ETV Bharat / bharat

जेएनयू में शुरू हुईं कक्षाएं, छात्रों का प्रदर्शन जारी - classes begins in JNU

जेएनयू में हुई हिंसा के बंद पड़ीं कक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. विश्वविद्यालय ने सभी छात्रों से रजिस्ट्रेशन कराने और कक्षाओं में आने के लिए कहा. हालांकि, छात्रों का प्रदर्शन अभी भी जारी है. पढ़ें विस्तार से...

etvbharat
विश्वविद्यालय परिसर
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 11:33 AM IST

Updated : Jan 13, 2020, 1:25 PM IST

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में विंटर सेमेस्टर 2020 की शैक्षणिक गतिविधियां आज से शुरू हो गई हैं. बता दें कि डीन ऑफ स्कूल और स्पेशल सेंटरर्स के चेयरपर्सन के बीच हुई बैठक में कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया था. जेएनयू में हुई हिंसा के बाद से कक्षाएं नहीं लग रही थीं. सभी शिक्षकों से उनके निर्धारित विषयों का टाइम टेबल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें, विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 12 जनवरी से बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई है. हालांकि, आज पुलिस मुख्यालय पर दिल्ली पुलिस के विरोध में किया जाने वाला प्रदर्शन छात्रसंघ द्वारा स्थगित कर दिया गया है.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को इसकी आधिकारिक जानकारी दी है. साथ ही जेएनयू प्रशासन ने शनिवार को इस बाबत छात्रों के लिए एक नोटिस जारी किया था. नोटिस में सभी छात्रों को सोमवार से अपनी कक्षाओं में लौटने को कहा गया है. इस नोटिस में दिल्ली से बाहर गए छात्रों को भी लौट आने को कहा गया है.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

वहीं जेएनयू छात्र संघ ने इसके जवाब में पंजीकरण प्रक्रिया का पूरी तरह बहिष्कार करने का फैसला लिया है. छात्रसंघ अध्यक्ष आईषी घोष व अन्य सभी प्रतिनिधियों ने छात्रों से शीतकालीन सत्र के बहिष्कार करने की अपील की है. छात्र संघ ने छात्रों से एकजुट एकजुट रहने की अपील की है. छात्रसंघ का कहना है कि लाईफ साइंस जैसे विषय पर शोध कर रहे 50-60 छात्रों ने ही अभी तक शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण कराया है. छात्रों का कहना है कि कुलपति एम जगदीश कुमार बढ़ी हुई फीस वापस लें.

JNU हिंसा को VC ने निंदनीय बताया, कर्नाटक में कैंडल मार्च

छात्रों के विरोध को देखते हुए जेएनयू प्रशासन ने शनिवार को एक नोटिस जारी कर दिया. नोटिस की कॉपी मानव संसाधन मंत्रालय को भी भेजी गई है. सह रजिस्ट्रार मनोज कुमार द्वारा जारी इस नोटिस में कहा गया है "सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय में कक्षाएं व सभी स्कूल्स एवं विशेष केंद्रों में शैक्षणिक गतिविधियां' सोमवार से प्रारंभ की जा रही हैं.

प्रशासन ने नोटिस के माध्यम से बताया कि शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया सही दिशा में चल रही है. प्रशासन ने कहा है कि जो छात्र हिंसा के डर अथवा किसी अन्य कारण से शहर से बाहर चले गए हैं वह सभी समय रहते वापस लौंट आएं.

CAA : विपक्षी दलों की बैठक, ममता-मायावती के बाद आम आदमी पार्टी ने भी किया किनारा

गौरतलब है फीस बढ़ोतरी व हॉस्टल चार्जिस बढ़ाए जाने से नाराज जेएनयू छात्रसंघ नए सत्र का बहिष्कार कर रहा है. कई छात्र इस फीस बढ़ोतरी के खिलाफ हड़ताल पर भी हैं. वहीं मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेएनयू के कुलपति से विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां बहाल करवाने को कहा है. मंत्रालय चाहता है कि करीब ढाई महीने से चली आ रही छात्रों की हड़ताल समाप्त हो जाए. इसके लिए फिलहाल इस सत्र में बढ़ी हुई फीस भी छात्रों से न वसूलने का फैसला लिया गया है. यह बढ़ी हुई फीस के लिए फिलहाल यूजीसी विश्वविद्यालय को अतिरिक्त अनुदान देगा.

