ETV Bharat / bharat

राहुल के वायनाड सीट से लड़ने का मतलब वाम दलों का विरोध : प्रकाश करात - लोकसभा चुनाव 2019

CPM नेता प्रकाश करात और सीएम विजयन ने लोकसभा चुनाव में वायनाड सीट से राहुल गांधी को हराने की बात कही. गौरतलब है कि, राहुल इस बार अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

प्रकाश करात और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 7:55 PM IST

नई दिल्ली: मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के नेता प्रकाश करात ने लोकसभा चुनाव के मद्दनजर कांग्रेस को घेरा. उन्होंने वायनाड में कांग्रेस को हराने की बात कही. करात ने कहा कि केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराने के लिए काम करेगा.

prakash karat etvbharat
ट्वीट सौ. (एएनआई)

बता दें, राहुल गांधी राज्य के वायनाड संसदीय क्षेत्र से भी चुनाव लड़ेंगे.

CPM के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने एक वीडियो संदेश में कहा कि राहुल गांधी को केरल से चुनाव मैदान में उतारने का कांग्रेस का फैसला भारतीय जनता पार्टी (BJP) को शिकस्त देने की पार्टी की प्रतिबद्धता के खिलाफ है.

prakash karat etvbharat
ट्वीट सै. (ऑल इंडिया रेडियो)

उन्होंने कहा, 'केरल में एलडीएफ मुख्य शक्ति है जो BJP को चुनौती दे सकती है. राहुल गांधी केरल में एलडीएफ से लड़ने जा रहे हैं, इसका मतलब यह है कि हमारा मुकाबला संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) से होगा जिसके वह उम्मीदवार होंगे.'

prakash karat etvbharat
ट्वीट सौ. (एएनआई)

कांग्रेस नेता ए.के. एंटोनी ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र के अलावा वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. अमेठी कई दशकों से नेहरू-गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है.

वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी कहा कि राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले को एक प्रतीकात्मक लड़ाई के रूप में नहीं देखा जा सकता.

pinarayi vijayan etvbharat
केरल सीएम पिनाराई विजयन का ट्वीट.

विजयन ने बताया, 'जैसा कि हम सभी जानते हैं कि केरल में मुकाबला वामपंथियों और कांग्रेस के बीच है, भाजपा इस परिदृश्य में कहीं नहीं है, उन्हें भाजपा के खिलाफ लड़ना चाहिए था. अब जब उन्होंने वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला किया है हम वाम दल उन्हें हराने की कोशिश करेंगे.'

बता दें, केरल में 23 अप्रैल को 20 लोकसभा उम्मीदवारों को चुनने के लिए मतदान होना है. एक सवाल के जवाब में कि अगर आम चुनाव में सप्रंग की जीत होती है, विजयन ने कहा, 'हमने पहले ही अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है और वह राहुल गांधी के खिलाफ लड़ेगा.'

वायनाड सीट को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) को आवंटित किया गया है और इसने पी.पी. सुनीर को अपना उम्मीदवार बनाया है.

नई दिल्ली: मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के नेता प्रकाश करात ने लोकसभा चुनाव के मद्दनजर कांग्रेस को घेरा. उन्होंने वायनाड में कांग्रेस को हराने की बात कही. करात ने कहा कि केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराने के लिए काम करेगा.

prakash karat etvbharat
ट्वीट सौ. (एएनआई)

बता दें, राहुल गांधी राज्य के वायनाड संसदीय क्षेत्र से भी चुनाव लड़ेंगे.

CPM के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने एक वीडियो संदेश में कहा कि राहुल गांधी को केरल से चुनाव मैदान में उतारने का कांग्रेस का फैसला भारतीय जनता पार्टी (BJP) को शिकस्त देने की पार्टी की प्रतिबद्धता के खिलाफ है.

prakash karat etvbharat
ट्वीट सै. (ऑल इंडिया रेडियो)

उन्होंने कहा, 'केरल में एलडीएफ मुख्य शक्ति है जो BJP को चुनौती दे सकती है. राहुल गांधी केरल में एलडीएफ से लड़ने जा रहे हैं, इसका मतलब यह है कि हमारा मुकाबला संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) से होगा जिसके वह उम्मीदवार होंगे.'

prakash karat etvbharat
ट्वीट सौ. (एएनआई)

कांग्रेस नेता ए.के. एंटोनी ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र के अलावा वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. अमेठी कई दशकों से नेहरू-गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है.

वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी कहा कि राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले को एक प्रतीकात्मक लड़ाई के रूप में नहीं देखा जा सकता.

pinarayi vijayan etvbharat
केरल सीएम पिनाराई विजयन का ट्वीट.

विजयन ने बताया, 'जैसा कि हम सभी जानते हैं कि केरल में मुकाबला वामपंथियों और कांग्रेस के बीच है, भाजपा इस परिदृश्य में कहीं नहीं है, उन्हें भाजपा के खिलाफ लड़ना चाहिए था. अब जब उन्होंने वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला किया है हम वाम दल उन्हें हराने की कोशिश करेंगे.'

बता दें, केरल में 23 अप्रैल को 20 लोकसभा उम्मीदवारों को चुनने के लिए मतदान होना है. एक सवाल के जवाब में कि अगर आम चुनाव में सप्रंग की जीत होती है, विजयन ने कहा, 'हमने पहले ही अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है और वह राहुल गांधी के खिलाफ लड़ेगा.'

वायनाड सीट को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) को आवंटित किया गया है और इसने पी.पी. सुनीर को अपना उम्मीदवार बनाया है.

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.THIRUVAI ELN16
KL-RAHUL-WAYANAD REAX
Rahul's contest from Wayanad a fight against Left: Ker CM
Thiruvananthapuram, Mar 31 (PTI) Kerala Chief Minister
Pinarayi Vijayan Sunday said Congress President Rahul Gandhi's
contest in Wayanad in the state could only be seen as a move
to fight the Left parties and not the BJP and asserted that
the LDF would defeat him in the April 23 Lok Sabha elections.
There was no need to attach any special importance to
the Congress President contesting from the state and Gandhi
was just one among the 20 candidates of the opposition UDF,
who are trying their luck from Kerala, he said.
"If Gandhi's fight is against the BJP, he should have
contested against the saffron party. In Kerala, the fight is
between LDF and UDF in the elections," Vijayan told a
meet-the-press programme at the Press Club here.
He was reacting to the announcement by Congress that
Gandhi would contest from the hilly Wayanad, considered a
fortress of the party, in addition to the Gandhi family's
pocket burrow Amethi seat in Uttar Pradesh in the polls.
"The present move can only be seen as a fight against the
Left. But, we have no anxiety...we are fully confident and
will strive to defeat him in Wayanad," the CPI-M veteran said.
Gandhi had announced earlier he would retain Amethi in
Uttar Pradesh as his constituency after elections, he said.
"So, it is like...Gandhi will continue as the MP from
Amethi and in Wayand he is examining if he can defeat the
Left", the Chief Minister said asking what message the
Congress was conveying to the people through the move.
When asked about the proposed post-poll alliance with
the Congress at the national level, Vijayan said it was a
matter to be thought off after the elections.
BJP state chief P S Sreedharan Pillai said the Congress
decision to field Gandhi from Wayanad showed the "decay" in
the grand old party.
"After realising that he will lose from Amethi, Gandhi
has decided to contest from wayand", he told reporters here.
The BJP would give a "tough fight" to the Congress
candidate, he said adding Gandhi's Wayanad contest was being
viewed by the party as "acceptance of defeat".
The state Congress leaders were all in a jubilant mood
over the AICC chief's decision.
Leader of the Opposition in the state assembly Ramesh
Chennithala said the party'saim was to ensure Gandhi's
victory with a massive margin.
"I challenge Pinarayi Vijayan, if he can defeat Rahul
Gandhi in Wayanad and we accept the challenge," he told
reporters at Alapuzha.
It would be a "historical win" for Gandhi in Wayanad and
there would be a "Rahul wave" in the entire state, he claimed.
"A prime ministerial candidate is contesting from Kerala
for the first time and this will have an impact in the entire
state," he said adding the UDF would win all 20 seats.
Party's state unitPresident Mulapally Ramachandran said
the decision to field Gandhi from Wayand would be "a happy
news for secular-democratic forces" in the state.
He also remembered how former Congress presidents
Indira Gandhi and Sonia Gandhi had scripted impressive
victories from South India.
Congress leader M I Shanavas, who died in November last
year, had won Wayanad, known for its picturesque locales and
spices, in the 2009 and 2014 elections.
The LDF has decided to field CPIs P P Suneer in the
constituency this time while BJP-NDA yet to announce its
candidate. PTI LGK UD
VS
VS
03311446
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.