बाद उनकी सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि सीआरपीएफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वीआईपी लोगों की सुरक्षा करता है.