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में विंटर सेमेस्टर 2020 की शैक्षणिक गतिविधियां आज से शुरू हो गई हैं. बता दें कि डीन ऑफ स्कूल और स्पेशल सेंटरर्स के चेयरपर्सन के बीच हुई बैठक में कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया था. जेएनयू में हुई हिंसा के बाद से कक्षाएं नहीं लग रही थीं. सभी शिक्षकों से उनके निर्धारित विषयों का टाइम टेबल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें, विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 12 जनवरी से बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई है. हालांकि, आज पुलिस मुख्यालय पर दिल्ली पुलिस के विरोध में किया जाने वाला प्रदर्शन छात्रसंघ द्वारा स्थगित कर दिया गया है.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को इसकी आधिकारिक जानकारी दी है. साथ ही जेएनयू प्रशासन ने शनिवार को इस बाबत छात्रों के लिए एक नोटिस जारी किया था. नोटिस में सभी छात्रों को सोमवार से अपनी कक्षाओं में लौटने को कहा गया है. इस नोटिस में दिल्ली से बाहर गए छात्रों को भी लौट आने को कहा गया है.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

वहीं जेएनयू छात्र संघ ने इसके जवाब में पंजीकरण प्रक्रिया का पूरी तरह बहिष्कार करने का फैसला लिया है. छात्रसंघ अध्यक्ष आईषी घोष व अन्य सभी प्रतिनिधियों ने छात्रों से शीतकालीन सत्र के बहिष्कार करने की अपील की है. छात्र संघ ने छात्रों से एकजुट एकजुट रहने की अपील की है. छात्रसंघ का कहना है कि लाईफ साइंस जैसे विषय पर शोध कर रहे 50-60 छात्रों ने ही अभी तक शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण कराया है. छात्रों का कहना है कि कुलपति एम जगदीश कुमार बढ़ी हुई फीस वापस लें.

JNU हिंसा को VC ने निंदनीय बताया, कर्नाटक में कैंडल मार्च

छात्रों के विरोध को देखते हुए जेएनयू प्रशासन ने शनिवार को एक नोटिस जारी कर दिया. नोटिस की कॉपी मानव संसाधन मंत्रालय को भी भेजी गई है. सह रजिस्ट्रार मनोज कुमार द्वारा जारी इस नोटिस में कहा गया है "सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय में कक्षाएं व सभी स्कूल्स एवं विशेष केंद्रों में शैक्षणिक गतिविधियां' सोमवार से प्रारंभ की जा रही हैं.

प्रशासन ने नोटिस के माध्यम से बताया कि शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया सही दिशा में चल रही है. प्रशासन ने कहा है कि जो छात्र हिंसा के डर अथवा किसी अन्य कारण से शहर से बाहर चले गए हैं वह सभी समय रहते वापस लौंट आएं.

CAA : विपक्षी दलों की बैठक, ममता-मायावती के बाद आम आदमी पार्टी ने भी किया किनारा

गौरतलब है फीस बढ़ोतरी व हॉस्टल चार्जिस बढ़ाए जाने से नाराज जेएनयू छात्रसंघ नए सत्र का बहिष्कार कर रहा है. कई छात्र इस फीस बढ़ोतरी के खिलाफ हड़ताल पर भी हैं. वहीं मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेएनयू के कुलपति से विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां बहाल करवाने को कहा है. मंत्रालय चाहता है कि करीब ढाई महीने से चली आ रही छात्रों की हड़ताल समाप्त हो जाए. इसके लिए फिलहाल इस सत्र में बढ़ी हुई फीस भी छात्रों से न वसूलने का फैसला लिया गया है. यह बढ़ी हुई फीस के लिए फिलहाल यूजीसी विश्वविद्यालय को अतिरिक्त अनुदान देगा.

Intro:नई दिल्ली ।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में विंटर सेमेस्टर 2020 की शैक्षणिक गतिविधियां 13 जनवरी से शुरू हो रही हैं. बता दें कि डीन ऑफ स्कूल और स्पेशल सेंटरर्स के चेयरपर्सन के बीच हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है.


Body:बता दें कि अब तक प्रदर्शन के चलते ठप पड़ी सभी गतिविधियां फिर से शुरू हो रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार यानी 13 जनवरी से विंटर सेमेस्टर की क्लासेस शुरू हो रही हैं.डीन ऑफ स्कूल और स्पेशल सेंटरर्स के चेयरपर्सन के बीच हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है. साथ ही सभी शिक्षकों से उनके निर्धारित विषयों का टाइम टेबल स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं.


Conclusion:ज्ञात हो कि विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 12 जनवरी से बढ़ाकर 15 जनवरी 2020 कर दी गयी है. वहीं जेएनयू में छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है. बता दें कि आज पुलिस मुख्यालय पर दिल्ली पुलिस के विरोध में किया जाने वाला प्रदर्शन छात्रसंघ द्वारा स्थगित कर दिया गया है.
Last Updated : Jan 13, 2020, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.