ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला ने किया आत्मदाह, गर्म हुई राजनीति

मध्य प्रदेश के एक गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व विभाग की टीम की पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जबकि कार्रवाई रुकवाने के लिए एक महिला ने खुद को आग भी लगा ली. इस मामले पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार और पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. महिला की हालत स्थिर है. जिले के कलेक्टर ने बताया कि 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

महिला ने खुद को आग लगाई
महिला ने खुद को आग लगाई
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 6:57 PM IST

देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में अतवास गांव में एक महिला ने खुद को आग लगाने की कोशिश की. राजस्व विभाग की टीम जब जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची तो महिला ने कार्रवाई रुकवाने के लिए खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जबकि कई लोगों ने राजस्व विभाग की टीम पर हमला भी कर दिया. फिलहाल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देवास में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

इस मामले में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, स्थिति कंट्रोल में है, 11 लोगों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने और अधिकारियों के साथ मारपीट करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि, महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है. वो 5 फीसदी जली है. कलेक्टर ने बताया कि, राजस्व विभाग की टीम के साथ मारपीट करने और शासकीय काम में बाधा डालने को लेकर 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला का बयान

ग्रामीणों के हमले में राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी भी घायल हो गए हैं. घटना के बाद पुलिस ने 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है. वहीं महिला के पति का कहना है कि राजस्व विभाग की टीम खेत में सोयाबीन की फसल लगी होने के बाद भी बुलडोजर लेकर खेत में लेकर पहुंच गई, जिससे फसल खराब हो रही थी. अधिकारियों को समझाया, लेकिन वे नहीं माने, जिस पर उसकी पत्नी खुद को आग लगा ली.

इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'जो खुद को मामा कहलवाते हैं, उनके राज में आज एक बहन खुद को आग के हवाले कर रही है. देवास जिले के सतवास में खड़ी फसल पर जेसीबी चलवाने का विरोध करते हुए एक बेबस महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया.'

woman immolates herself in dewas
आत्मदाह के मामले पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट

कमलनाथ ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ जांच की मांग करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही है. साथ ही कहा कि सरकार को घायल महिला का इलाज कराकर पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करनी चाहिए.

मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से सवाल किया है कि खड़ी फसल पर बुल्डोजर चलाना कहां का न्याय है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने घटना की निंदा करते हुए इसे प्रशासनिक बर्बरता का नमूना बताया है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस घटना की जांच हाई कोर्ट के जज से कराए जाने की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की है.

woman immolates herself in dewas
आत्मदाह के मामले पर मध्य प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का ट्वीट

यह भी पढ़ेंः हैदराबाद : निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 की आड़ में लाखों की वसूली

राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महिला और उसके परिवार के लोगों ने सरकारी जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर रखा है. जिससे एक रास्ता बंद हो गया था. रास्ता खुलवाने के लिए जब टीम पहुंची तो महिला ने हंगामा शुरू कर दिया और खुद को आग लगाने की कोशिश की. इस दौरान राजस्व विभाग की टीम पर हमला भी किया गया. घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

आरोपी छोटे खां, रमजान खां, शरीफ खां, शेर खां, हबीब खां, मोइन खां, शहीद खां, सफदर खां, हमीद खां, अनीस बी, साबरा बी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

क्या था मामला ?

राजस्व विभाग की टीम और पुलिस जब सतवास गांव में जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जबकि कुछ लोगों ने राजस्व टीम पर हमला भी कर दिया. महिला के पति का कहना है कि, राजस्व विभाग की टीम खेत में सोयाबीन की फसल लगी होने के बाद भी बुलडोजर लेकर पहुंच गई, जिससे फसल खराब हो रही थी. अधिकारियों को समझाया, लेकिन वे नहीं माने, जिस पर उसकी पत्नी खुद को आग लगा ली. ग्रामीणों के हमले में राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी भी घायल हो गए हैं.

देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में अतवास गांव में एक महिला ने खुद को आग लगाने की कोशिश की. राजस्व विभाग की टीम जब जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची तो महिला ने कार्रवाई रुकवाने के लिए खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जबकि कई लोगों ने राजस्व विभाग की टीम पर हमला भी कर दिया. फिलहाल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देवास में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

इस मामले में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, स्थिति कंट्रोल में है, 11 लोगों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने और अधिकारियों के साथ मारपीट करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि, महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है. वो 5 फीसदी जली है. कलेक्टर ने बताया कि, राजस्व विभाग की टीम के साथ मारपीट करने और शासकीय काम में बाधा डालने को लेकर 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला का बयान

ग्रामीणों के हमले में राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी भी घायल हो गए हैं. घटना के बाद पुलिस ने 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है. वहीं महिला के पति का कहना है कि राजस्व विभाग की टीम खेत में सोयाबीन की फसल लगी होने के बाद भी बुलडोजर लेकर खेत में लेकर पहुंच गई, जिससे फसल खराब हो रही थी. अधिकारियों को समझाया, लेकिन वे नहीं माने, जिस पर उसकी पत्नी खुद को आग लगा ली.

इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'जो खुद को मामा कहलवाते हैं, उनके राज में आज एक बहन खुद को आग के हवाले कर रही है. देवास जिले के सतवास में खड़ी फसल पर जेसीबी चलवाने का विरोध करते हुए एक बेबस महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया.'

woman immolates herself in dewas
आत्मदाह के मामले पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट

कमलनाथ ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ जांच की मांग करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही है. साथ ही कहा कि सरकार को घायल महिला का इलाज कराकर पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करनी चाहिए.

मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से सवाल किया है कि खड़ी फसल पर बुल्डोजर चलाना कहां का न्याय है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने घटना की निंदा करते हुए इसे प्रशासनिक बर्बरता का नमूना बताया है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस घटना की जांच हाई कोर्ट के जज से कराए जाने की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की है.

woman immolates herself in dewas
आत्मदाह के मामले पर मध्य प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का ट्वीट

यह भी पढ़ेंः हैदराबाद : निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 की आड़ में लाखों की वसूली

राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महिला और उसके परिवार के लोगों ने सरकारी जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर रखा है. जिससे एक रास्ता बंद हो गया था. रास्ता खुलवाने के लिए जब टीम पहुंची तो महिला ने हंगामा शुरू कर दिया और खुद को आग लगाने की कोशिश की. इस दौरान राजस्व विभाग की टीम पर हमला भी किया गया. घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

आरोपी छोटे खां, रमजान खां, शरीफ खां, शेर खां, हबीब खां, मोइन खां, शहीद खां, सफदर खां, हमीद खां, अनीस बी, साबरा बी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

क्या था मामला ?

राजस्व विभाग की टीम और पुलिस जब सतवास गांव में जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जबकि कुछ लोगों ने राजस्व टीम पर हमला भी कर दिया. महिला के पति का कहना है कि, राजस्व विभाग की टीम खेत में सोयाबीन की फसल लगी होने के बाद भी बुलडोजर लेकर पहुंच गई, जिससे फसल खराब हो रही थी. अधिकारियों को समझाया, लेकिन वे नहीं माने, जिस पर उसकी पत्नी खुद को आग लगा ली. ग्रामीणों के हमले में राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी भी घायल हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.