ETV Bharat / bharat

मुफ्त में दिए जाएंगे खादी मास्क, बिना पहने घर से न निकलें : योगी आदित्यनाथ - खादी एवं ग्रामद्योग विभाग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बड़ा फैसला किया है. उन्होंने खादी एवं ग्रामद्योग विभाग को 66 करोड़ ट्रिपल लेयर स्वदेशी खादी मास्क बनाने का निर्देश दिया है. प्रदेश के सभी लोगों को दो-दो मास्क दिए जाएंगे, जिसे पहनना अनिवार्य होगा.

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 2:18 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ते-लड़ते कुटीर उद्योग का एक बड़ा रास्ता तलाश लिया है. सरकार अपने राज्य की 23 करोड़ जनता के लिए 66 करोड़ मास्क बनाने जा रही है. मास्क बनाने की जिम्मेदारी प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग को दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से लड़ने के लिए गठित टीम-11 के साथ बैठक के दौरान यह निर्देश दिए हैं.

प्रदेश की 23 करोड़ की जनता के लिए खादी के 66 करोड़ ट्रिपल लेयर मास्क तैयार किए जाएंगे. सरकार की तरफ से यह मास्क गरीबों को मुफ्त मिलेगा. बाकी लोगों को बेहद सस्ते दामों पर उपलब्ध होगा. कपड़े का बनाए जाने वाला यह मास्क बार-बार धुल कर इस्तेमाल किया जा सकेगा.

प्रत्येक नागरिक को मास्क लगाना होगा अनिवार्य
सरकार प्रदेशभर में यह मास्क वितरित करेगी. हर नागरिक को दो-दो मास्क दिए जाएंगे. यदि लॉकडाउन समाप्त होता है तो एपेडमिक एक्ट के तहत सबको मास्क पहनना ही होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ निर्देश है कि बिना मास्क के घर के बाहर निकलने की बिल्कुल अनुमति नहीं होगी. प्रत्येक नागरिक को मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश सरकार के इस निर्णय से एक और जहां प्रदेश के सभी राज्य के सभी नागरिकों को संक्रमण से बचाव में सहायता मिलेगी. वहीं मास्क बनाने वाले श्रमिकों को इसका आर्थिक लाभ भी मिलेगा. सरकार ने इस मास्क को बनाने के लिए खादी ग्रामोद्योग विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसे अभियान के तौर पर लिया जाए और जितना जल्दी हो सके मास्क का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ते-लड़ते कुटीर उद्योग का एक बड़ा रास्ता तलाश लिया है. सरकार अपने राज्य की 23 करोड़ जनता के लिए 66 करोड़ मास्क बनाने जा रही है. मास्क बनाने की जिम्मेदारी प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग को दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से लड़ने के लिए गठित टीम-11 के साथ बैठक के दौरान यह निर्देश दिए हैं.

प्रदेश की 23 करोड़ की जनता के लिए खादी के 66 करोड़ ट्रिपल लेयर मास्क तैयार किए जाएंगे. सरकार की तरफ से यह मास्क गरीबों को मुफ्त मिलेगा. बाकी लोगों को बेहद सस्ते दामों पर उपलब्ध होगा. कपड़े का बनाए जाने वाला यह मास्क बार-बार धुल कर इस्तेमाल किया जा सकेगा.

प्रत्येक नागरिक को मास्क लगाना होगा अनिवार्य
सरकार प्रदेशभर में यह मास्क वितरित करेगी. हर नागरिक को दो-दो मास्क दिए जाएंगे. यदि लॉकडाउन समाप्त होता है तो एपेडमिक एक्ट के तहत सबको मास्क पहनना ही होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ निर्देश है कि बिना मास्क के घर के बाहर निकलने की बिल्कुल अनुमति नहीं होगी. प्रत्येक नागरिक को मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश सरकार के इस निर्णय से एक और जहां प्रदेश के सभी राज्य के सभी नागरिकों को संक्रमण से बचाव में सहायता मिलेगी. वहीं मास्क बनाने वाले श्रमिकों को इसका आर्थिक लाभ भी मिलेगा. सरकार ने इस मास्क को बनाने के लिए खादी ग्रामोद्योग विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसे अभियान के तौर पर लिया जाए और जितना जल्दी हो सके मास्क का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.