बीजिंग : चीन से फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अबतक 78,000 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी का नाम 'कोविड-19' रखा है.
हर देश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वायरस से संक्रमण और मौत के मामले इस प्रकार हैं :-
चीन : 76,936 मामले, 2,442 लोगों की मौत.
हांगकांग : 69 मामले, दो लोगों की मौत.
मकाऊ : 10 मामले.
जापान : 769 मामले, तीन लोगों की मौत.
दक्षिण कोरिया : 556 मामले, पांच लोगों की मौत.
सिंगापुर : 89 मामले.
इटली : 79 मामले, दो लोगों की मौत.
अमेरिका : 35 मामले, चीन में एक अमेरिकी नागरिक की मौत.
थाईलैंड : 35 मामले.
ईरान : 28 मामले, छह लोगों की मौत.
ताइवान : 26 मामले, एक मौत.
ऑस्ट्रेलिया : 23 मामले.
मलेशिया : 22 मामले.
वियतनाम : 16 मामले.
जर्मनी : 16 मामले.
फ्रांस : 12 मामले, एक की मौत.
संयुक्त अरब अमीरात : 11 मामले.
ब्रिटेन : 9 मामले.
कनाडा : 9 मामले.
फिलीपींस : 3 मामले, एक मौत.
भारत : 3 मामले.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस : खिलौना मार्केट बुरी तरह हुआ प्रभावित, व्यापारियों में निराशा
रूस और स्पेन में संक्रमण के दो-दो मामलों के अलावा लेबनान, इजरायल, बेल्जियम, नेपाल, श्रीलंका, स्वीडन, कंबोडिया, फिनलैंड और मिस्र में एक-एक मामला सामने आया है.