कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ गुरुवार को बैठक की. बैठक एक घंटे से अधिक चली. शाह से मुलाकात करने के बाद धनखड़ ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान धनखड़ ने पश्चिम बंगाल की स्थिति के बारे में बात की.
उन्होंने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में कोई कानून और प्रशासन नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संविधान का सम्मान नहीं करती हैं. देश की मीडिया को बंगाल के स्थिति के बारे में जानना चाहिए.
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक शासन में लगातार गिरावट आ रही है. पश्चिम बंगाल में संविधान के अनुरूप काम नहीं हो रहा है.
उन्होंने कहा कि राजनीतिक हिंसा एक दैनिक मामला है और क्रूर लक्षित हत्याओं के लिए अकल्पनीय आयाम का लगातार राजनीतिक प्रतिशोध बहुत बार देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- धनखड़ बोले- बंगाल पुलिस राजनीतिक रूप से प्रेरित, ममता का पलटवार
2019 में धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बने. इसके बाद से ही ममता सरकार और धनखड़ के बीच लगातार टकराव हो रहा है. वहीं बंगाल की सत्तारूढ़ टीएमसी का आरोप है कि राज्यपाल धनखड़ भाजपा के लिए काम कर रहे हैं.