ETV Bharat / bharat

देश के युवा को रोजगार चाहिए, राष्ट्रवाद नहीं: सैम पित्रोदा - डिजिटलाइजेशन

कांग्रेसी नेता सैम पित्रोदा ने भाजपा पर वार करते हुए उनके रोजगार के वादों को झूठा बताया और कांग्रेस की न्याय स्कीम की तारीफ की.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सैम पित्रोदा
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 12:10 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विदेश सचिव सैम पित्रोदा ने शुक्रवार को कहा कि भारत के युवाओं को नौकरी की जरूरत है, वे अभी राष्ट्रवाद के विषय में नहीं सोचेंगे.

सैम पित्रोदा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विदेशी सचिव व राहुल गांधी के करीबी सहयोगी हैं.

ईटीवी भारत के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने भाजपा पर वार किया और कहा कि वर्तमान भाजपा पार्टी रोजगार नहीं लेकर आई.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सैम पित्रोदा

पित्रोदा ने कहा कि 2014 के चुनावों में भाजपा ने 10 लाख नौकरियां देने के वादे किए. लेकिन आज कोई नौकरी नहीं है. युवाओं को रोजगार चाहिए, देश का युवा ऐसी स्थति में राष्ट्रवाद की खोज में नहीं है उन्हें रोजगार चाहिए. इसलिए यह ज्यादा जरूरी है.

उन्होंने आगे कहा कि "बीजेपी की दिखावे की जो रणनीति है, उसने किसानों और व्यापारियों सहित बहुत लोगों को प्रभावित किया है. "
कईं ऐसे किसान हैं जो 5 सालों से संकट की स्थति झेल रहे हैं. भाजपा ने कईं वादे किए. लेकिन असल में उनके पास दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है.

डिजिटलाइजेशन के मुद्दे पर भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस डिजिटल प्लेटफॉर्म लेकर आई. हमने ऑप्टिक फाइबर केबिल की मदद से ग्राम पंचायतों को पूरे भारत से जोड़ने के लिए कईं योजनाएं बनाई.

पढ़ें: पाकिस्तान के मंत्री ने कोहिनूर लौटाने की ब्रिटेन से की मांग

कांग्रेस पार्टी आधार लेकर आई और साथ ही डिजिटल तरीकों से लेन देन को भी पार्टी ने बढ़ावा दिया.

कांग्रेस पार्टी की प्रशंसा करते हुए पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी एक युवा और जुझारू नेता हैं.

पित्रोदा ने प्रधानमंत्री पर शिकंजा कसते हुए कहा " आपको एक अच्छा वक्ता बनने की जरूरत नहीं है. न ही आपको अच्छा दिखने के लिए झूठ बोलने की जरूरत है."

प्रियंका गांधी की राजनीति में हुई एंट्री से पित्रोदा ने कहा, राहुल और प्रियंका दोनों की टीम बहुत अच्छी है. क्योंकि दोनो एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं.

कांग्रेस की न्याय स्कीम के फैसले की तारीफ करते हुए पित्रोदा ने कहा, न्याय एक सामान्य स्कीम है, यदि पार्टी आती है तो तकरीबन 5 लाख लोगों को 72000 रुपए मिलेंगे.

पित्रोदा ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था राजीव गांधी के समय से बढ़ी है. उन्होंने कहा कि हमने कभी भी कुछ चीजों की सही तरीके से प्रयोग नहीं किया जैसे कि निजीकरण एक्ट.

बता दें कि सैम पित्रोदा पीआईआई पर राजीव गांधी के पुराने सलाहकार रहे हैं. पित्रोदा ने 6 तकनीकी मिशन पर भी काम किया है जो कि साक्षरता, डेयरी उत्पाद, समेत पानी व दूरसंचार से संबंधित हैं.

उन्होंने ही दूरसंचार आयोग की खोज की थी और वे इस आयोग के पहले अध्यक्ष भी रहे हैं.

नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विदेश सचिव सैम पित्रोदा ने शुक्रवार को कहा कि भारत के युवाओं को नौकरी की जरूरत है, वे अभी राष्ट्रवाद के विषय में नहीं सोचेंगे.

सैम पित्रोदा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विदेशी सचिव व राहुल गांधी के करीबी सहयोगी हैं.

ईटीवी भारत के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने भाजपा पर वार किया और कहा कि वर्तमान भाजपा पार्टी रोजगार नहीं लेकर आई.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सैम पित्रोदा

पित्रोदा ने कहा कि 2014 के चुनावों में भाजपा ने 10 लाख नौकरियां देने के वादे किए. लेकिन आज कोई नौकरी नहीं है. युवाओं को रोजगार चाहिए, देश का युवा ऐसी स्थति में राष्ट्रवाद की खोज में नहीं है उन्हें रोजगार चाहिए. इसलिए यह ज्यादा जरूरी है.

