नई दिल्ली: विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने सुपर चक्रवाती तूफान अम्फान के सटीक और सुसंगत पूर्वानुमान के लिए भारत के मौसम विभाग की सराहना की है.
डब्ल्यूएमओ के महासचिव ई मननकोवा ने आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र को एक पत्र में लिखा कि 'भारत के मौसम विभाग और विशेष रूप से आरएसएमसी ट्रॉपिकल साइक्लोन सेंटर, नई दिल्ली के प्रति मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जो हर तीन घंटे में सुपर साइक्लोन अम्फान के दौरान अपनी एडवाइजरी बुलेटिन प्रदान करता रहा.'
उन्होंने डब्ल्यूएमओ को प्रदान किए गए आईएमडी के एडवाइजरी बुलेटिन की सराहना की. बांग्लादेश के लिए यह सुपर साइक्लोन स्टॉर्म अम्फान के शुरू होने से खत्म होने तक 'सटीक और सुसंगत' पूर्वानुमान की जानकारी देता रहा. 20 मई को बंगाल की खाड़ी में अम्फान तूफान एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होकर ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों से टकराया. इसके बाद यह बांग्लादेश तट की ओर बढ़ गया.
तूफान आने के तीन दिन पहले आईएमडी / आरएसएमसी ने तूफान की तीव्रता, ट्रैक, लैंडफॉल पॉइंट, समय, वर्षा और हवा से जुड़ी सटीक भविष्यवाणी की. इससे कार्रवाई करने में मदद मिली.
पत्र में आगे कहा गया है कि संबंधित सदस्यों द्वारा प्रदान की गई सेवाओं से उष्णकटिबंधीय चक्रवात पूर्वानुमान और चेतावनी सेवाओं के संबंध में बहुत कुछ सीखने को मिलता है. इस वजह से जान-माल का कम से कम नुकसान हुआ.
आईएमडी की सलाह जिनेवा में विश्व मौसम विज्ञान संगठन सचिवालय को दी गई, जिसके बाद यह सलाह सिंगापुर, बहरीन और WHO समन्वय केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ साझा की गई.
पढ़ें-दो महीने से भी कम समय में दिल्ली में भूकंप का पांचवां झटका