ETV Bharat / bharat

गोवा के उपमुख्यमंत्री बोले- रक्षा के लिए युवाओं के हाथों में हथियार थमा देंगे - गोवा फॉरवर्ड पार्टी

उपमुख्यमंत्री गोवा विश्वविद्यालय द्वारा डोमिसाइल क्लॉज के कमजोर किये जाने को लेकर पूछे गये एक सवाल का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया. पढ़ें पूरा बयान...

गोवा के उपमुख्यमंत्री विजय सरदेसाई. सौ. IANS
author img

By

Published : May 8, 2019, 10:03 AM IST

पणजी: गोवा के उपमुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने गोवावासियों की रक्षा के मुद्दे पर विवादित बयान दिया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता नहीं दी गई तो उनकी पार्टी युवाओं को हथियार थमाएगी.

सरदेसाई ने कहा, 'कभी-कभी चीजों को हासिल करने के लिए आक्रामकता की आवश्यकता होती है. अगर राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दिये जाने के प्रावधान को कमजोर किया जाता है, तो उनकी गोवा फॉरवर्ड पार्टी युवाओं को हथियार थमाएगी.

सरदेसाई ने पणजी में अपनी पार्टी के नये दफ्तर के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से यह बात कही.

सरदेसाई ने कहा, 'हम गोवावासियों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी स्तर पर जाने को तैयार हैं. अगर हमारी सरकार ने कोई गलती की है, तो हम उन्हें (युवाओं को) गोवावासियों की रक्षा करने के लिए हथियार देंगे.'

पणजी: गोवा के उपमुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने गोवावासियों की रक्षा के मुद्दे पर विवादित बयान दिया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता नहीं दी गई तो उनकी पार्टी युवाओं को हथियार थमाएगी.

सरदेसाई ने कहा, 'कभी-कभी चीजों को हासिल करने के लिए आक्रामकता की आवश्यकता होती है. अगर राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दिये जाने के प्रावधान को कमजोर किया जाता है, तो उनकी गोवा फॉरवर्ड पार्टी युवाओं को हथियार थमाएगी.

सरदेसाई ने पणजी में अपनी पार्टी के नये दफ्तर के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से यह बात कही.

सरदेसाई ने कहा, 'हम गोवावासियों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी स्तर पर जाने को तैयार हैं. अगर हमारी सरकार ने कोई गलती की है, तो हम उन्हें (युवाओं को) गोवावासियों की रक्षा करने के लिए हथियार देंगे.'

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.PANAJI BES26
GA-SARDESAI-YOUTH
Will 'weaponise' youth if needed to protect Goanness: Sardesai
         Panaji, May 7 (PTI) Goa Deputy Chief Minister Vijai
Sardesai Tuesday said "sometimes aggression is required to get
things done" and warned his Goa Forward Party will "weaponise"
the youth if clauses like domicile in government jobs are
diluted.
         Sardesai was talking to reporters after inaugurating
his party's new office in Panaji.
         The deputy chief minister was responding to a question
on dilution of domicile clause by Goa University.
         Sardesai said, "We are willing to go anywhere to
protect the interests of Goans. And if our government has made
a mistake, then we will weaponise them (youth) to ensure that
Goanness is protected."
         Sardesai said any attempt to dilute "Goanness" and
sideline Goans in jobs or any other field in the state will be
resisted.
         "Our youth front is aggressive enough, armed with our
ideology, to question such moves which are disadvantageous to
Goans," he said, adding that the youth will be a weapon to
resist any move that robs Goans of rightful positions.
         "Aggression sometimes is required for certain things
to happen," Sardesai claimed.
         He said the chief minister (Pramod Sawant) should
rethink on the decision to do away with the domicile clause.
         "He has to reverse it not only in the university but
in all government departments. Domicile has to be compulsory.
Goa has to be for Goans. And if this does not happen, we will
go to any length to protect this," he said. PTI RPS
BNM
BNM
05072202
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.