ETV Bharat / bharat

बालाकोट पर गृहमंत्री : क्या बम गिराने के बाद वायुसेना को हताहतों की गिनती करनी चाहिए थी ? - एयर स्ट्राइक

‘आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के 40 जवानों को मार डाला. जिस तरह से भारतीय वायुसेना के जवान पाकिस्तान में घुसे और वहां आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया, उसे कोई कमजोर देश नहीं, बल्कि एक शक्तिशाली देश ही कर सकता था.’

गृह मंत्री राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 11:53 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान की सरजमीं पर हुए भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों को लेकर भारत सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया है.

बुधवार को अपने बयान में राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के हवाई हमले ने पड़ोसी देश को इस कदर परेशान कर दिया कि उसके लड़ाकू विमानों ने भारत में घुसने की कोशिश की, लेकिन उन्हें वापस खदेड़ दिया गया.

गृह मंत्री ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह कहा. वहां उन्होंने छह स्कूलों की आधारशिला रखी.

उन्होंने कहा, ‘आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के 40 जवानों को मार डाला. जिस तरह से भारतीय वायुसेना के जवान पाकिस्तान में घुसे और वहां आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया, उसे कोई कमजोर देश नहीं, बल्कि एक शक्तिशाली देश ही कर सकता था.’

सिंह ने हवाई हमले की सफलता पर सवाल उठाने वालों की आलोचना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय गौरव से जुड़े मुद्दों पर सवाल नहीं किया जाना चाहिए.

undefined

उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि बम गिराने के बाद क्या उन्हें रूकना चाहिए था और हताहतों की गिनती करनी चाहिए थी?’

मंत्री ने कहा कि हमारे विमान वहां बम गिराने गए थे, न कि फूल बरसाने. हवाई हमले ने पाकिस्तान को इस कदर चिंतित कर दिया कि उसने भारत में घुसने की कोशिश की. लेकिन हमने उनके लड़ाकू विमानों को वापस खदेड़ दिया.

नई दिल्ली : पाकिस्तान की सरजमीं पर हुए भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों को लेकर भारत सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया है.

बुधवार को अपने बयान में राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के हवाई हमले ने पड़ोसी देश को इस कदर परेशान कर दिया कि उसके लड़ाकू विमानों ने भारत में घुसने की कोशिश की, लेकिन उन्हें वापस खदेड़ दिया गया.

गृह मंत्री ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह कहा. वहां उन्होंने छह स्कूलों की आधारशिला रखी.

उन्होंने कहा, ‘आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के 40 जवानों को मार डाला. जिस तरह से भारतीय वायुसेना के जवान पाकिस्तान में घुसे और वहां आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया, उसे कोई कमजोर देश नहीं, बल्कि एक शक्तिशाली देश ही कर सकता था.’

सिंह ने हवाई हमले की सफलता पर सवाल उठाने वालों की आलोचना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय गौरव से जुड़े मुद्दों पर सवाल नहीं किया जाना चाहिए.

undefined

उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि बम गिराने के बाद क्या उन्हें रूकना चाहिए था और हताहतों की गिनती करनी चाहिए थी?’

मंत्री ने कहा कि हमारे विमान वहां बम गिराने गए थे, न कि फूल बरसाने. हवाई हमले ने पाकिस्तान को इस कदर चिंतित कर दिया कि उसने भारत में घुसने की कोशिश की. लेकिन हमने उनके लड़ाकू विमानों को वापस खदेड़ दिया.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL61
DL-RAJNATH-AIR STRIKE
Pak got worried after IAF air strike, tried to enter India but was chased back: Rajnath Singh
          New Delhi, Mar 6 (PTI) Union Home Minister Rajnath Singh Wednesday said the IAF air strike in Pakistan disturbed the neighbouring country to such an extent that their planes tried to enter India only to be chased away.
          He was speaking at an event organised by the South Delhi Municipal Corporation (SDMC), where he laid the foundation stone of six schools.
          "Terrorists killed 40 CRPF jawans. The way the Indian Air Force jawans entered Pakistan and destroyed terror camps there, it could not have been done by a weak nation but a powerful country," Singh said.
          He slammed those who are questioning the success of the air strike and said "issues related to national pride should not be questioned".
          "Many people are asking when Air Force jawans went there how many people they killed. I want to ask them, 'After dropping bombs, should they have stayed there and counted the casualties?' Nobody can question the fact that the fighter planes had gone there and dropped bombs," he said.
          The minister said the planes had gone to drop bombs and not flowers and the air strike worried Pakistan to such an extent that they tried to enter India.
          "The air strike got Pakistan worried. If nothing had happened, why was Pakistan disturbed...Their planes tried to enter India but we chased them back. The issues related to national pride should not be questioned. The entire country should stand united when it is the question of national pride," he said.
          Singh said India has become the fastest growing economy and it is now being acknowledged as a powerful nation across the world.
         He emphasised on imparting moral education to children and said teachers should teach values to students. PTI NIT SLB
SMN
SMN
03062036
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.