ETV Bharat / bharat

बागी विधायकों पर बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही कांग्रेस : येदियुरप्पा - बागी विधायकों पर

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर सफाई दी है. ऑडियो क्लिप में वो कथित तौर पर कह रहे हैं कि कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार के बागी विधायकों अमित शाह के इशारे पर मुंबई में रखा गया था. इसको लेकर राजनीति गरमा गई है.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 11:49 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह बागी विधायकों पर लीक ऑडियो क्लिप में उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है. वहीं, विपक्षी दल ने विधायकों की बगावत में भाजपा की कथित संलिप्तता को लेकर राज्यव्यापी प्रदर्शनों की घोषणा कर दी है.

कांग्रेस ने यह भी कहा है कि वह सोमवार को उच्चतम न्यायालय के सामने यह मामला उठाएगी और येदियुरप्पा का ऑडियो टेप सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करेगी.

येदियुरप्पा ने कहा कि जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया, उन्होंने (अयोग्य ठहराये गये विधायकों) अपनी वजह से ऐसा किया और भाजपा का उससे कोई लेना-देना नहीं है.

लीक ऑडियो क्लिप में अपने कथित बयान का बचाव करते हुए येदियुरप्पा ने कहा, 'आगे क्या किया जाए, यह हमारी पार्टी तय करेगी, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे--मैंने बस यही कहा है, और कुछ नहीं.'

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में इस बात से इनकार किया कि उन्होंने कहा था कि वह उन लोगों को टिकट देंगे, जिन्होंने इस्तीफा दिया.

येदियुरप्पा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में भ्रम पैदा करने के लिए मामले को अनावश्यक रूप से तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'इसका कोई मतलब नहीं है. अमित शाह का इस्तीफा मांगना मूर्खता है. यह दुष्प्रचार है, लोग उपचुनाव में (कांग्रेस को) सबक सिखाएंगे.'

उन्होंने कहा कि क्लिप में उन्होंने जो कुछ कहा है, वह यह है कि पूरा देश इस बात से वाकिफ है कि अयोग्य ठहराये गये विधायक मुबंई में हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'अमित शाह का उससे क्या लेना-देना है. बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. मैं विपक्ष के इस आचरण की निंदा करता हूं.'

पढ़ें - वीडियो से भाजपा बेनकाब हो गयी : कुमारस्वामी

येदियुरप्पा कथित तौर पर इस ऑडियो में हुबली में हाल ही में पार्टी की एक बैठक में अयोग्य ठहराये गये कांग्रेस-जद (एस) के विधायकों को पांच दिसम्बर के उपचुनाव में टिकट देने का विरोध किये जाने पर नाखुशी प्रकट करते सुनाई देते हैं.

जानकारी के लिए बता दें, यह ऑडियो शुक्रवार को सामने आया था. वायरल ऑडियो क्लिप में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को कथित तौर पर यह कहते सुना जा सकता है कि कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार के अंतिम दिनों में दोनों पार्टियों के बागी विधायकों को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की निगरानी में मुंबई में रखा गया था.

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह बागी विधायकों पर लीक ऑडियो क्लिप में उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है. वहीं, विपक्षी दल ने विधायकों की बगावत में भाजपा की कथित संलिप्तता को लेकर राज्यव्यापी प्रदर्शनों की घोषणा कर दी है.

कांग्रेस ने यह भी कहा है कि वह सोमवार को उच्चतम न्यायालय के सामने यह मामला उठाएगी और येदियुरप्पा का ऑडियो टेप सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करेगी.

येदियुरप्पा ने कहा कि जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया, उन्होंने (अयोग्य ठहराये गये विधायकों) अपनी वजह से ऐसा किया और भाजपा का उससे कोई लेना-देना नहीं है.

लीक ऑडियो क्लिप में अपने कथित बयान का बचाव करते हुए येदियुरप्पा ने कहा, 'आगे क्या किया जाए, यह हमारी पार्टी तय करेगी, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे--मैंने बस यही कहा है, और कुछ नहीं.'

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में इस बात से इनकार किया कि उन्होंने कहा था कि वह उन लोगों को टिकट देंगे, जिन्होंने इस्तीफा दिया.

येदियुरप्पा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में भ्रम पैदा करने के लिए मामले को अनावश्यक रूप से तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'इसका कोई मतलब नहीं है. अमित शाह का इस्तीफा मांगना मूर्खता है. यह दुष्प्रचार है, लोग उपचुनाव में (कांग्रेस को) सबक सिखाएंगे.'

उन्होंने कहा कि क्लिप में उन्होंने जो कुछ कहा है, वह यह है कि पूरा देश इस बात से वाकिफ है कि अयोग्य ठहराये गये विधायक मुबंई में हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'अमित शाह का उससे क्या लेना-देना है. बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. मैं विपक्ष के इस आचरण की निंदा करता हूं.'

