ETV Bharat / bharat

योगी बोले, बगदादी को देख 'बगदीदी' बनना चाहती हैं ममता - tmc

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो पर मचे बवाल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच यूपी के सीएम योगी ने भी ममता की तुलना बगदादी से कर डाली. क्या कहा योगी ने पढ़ें पूरी खबर.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 15, 2019, 4:25 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ममता की तुलना ISIS सरगना बगदादी से की है. उन्होंने कहा कि ममता बगदादी से प्रेरित होकर 'बगदीदी' बनना चाहती हैं.

योगी ने कहा, 'बगदादी से प्रभावित होकर 'बगदीदी' बनने का आपका (ममता बनर्जी) सपना भारत मां के सच्चे सपूत वोट की चोट से तोड़कर रहेंगे.' बता दें, योगी ने ये बात अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कही है.

yogi-on-mamata etv bharat
योगी ने किया ममता पर तीखा वार

पढ़ें: योगी बोले- यूपी में मैंने पूजा के लिए मुहर्रम का समय बदलवा दिया था

इस बारे में योगी ने ट्वीट किया, 'भाजपा से भयभीत ममता बंगाल में सभाओं के मंच तोड़कर, मजदूरों को पीटकर, रैलियां रद्द करवाकर बंगाल को क्या बनाना चाहती हैं? याद रखिये, बंगाल भारत का अभिन्न अंग है, बगदादी से प्रभावित होकर 'बगदीदी' बनने का आपका सपना भारत मां के सच्चे सपूत वोट की चोट से तोड़कर रहेंगे.'

गौरतलब है, बीते रोज पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हिंसा हो गई थी. इसके बाद से लगातार बवाल मचा हुआ है. नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी बीच योगी ने भी ममता पर ये तीखा वार किया है.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ममता की तुलना ISIS सरगना बगदादी से की है. उन्होंने कहा कि ममता बगदादी से प्रेरित होकर 'बगदीदी' बनना चाहती हैं.

योगी ने कहा, 'बगदादी से प्रभावित होकर 'बगदीदी' बनने का आपका (ममता बनर्जी) सपना भारत मां के सच्चे सपूत वोट की चोट से तोड़कर रहेंगे.' बता दें, योगी ने ये बात अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कही है.

yogi-on-mamata etv bharat
योगी ने किया ममता पर तीखा वार

पढ़ें: योगी बोले- यूपी में मैंने पूजा के लिए मुहर्रम का समय बदलवा दिया था

इस बारे में योगी ने ट्वीट किया, 'भाजपा से भयभीत ममता बंगाल में सभाओं के मंच तोड़कर, मजदूरों को पीटकर, रैलियां रद्द करवाकर बंगाल को क्या बनाना चाहती हैं? याद रखिये, बंगाल भारत का अभिन्न अंग है, बगदादी से प्रभावित होकर 'बगदीदी' बनने का आपका सपना भारत मां के सच्चे सपूत वोट की चोट से तोड़कर रहेंगे.'

गौरतलब है, बीते रोज पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हिंसा हो गई थी. इसके बाद से लगातार बवाल मचा हुआ है. नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी बीच योगी ने भी ममता पर ये तीखा वार किया है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.