श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस में दो महिला बटालियन शामिल की जाएंगी. इसके साथ ही कई बॉर्डर बटालियन भी शामिल की जाएंगी. एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि कॉन्स्टेबल के पद के लिए फॉर्म 23 सितंबर से 22 अक्टूबर तक उपलब्ध होंगे.
प्रवक्ता ने आगे कहा 'उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि दो सीमा बटालियन और दो महिला बटालियन में कांस्टेबल के पद के लिए ऑफलाइन फॉर्म 23 सितंबर से 22 अक्टूबर तक सभी जिला पुलिस कार्यालयों में उपलब्ध होंगे.'
प्रवक्ता ने कहा कि प्रस्तावित सीमा और महिला बटालियन में कांस्टेबलों की भर्ती का विज्ञापन 9 मार्च को जारी किया गया था.
उन्होंने कहा, 'इच्छुक उम्मीदवार जिला पुलिस कार्यालयों से 300 रुपये के भुगतान पर फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीदवार 22 अक्टूबर तक अपने संबंधित जिला पुलिस मुख्यालय में फॉर्म जमा कर सकते हैं.'
जम्मू और कश्मीर पुलिस एक समय सीमा के तहत ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए अपनी वेबसाइट पर एक लिंक भी देगी.