ETV Bharat / bharat

पासपोर्ट वितरण पर सुधार की प्रक्रिया जारी रहेगी : विदेश मंत्री एस जयशंकर

author img

By

Published : Jun 24, 2019, 8:07 PM IST

पासपोर्ट सेवा दिवस समारोह में भाग लेने पहुंचे विदेशमंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा है कि वो पासपोर्ट वितरण प्रणाली को और आसान बनाएंगे.

डॉ एस जयशंकर ( फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश भर में पासपोर्ट जारी करने वाले अधिकारियों की सरहाना करते हुए, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने देश के नागरिकों के लिए पासपोर्ट वितरण प्रणाली को और आसान बनाने का आश्वासन दिया है.

समारोह में बोलते डॉ एस जयशंकर

7 वें पासपोर्ट सेवा दिवस समारोह में बोलते हुए, विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने कहा कि मेरे मंत्रालय का उद्देश्य सुशासन और पारदर्शी, कुशल, समयबद्ध, प्रभावी, विश्वसनीय, सुनिश्चित और उत्तरदायी सार्वजनिक वितरण प्रणाली सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि पासपोर्ट जारी करना निश्चित रूप से हमारे लिए पहली प्राथमिकिता है.

केंद्रीयमंत्री ने आगे कहा, 'जैसा कि हम आगे बढ़ते हैं, हम इस बात का ख्याल रखेंगे कि वैध सुरक्षा चिंताओं से समझौता किए बिना पासपोर्ट जारी करने के लिए नियमों और प्रक्रियाओं को और सरल बनाया जाए.'

पढ़ें- कुवैत से बचाकर भारत लाई गई रेहाना, कहा- मोदी सरकार का शुक्रिया

इस दौरान विदेश मंत्री ने पासपोर्ट जारी करने वाले प्राधिकरण अधिकारियों को उनकी सेवाओं के लिए कई सम्मानित करते हुए कहा कि 'मैं पासपोर्ट सेवा पुरस्कार के विजेताओं को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि वो आगे भी अधिक जोश, उत्साह और समर्पण के साथ जनता की सेवा करते रहेंगे.'

नई दिल्ली: देश भर में पासपोर्ट जारी करने वाले अधिकारियों की सरहाना करते हुए, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने देश के नागरिकों के लिए पासपोर्ट वितरण प्रणाली को और आसान बनाने का आश्वासन दिया है.

समारोह में बोलते डॉ एस जयशंकर

7 वें पासपोर्ट सेवा दिवस समारोह में बोलते हुए, विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने कहा कि मेरे मंत्रालय का उद्देश्य सुशासन और पारदर्शी, कुशल, समयबद्ध, प्रभावी, विश्वसनीय, सुनिश्चित और उत्तरदायी सार्वजनिक वितरण प्रणाली सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि पासपोर्ट जारी करना निश्चित रूप से हमारे लिए पहली प्राथमिकिता है.

केंद्रीयमंत्री ने आगे कहा, 'जैसा कि हम आगे बढ़ते हैं, हम इस बात का ख्याल रखेंगे कि वैध सुरक्षा चिंताओं से समझौता किए बिना पासपोर्ट जारी करने के लिए नियमों और प्रक्रियाओं को और सरल बनाया जाए.'

पढ़ें- कुवैत से बचाकर भारत लाई गई रेहाना, कहा- मोदी सरकार का शुक्रिया

इस दौरान विदेश मंत्री ने पासपोर्ट जारी करने वाले प्राधिकरण अधिकारियों को उनकी सेवाओं के लिए कई सम्मानित करते हुए कहा कि 'मैं पासपोर्ट सेवा पुरस्कार के विजेताओं को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि वो आगे भी अधिक जोश, उत्साह और समर्पण के साथ जनता की सेवा करते रहेंगे.'

Intro:Lauding passport issuing authorities across the country, External Affairs Minister Dr. S Jaishankar talked about taking up more reforms through which passport delivery system can be eased for the citizens of the country.


Body:Speaking at the 7th Passport Seva Divas celebration, the External Affairs Minister Dr. S Jaishankar said, 'the mandate of my ministry is to ensure good governance and a transparent, efficient, timely, effective, reliable, assured and accountable public delivery system. Issue of passports would definitely remain a core areas for us.'

He further elaborated saying, 'as we move ahead our focus would continue to remain on proactive outreach and further simplification of the rules and processes for issuing passport without compromising the legitimate security concerns.'


Conclusion:At the event, External Affairs Minister also awarded several passport issuing authority officials for their relentless service.

The Union Minister even stressed saying, 'I congratulate the winners of the Passport Seva Puraskars and hope that they would continue to serve the public with even higher zeal, enthusiasm and dedication.'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.