नई दिल्ली : हरियाणा के पहलवान योगेश्वर दत्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले वे भाजपा में शामिल होने वाले एक अहम चेहरा साबित हो सकते हैं.
नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुभाष बराला ने योगेश्वर को पार्टी की सदस्यता दिलाई. उनके साथ में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं.
चुनावी रिंग में उतरें योगेश्वर
पहलवानी में हरियाणा और देश का मान बढ़ा चुके पहलवान योगेश्वर दत्त डीएसपी पद से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिए हैं. योगेश्वर दत्त बीजेपी से विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं.
बता दें कि बुधवार को योगेश्वर दत्त ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला से दिल्ली में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक के बाद उनसे मुलाकात की थी. वहीं सुभाष बराला ने बताया था कि योगेश्वर दत्त उनसे आकर मिले.
उन्होंने कहा था कि योगेश्वर दत्त डीएसपी पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होंगे और आज योगेश्वर बीजेपी में शामिल हो गए.
इसे भी पढ़ें- हरियाणा में NRC लागू होगा : मनोहर लाल खट्टर
योगेश्वर से बढ़ेगी भाजपा की सियासी ताकत?
गौरतलब है कि बीजेपी ने हरियाणा की 90 में से 75 सीटें जीतने का लक्ष्य सामने रखा है. बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने राज्य के सभी जिलों में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठकें भी की हैं. ऐसे में योगेश्वर दत्त के समर्थन से बीजेपी को बड़ा सियासी फायदा हो सकता है. हरियाणा के युवाओं में योगेश्वर दत्त काफी लोकप्रिय हैं.
उल्लेखनीय है योगेश्वर दत्त ने 2012 के लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा वे पद्मश्री से भी सम्मानित किए जा चुके हैं. योगेश्वर दत्त ने 2014 के कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.