ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - भारत और चीन

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 1:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आंदोलन का 60वां दिन : किसान नेता बोले- ट्रैक्टर परेड पर फोकस

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली किसान परेड में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से लगभग 25,000 ट्रैक्टर हिस्सा लेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों प्रदेशों से निकलकर यूपी गेट की ओर बढ़ रही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को विभिन्न जिलों में पुलिस द्वारा रोका गया लेकिन किसान हर कीमत पर यहां पहुंचेंगे.

2. भारत और चीन के मिलिट्री कमांडरों की बैठक जारी, तनाव खत्म करने पर चर्चा

भारत और चीन के बीच नौंवें दौर की बातचीत जारी है. अब तक आठ बार दोनों देशों के बीच बैठक हो चुकी है. लेकिन चीन की हठधर्मिता की वजह से हल नहीं निकल सका है. पिछले साल गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई झड़प में दोनों पक्षों को नुकसान पहुंचा था.

3. सांड के लिए लाल कपड़े जैसा है ममता के सामने जय श्रीराम कहना : अनिल विज

कोलकाता में शनिवार को एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी के सामने जैसे ही जयश्री राम के नारे लगे, वह बिफर गईं. उन्होंने कहा कि यह उनका अपमान है. उसके बाद उन्होंने भाषण नहीं दिया. इस मामले पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने ममता बनर्जी पर तंज कसा है.

4. 24 घंटों में कोरोना के 14,849 मामले, अब तक 15.82 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,849 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,06,54,533 हुई. 155 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,53,339 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,84,408 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,03,16,786 है.

5. ईंधन की कीमतों में उछाल जारी, राहुल बोले- टैक्स जमा करने में व्यस्त है मोदी सरकार

राहुल गांधी ने ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी जी जीडीपी- गैस, डीजल और पेट्रोल में बेतहाशा वृद्धि लाए हैं.

6. मौसम ने बदली करवट, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पिति, कुल्लू चंबा और शिमला शहर और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. दोपहर बाद ही रोहतांग सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. वहीं, राजधानी शिमला में दिन भर मौसम साफ रहा और देर शाम हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है.

7. उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश की संभावना, दिल्ली में अभी और बढ़ेगी ठंड

राजधानी दिल्ली में लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली. मौसम विभाग ने बताया कि अभी दिल्ली में ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार तक तापमान फिर से चार डिग्री सेल्सियस तक नीचे जाने की संभावना है.

8. एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स शिफ्ट किए गए लालू प्रसाद यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बीते गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई थी. रांची के रिम्स में भर्ती लालू के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था. जिसके बाद रिम्स की मेडिकल बोर्ड की बैठक में उन्हें दिल्ली एम्स शिफ्ट किए जाने का फैसला लिया गया था.

9. विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कसी कमर, पूर्वोत्तर के दो दिवसीय दौरे पर शाह

अमित शाह का इस महीने में यह असम का दूसरा दौरा है. इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी असम आए थे. इस दौरान, उन्होंने भूमिहीन मूल निवासियों के लिए पट्टा वितरण अभियान की शुरुआत की.

10. कैलाश विजयवर्गीय बोले- श्रीराम जप पर गुस्सा करना ममता का राजनीतिक एजेंडा

कैलाश वीजयवर्गीय ने कहा कि जय श्रीराम जप पर गुस्सा करना ममता बनर्जी का राजनीतिक एजेंडा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ममता ने 30 प्रतिशत वोट देने के लिए नेताजी सुभास चंद्र बोस का अपमान किया.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आंदोलन का 60वां दिन : किसान नेता बोले- ट्रैक्टर परेड पर फोकस

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली किसान परेड में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से लगभग 25,000 ट्रैक्टर हिस्सा लेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों प्रदेशों से निकलकर यूपी गेट की ओर बढ़ रही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को विभिन्न जिलों में पुलिस द्वारा रोका गया लेकिन किसान हर कीमत पर यहां पहुंचेंगे.

2. भारत और चीन के मिलिट्री कमांडरों की बैठक जारी, तनाव खत्म करने पर चर्चा

भारत और चीन के बीच नौंवें दौर की बातचीत जारी है. अब तक आठ बार दोनों देशों के बीच बैठक हो चुकी है. लेकिन चीन की हठधर्मिता की वजह से हल नहीं निकल सका है. पिछले साल गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई झड़प में दोनों पक्षों को नुकसान पहुंचा था.

3. सांड के लिए लाल कपड़े जैसा है ममता के सामने जय श्रीराम कहना : अनिल विज

कोलकाता में शनिवार को एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी के सामने जैसे ही जयश्री राम के नारे लगे, वह बिफर गईं. उन्होंने कहा कि यह उनका अपमान है. उसके बाद उन्होंने भाषण नहीं दिया. इस मामले पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने ममता बनर्जी पर तंज कसा है.

4. 24 घंटों में कोरोना के 14,849 मामले, अब तक 15.82 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,849 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,06,54,533 हुई. 155 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,53,339 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,84,408 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,03,16,786 है.

5. ईंधन की कीमतों में उछाल जारी, राहुल बोले- टैक्स जमा करने में व्यस्त है मोदी सरकार

राहुल गांधी ने ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी जी जीडीपी- गैस, डीजल और पेट्रोल में बेतहाशा वृद्धि लाए हैं.

6. मौसम ने बदली करवट, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पिति, कुल्लू चंबा और शिमला शहर और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. दोपहर बाद ही रोहतांग सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. वहीं, राजधानी शिमला में दिन भर मौसम साफ रहा और देर शाम हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है.

7. उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश की संभावना, दिल्ली में अभी और बढ़ेगी ठंड

राजधानी दिल्ली में लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली. मौसम विभाग ने बताया कि अभी दिल्ली में ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार तक तापमान फिर से चार डिग्री सेल्सियस तक नीचे जाने की संभावना है.

8. एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स शिफ्ट किए गए लालू प्रसाद यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बीते गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई थी. रांची के रिम्स में भर्ती लालू के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था. जिसके बाद रिम्स की मेडिकल बोर्ड की बैठक में उन्हें दिल्ली एम्स शिफ्ट किए जाने का फैसला लिया गया था.

9. विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कसी कमर, पूर्वोत्तर के दो दिवसीय दौरे पर शाह

अमित शाह का इस महीने में यह असम का दूसरा दौरा है. इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी असम आए थे. इस दौरान, उन्होंने भूमिहीन मूल निवासियों के लिए पट्टा वितरण अभियान की शुरुआत की.

10. कैलाश विजयवर्गीय बोले- श्रीराम जप पर गुस्सा करना ममता का राजनीतिक एजेंडा

कैलाश वीजयवर्गीय ने कहा कि जय श्रीराम जप पर गुस्सा करना ममता बनर्जी का राजनीतिक एजेंडा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ममता ने 30 प्रतिशत वोट देने के लिए नेताजी सुभास चंद्र बोस का अपमान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.