पढ़ें - वीडियो से भाजपा बेनकाब हो गयी : कुमारस्वामी

येदियुरप्पा कथित तौर पर इस ऑडियो में हुबली में हाल ही में पार्टी की एक बैठक में अयोग्य ठहराये गये कांग्रेस-जद (एस) के विधायकों को पांच दिसम्बर के उपचुनाव में टिकट देने का विरोध किये जाने पर नाखुशी प्रकट करते सुनाई देते हैं.

जानकारी के लिए बता दें, यह ऑडियो शुक्रवार को सामने आया था. वायरल ऑडियो क्लिप में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को कथित तौर पर यह कहते सुना जा सकता है कि कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार के अंतिम दिनों में दोनों पार्टियों के बागी विधायकों को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की निगरानी में मुंबई में रखा गया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.BENGALURU MDS4
KA-AUDIO-YEDIYURAPPA
Cong distorting my statement on rebel MLAs: Yediyurappa
Bengaluru, Nov 3 (PTI) Karnataka Chief Minister B S
Yediyurappa on Sunday charged the Congress with distorting his
statement in a leaked audio clipping on rebel MLAs, even as
the opposition party announced state-wide protests over his
'confession' on the BJP leadership's involvement in it.
The Congress also said they would mention the matter
before the Supreme Court on Monday.
Yediyurappa said those who resigned (disqualified MLAs)
had done so for their own reasons and the party did not have
anything to do with it.
"What has to be done next our party will decide, our
national president will decide- this is what I said, nothing
else," Yediyurappa said, defending his statement in the leaked
audio tape.
Speaking to reporters here, the Chief Minister denied
having said that he would give tickets to those who resigned
and said matters were being unnecessarily distorted "to
create confusion in the Supreme Court."
"....there is no meaning to it... demanding Amit Shahs
resignation is foolishness. This is false propaganda...people
will teach a lesson (to the Congress) in the by-election.
Yediyurappa said what he had stated in the clipping was
that the whole country was aware that the disqualified MLAs
were in Mumbai.
"What does Amit Shah have to do with it..(distortion of
statement) is being done for publicity. I condemn this conduct
of Siddaramaiah," he added.
A purported audio clipping of Yediyurappa expressing
anguish against leaders at a recent party meeting in Hubballi
over their opposition to giving tickets to disqualified
Congress-JD(S) MLAs for the December 5 assembly bypolls in 15
assembly constituencies had surfaced on Friday.
In the audio, he can be heard saying that the rebel
Congress JD(S) MLAs, who were later disqualified, were kept in
Mumabi during the final days of the coalition government under
BJP national President Amit Shah's watch.
He had hit out at party leaders for lack of support in
"saving" the BJP government and not recognizing their
"sacrifice", behind party coming to power.
Following the audio tape release, a Congress delegation,
led by Siddaramaiah, had met the Governor on Saturday and
submitted a memorandum to the President through him, demanding
dismissal of the Yediyurappa led BJP government and removal of
Amit Shah from the union council of ministers.
Rejecting Yediyurappas allegations on distortion of his
statement,state Congress chief Dinesh Gundu Rao argued that it
was BJP's internal meeting and the audio clipping would have
been released by someone who attended it.
Noting that Yediyurappa has agreed that it was his voice,
Rao said it was clear that it was a 'conspiracy' by him and
the union Home Minister to bring down the then coalition
government through defections.
"It is clear that this was an anti-constitutional move to
pull down the (coalition) government, violating the
anti-defection law. They are party to it, it is very clear. So
we will mention it in the Supreme Court tomorrow and bring it
to the notice of the court and the people," Rao said.
He said no bigger proof was need of the defections than
the 'confession' by the Chief Minister himself.
He alleged that 'Operation Lotus' (poaching) happened
under the leadership of Amit Shah himself, proving that there
was a conspiracy to pull down the government
"So disqualification was correct," he said.
The resignation and absence of 17 Congress-JD(S) MLAs
from trust vote had lead to the fall of coalition government,
and made way for BJP to come to power.
After it fell, the then Speaker K R Ramesh Kumar had
disqualified them as MLAs,ruling that those disqualified cease
to be MLAs with immediate effect till the expiry of the 15th
assembly (in 2023), which they have challenged in the Supreme
Court.
The matter is currently being heard by the Apex Court.
Meanwhile,Congress decided to stage protests on the issue
at all district headquarters on Monday and submit a memorandum
to the President through District Deputy Commissioners to
dismiss the BJP government and to drop Home Minister Amit
Shah, who it said, is the 'mastermind' from the union cabinet.
BJP state president Kateel charged Siddaramaiah of being
involved behind the audio release as he desired to become the
Chief Minister.
"It was an internal meeting in which we leaders were
there. Others were also there. How can we say it is done by
BJP karyakartas? We will inquire into everything and bring out
the truth."
Bypolls to 15 out of 17 seats represented by disqualified
MLAs will be held on December five.
Amid opposition from local party leaders in these 15
constituencies, Yediyurappa had recently assured that tickets
would be given to disqualified MLAs if they wished to contest
from BJP and had appointed party contenders for the tickets
there as heads of boards and corporations. PTI KSU
APR
APR
11031929
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.