उन्होंने आगे कहा कि "बीजेपी की दिखावे की जो रणनीति है, उसने किसानों और व्यापारियों सहित बहुत लोगों को प्रभावित किया है. "
कईं ऐसे किसान हैं जो 5 सालों से संकट की स्थति झेल रहे हैं. भाजपा ने कईं वादे किए. लेकिन असल में उनके पास दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है.

डिजिटलाइजेशन के मुद्दे पर भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस डिजिटल प्लेटफॉर्म लेकर आई. हमने ऑप्टिक फाइबर केबिल की मदद से ग्राम पंचायतों को पूरे भारत से जोड़ने के लिए कईं योजनाएं बनाई.

पढ़ें: पाकिस्तान के मंत्री ने कोहिनूर लौटाने की ब्रिटेन से की मांग

कांग्रेस पार्टी आधार लेकर आई और साथ ही डिजिटल तरीकों से लेन देन को भी पार्टी ने बढ़ावा दिया.

कांग्रेस पार्टी की प्रशंसा करते हुए पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी एक युवा और जुझारू नेता हैं.

पित्रोदा ने प्रधानमंत्री पर शिकंजा कसते हुए कहा " आपको एक अच्छा वक्ता बनने की जरूरत नहीं है. न ही आपको अच्छा दिखने के लिए झूठ बोलने की जरूरत है."

प्रियंका गांधी की राजनीति में हुई एंट्री से पित्रोदा ने कहा, राहुल और प्रियंका दोनों की टीम बहुत अच्छी है. क्योंकि दोनो एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं.

कांग्रेस की न्याय स्कीम के फैसले की तारीफ करते हुए पित्रोदा ने कहा, न्याय एक सामान्य स्कीम है, यदि पार्टी आती है तो तकरीबन 5 लाख लोगों को 72000 रुपए मिलेंगे.

पित्रोदा ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था राजीव गांधी के समय से बढ़ी है. उन्होंने कहा कि हमने कभी भी कुछ चीजों की सही तरीके से प्रयोग नहीं किया जैसे कि निजीकरण एक्ट.

बता दें कि सैम पित्रोदा पीआईआई पर राजीव गांधी के पुराने सलाहकार रहे हैं. पित्रोदा ने 6 तकनीकी मिशन पर भी काम किया है जो कि साक्षरता, डेयरी उत्पाद, समेत पानी व दूरसंचार से संबंधित हैं.

उन्होंने ही दूरसंचार आयोग की खोज की थी और वे इस आयोग के पहले अध्यक्ष भी रहे हैं.

Intro:New Delhi: Indian Congress overseas chief and a close aide of Congress president Rahul Gandhi, Sam Pitroda on Friday said that young people in India need jobs, "they are not looking for nationalism at this stage."


Body:In an exclusive interview to ETV Bharat, Pitroda said that the current BJP governmnet did not create any jobs.

"In 2014 election, they (BJP) promised to create 100 million jobs on five years, but there is no job. Young people need jobs, they're not looking for nationalism at this stage-though it is also important," said Pitroda.

He said that BJP's demonstration strategy has also severely affected several people including farmers-house wives and traders.

"There were farmers distress too during the last five years. The BJP promised lots of stuff but on ground there is not much to show," said Pitroda who led Information and Communication Technology (ICT) sectors during the Congress regime.

Pitroda claimed that Congress developed digital platform. "We developed digital platform. We build knowledge network in which digital platform runs. We initiated projects to connect Panchayat across India though optic fibre cable," said Pitroda while attacking BJP "for making false claim of digitization."

In fact, Congress brought Aadhar and digital transaction, Pitroda said.

Referring to Congress president Rahul Gandhi, Pitroda said that he (Rahul Gandhi) is a young and energetic leader.

"You don't need to be a great orator. You don't need to speak false to get brownie points," said Pitroda Referring to Prime Minister Narendra Modi.

Talking about Priyanka Gabdhi's enetry into active politics, Pitroda said, Rahul and Priyanka is a good team. "They know each others and they have a great bonding too," said Pitroda.

The Congress policy maker, Pitroda, said that NYAY is very much feasible.

"NYAY is a basic scheme. 50 million people will get 72000 rupees which is very much possible for which we need $50 billion...Indian economybis 3 trillion and it's growing," said Pitroda supporting Congreess announcemt of providing NYAY, if the party comes to power.


Conclusion:Pitroda said that Indian economy started growing since Rajiv Gandhi era.

"Indian economy had stated growing buy we did not make proper use of certain things like privatisation act," said Pitroda who was former advisor to the Prime Minister late Rajiv Gandhi on Public Information Infrastructure and Innovations (PIII).

Pitroda led six technology missions related to telecommunications, water, literacy, immunization, dairy productions and oil seeds.

He was also the founder and first chairman India's Telecom Commission.

END.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.