ETV Bharat / bharat

2019 में मोदी सरकार का प्रदर्शन : कोई खुश तो कहीं निराशा - modi governments 2019 performance

वर्ष 2019 राजनीतिक दृष्टकोण से भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा. चाहे कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए का हटना रहा हो या तीन तलाक पर कानून अथवा देश में संशोधित नागरिकता कानून लागू करने की बात हो, भारतीय इतिहास में इस वर्ष सबसे ज्यादा राजनीतिक निर्णय लिए गए हैं. जानिए मोदी सरकार पर जनता की क्या राय है.

what-people-think-of-modi-governments-2019-performance
आम जनता
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 7:57 PM IST

नई दिल्ली : राजनीतिक दृष्टिकोण से देखें तो 2019 भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण वर्ष रहा. वस्तुतः भारतीय इतिहास में इस वर्ष सबसे ज्यादा राजनीतिक निर्णय लिए गए.

मोदी सरकार ने इस वर्ष कुछ बड़े फैसले लिए हैं, जिनमें पुलवामा में मारे गए 40 से अधिक सीआरपीएफ जवानों की जवाबी कार्रवाई में बालाकोट हवाई हमला, अनुच्छेद 370 व 35ए हटाना, तीन तालक को समाप्त करना और संसद के दोनों सदनों से सीएए का पारित होना शामिल हैं.

2019 में मोदी सरकार आम जनता की राय

ईटीवी भारत ने आमजन से जाना चाहा कि मौजूदा सरकार के लिए क्या है उनकी राय
विक्की चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए 2019 में मोदी सरकार के प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार देश में मौजूदा समस्याओं का समाधान खोजने की कोशिश कर रही है. नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरे मामले का राजनीतिकरण कर रहा है.

पढ़ें : ईटीवी भारत की खबर का असर- आंध्र प्रदेश की अरुणा को मिली मदद

वहीं चंद्र मोहन की इस सरकार के प्रदर्शन के बारे में पूरी तरह से अलग राय है. उन्होंने सरकार पर वास्तविक मुद्दों से हटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है.

रवि ने अपनी राय रखते हुए कहा कि मोदी सरकार नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर नहीं ला पाई. इसके साथ ही महगांई को भी खत्म नहीं कर पाई, जो इस सरकार से उम्मीद थी उस अपेक्षा पर सरकार खरी नहीं उतर पाई.

बलजीत ने कहा कि विपक्ष इस समय बहुत कमजोर है, उन्होंने जामिया, एएमयू और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पुलिस की बर्बरता की निंदा की. हालांकि उन्होंने सरकार की नीतियों में स्वच्छता अभियान और घर-घर शौचालय नीति की सराहना की है.

नई दिल्ली : राजनीतिक दृष्टिकोण से देखें तो 2019 भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण वर्ष रहा. वस्तुतः भारतीय इतिहास में इस वर्ष सबसे ज्यादा राजनीतिक निर्णय लिए गए.

मोदी सरकार ने इस वर्ष कुछ बड़े फैसले लिए हैं, जिनमें पुलवामा में मारे गए 40 से अधिक सीआरपीएफ जवानों की जवाबी कार्रवाई में बालाकोट हवाई हमला, अनुच्छेद 370 व 35ए हटाना, तीन तालक को समाप्त करना और संसद के दोनों सदनों से सीएए का पारित होना शामिल हैं.

2019 में मोदी सरकार आम जनता की राय

ईटीवी भारत ने आमजन से जाना चाहा कि मौजूदा सरकार के लिए क्या है उनकी राय
विक्की चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए 2019 में मोदी सरकार के प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार देश में मौजूदा समस्याओं का समाधान खोजने की कोशिश कर रही है. नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरे मामले का राजनीतिकरण कर रहा है.

पढ़ें : ईटीवी भारत की खबर का असर- आंध्र प्रदेश की अरुणा को मिली मदद

वहीं चंद्र मोहन की इस सरकार के प्रदर्शन के बारे में पूरी तरह से अलग राय है. उन्होंने सरकार पर वास्तविक मुद्दों से हटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है.

रवि ने अपनी राय रखते हुए कहा कि मोदी सरकार नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर नहीं ला पाई. इसके साथ ही महगांई को भी खत्म नहीं कर पाई, जो इस सरकार से उम्मीद थी उस अपेक्षा पर सरकार खरी नहीं उतर पाई.

बलजीत ने कहा कि विपक्ष इस समय बहुत कमजोर है, उन्होंने जामिया, एएमयू और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पुलिस की बर्बरता की निंदा की. हालांकि उन्होंने सरकार की नीतियों में स्वच्छता अभियान और घर-घर शौचालय नीति की सराहना की है.

Intro:New Delhi: There is no doubt that 2019 has been one of the most politically charged year in the Indian history. Modi government has taken some big decisions which includes retaliatory air strikes in Balakot post killing of over 40 CRPF jawans in Pulwama terror attack, revocation of Article 370, ending of triple talaq and passage of CAB from both houses of parliament.


Body:But who can be the biggest jury of government's performance apart from the people. To know the mood on the ground about Central government's performance, ETV Bharat interacted with few of the netizens.

Vicky Chaudhry hailed Modi government's performance in 2019. He claimed that the government is trying to find solutions to the existing problems in the country. Taking a subtle jibe at the opposition over the Citizenship Amendment Act, he said that opposition is politicizing the entire issue.

Chandra Mohan has a completely different opinion about the government's performance. He accused government of diverting from real issues. He claimed that Central government is trying to suppresses voices of the youth.


Conclusion:For Ravi, Modi government has failed to address the real issues like unemployment and price rise. He said that back in the days when BJP used to be in the opposition, they used to slam Congress government on price rises and unemployment but today they are diverting from real issues. Though he hailed retaliatory air strikes against Pakistan post Pulwama terror attack.

Baljeet asked Modi government to listen to student's concern without being impartial towards them. He even condemned Police brutality in Jamia, AMU and many parts of Uttar Pradesh. He claimed that this kind of behaviour is against the very idea of India.
Last Updated : Dec 31, 2019, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.