बेंगलुरु: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर चालक दल की सभी महिला सदस्यों वाली और बेंगलुरु को गोवा से जोड़ने वाली यशंवतपुर-कारवार-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस ट्रेन को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को हरी झंडी दिखाई.
दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस रेलगाड़ी का परिचालन लोको पायलट बाला शिवपार्वती और सहायक लोको पायलट वीएस अभीरामी तथा गार्ड के रूप में ऋचा मणि त्रिपाठी ने किया.
विज्ञप्ति के मुताबिक ट्रेन की रवानगी के अवसर पर रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी, सांसद शोभा कारान्दलाजे, दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह, बेंगलुरु रेल मंडल के प्रबंधक अशोक कुमार वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
दक्षिण पश्चिम रेलवे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रेलगाड़ी संख्या 06541/06542 यशवंतपुर-विजयपुरा-यशवंतपुर तत्काल विशेष एक्सप्रेस को नए एलएचबी (लिंक हॉफमैन-बुश) डिब्बों के साथ रवाना किया.
येदियुरप्पा ने रेखांकित किया कि तटीय कर्नाटक के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे और अब उनके सपने सच हुए हैं.
पढ़ें : येदियुरप्पा का बड़ा फैसला, कर्नाटक सरकार नहीं मनाएगी टीपू जयंती
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर्नाटक में और रेल लाइनों की जरूरत पर विचार कर रही है तथा रेल परियोजनाओं में 50 फीसदी हिस्सेदारी के प्रस्ताव के साथ सामने आई है.
रेल राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र बेंगलुरु उपनगरीय रेल सेवा और बैयपनहल्लि रेलवे स्टेशन की इमारत सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं पर 50 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा.