कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आसनसोल के बर्नपुर के रहने वाले सुरेश प्रसाद 20 साल पहले अपनी पत्नी से नाराज होकर, गुस्से में घर छोड़कर चले गए थे. लेकिन देश में फैली कोरोना महामारी के कारण अब वह अपनी पत्नी के पास लौट आए हैं.
इस बारे में सुरेश ने कहा कि वह लंबे समय से दिल्ली में मजदूरी का काम कर रहे थे. लेकिन जब स्क्रीनिंग शुरू हुई, तो पता चला कि सुरेश दिल्ली के नहीं बल्कि बंगाल के निवासी हैं. उसके बाद उन्हें आसनसोल भेज दिया गया.
वहीं 20 साल बाद अपने पति को वापस पाकर उनकी पत्नी उर्मिला प्रसाद भी काफी खुश हैं. हालांकि, सुरेश प्रसाद को 14 दिनों के लिए सरकारी संगरोध केंद्र में रहना होगा.