कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार पर कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सामग्री की खरीद में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर बड़ा आरोप लगया है.
उन्होंने ट्वीट किया, 'महामारी की रोकथाम के लिए होने वाली खरीद में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है और इस मामले की जांच की विश्वसनीयता की कमी है. निर्णल लेने वाले लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है.'
राज्यपाल धनखड़ बोले- शवों को घसीटते देखा तो आंखों में आंसू गए
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि श्वेत पत्र से ममता सरकार के उन वित्तीय घोटाले का पर्दाफाश हुआ है. जिसे ममता सरकार छिपाने की हरसंभव कोशिश कर रही थी. उन्होंने लिखा कि पारदर्शिता की कमी से भ्रष्टाचार पनपता है.