हैदराबाद : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पूरी तरह कोरोना वायरस महामारी से लोगों का जीवन बचाने और संक्रमण रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. बुधवार को डब्लूएचओ प्रमुख ने यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सहायता राशि रोकने के बाद दिया.
ट्रंप के निर्णय पर डब्लूएचओ महानिदेशक टेड्रोस एडहोम घेब्रियियस ने कहा है कि हमारे पास समय बर्बाद करने के लिए नहीं है. डब्ल्यूएचओ का एकमात्र ध्यान लोगों की जान बचाने और कोविड -19 महामारी को रोकने के लिए काम करने पर है.
बता दें कि ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि वह संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी की 'गंभीर रूप से कुप्रबंधन में भूमिका और कोरोना वायरस का प्रसार रोकने' की समीक्षा करने तक राशि लंबित रखेंगे. इसके साथ उन्होंने कहा, 'हर कोई जानता है कि वहां क्या हो रहा है.' गौरतलब है कि डब्लूएचओ में संयुक्त राज्य अमेरिका सबसे बड़ा योगदानकर्ता है.
संगठन के मुख्यालय जेनेवा में बुधवार को तीन सप्ताह में होने वाले वर्चुअल प्रेस सम्मेलन का टेड्रोस ने मेजबानी की. टेड्रोस ने मंगलवार को जारी कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए डब्ल्यूएचओ की रणनीतिक तैयारियों और योजनाओं को ट्वीट किया.
उन्होंने कहा, 'डब्ल्यूएचओ की नया दिशानिर्देश वैश्विक कोविड-19 महामारी के खिलाफ राष्ट्रीय और उप-व्यावसायिक स्तरों पर सार्वजनिक स्वास्थ्य क्रिया में सहायता करेगा, जोकि स्थानीयता के अनुरूप सामरिक कार्रवाई के लिए व्यावहारिक दिशानिर्देश करता है.'
'कोविड-19 के बारे में हमने पिछले महीनों में मुख्य बातें, जो हमने सीखा कि जितने मामले मिलें उनका तेजी से परीक्षण किया जाए और पृथक वास करके उनकी देखभाल की जाए. इससे वायरस फैलने में रोक होगी.'
हालांकि ट्रंप के निर्णय का संयुक्त राष्ट्र, रूस, चीन, यूरोपीय संघ, अफ्रीकी संघ और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने आलोचना की है. आपको बता दें कि अभी तक दुनियाभर में कोरोना वायरस से 1,25,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और कम से कम बीस लाख लोग संक्रमित हैं.