काठमांडू: 21 जून को होने वाले पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर दुनिया भर तैयारियां हो रही हैं. इसी को तहत नेपाल के काठमांडू में भारतीय दूतावास ने 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले एक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
नेपाल के नामचे बाजार से माउंट एवरेस्ट के प्रवेश द्वार तक लोगों ने योग अभ्यास किया.
बता दें कि भारत की पांच हजार साल पुरानी परंपरा और अभ्यास का लाभ विश्वभर के लोगों को दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में योग को वैश्विक स्तर पर आयोजित किए जाने की अपील की थी. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस मनाए जाने की घोषणा कर दी थी.
पढ़ें: सुमन राव के सिर पर सजा मिस इंडिया 2019 का ताज
पिछले साल योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम देहरादून में हुआ था, जिसमें पीएम मोदी ने शिरकत की थी.